बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने किया नामांकन
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा है। मंगलवार की दोपहर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। बेलागंज में विकास हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बेलागंज और इमामगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए यह पहला नामांकन है। इन दोनों स्थानों के लिए दो दर्जन से अधिक एनआर काटे गए हैं। लेकिन नामांकन सिर्फ एक हो पाया है।
एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार के 24 अक्टूबर को नामांकन करने की संभावना है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। गया जिले के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को चुनाव कराने वाले कर्मियों की पहली ट्रेनिंग दी गई। इमामगंज में 344 और बेलागंज में 304 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। बूथों पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 22 2024, 20:07