साई कॉलेज के कलाकारों ने टैलेंट प्रदर्शन कार्यक्रम में दी शानदार प्रस्तुति
ये हंसीं वादियां, ओ री चिरैया पर थिरके युवा, विजेताओं को प्राचार्य ने किया पुरस्कृत
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रायपुर टीव्हीएस कम्पनी की इवेंट मैनेजमेंट टीम और युवा गतिविधि के तत्वावधान में बुधवार को रंगारंग टैलेंट प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ जिसमें शास्त्रीय संगीत, सेमी क्लासिकल, भांगड़ा, नागपुरी, छत्तीसगढ़ी, बस्तरिहा पर युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक राधा-एक मीरा दोनों ने दोनों ने श्याम को चाहा... की प्रस्तुति से सभी को अश्मि वर्मा विभोर कर दिया। ये हंसीं वादियां... और ओ री चिरैया... से नीरवता और ध्वनि संयोजन की लाजवाब लयबद्धता मिली। मां तेरी चुनरिया लहराये और नमामि नमामि से भक्ति के साथ आवाज का तालमेल दिखा। आरम्भ है प्रचंड... से तेज ध्वनि और वाद्ययंत्रों की युगलबंदी हुई। ढम-ढम ढोल बाजे..., बड़ी मुश्किल रे बाबा से तेज ध्वनि और कलाकारों की आवाज के साथ दर्शकों ने ताल से ताल मिलाया। भांगड़ा के साथ नृत्य का दौर प्रारम्भ हो गया जिसमें नागपुरी, छत्तीसगढ़ी, बस्तरिहा गीतों पर दर्शक जमकर थिरकते नजर आये। समूह नृत्य के बाद जेंडर इश्यू क्लब द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसमें महिला अधिकारों के साथ कन्या भू्रण बचाने का संदेश दिया गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने गायिका अश्मि वर्मा को प्रथम, नृत्य के लिए रिया नामदेव को द्वितीय तथा प्रश्नो का सही जवाब देने के लिए शानू रानी तिर्की को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन इवेंट टीम की हर्षा गोयल और महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आरएन शर्मा, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Oct 23 2024, 18:36