बिना अनुमति के सभा और रैली निकालना पड़ा भारी: राजद और जन सुराज के सयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर थाने में केस दर्ज
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेलागंज विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर बेलागंज थाना में केस दर्ज किया गया।
बिना अनुमति के एक सभा और दूसरे ने रैली निकाली थी। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिना अनुमति के सभा और रैली निकालने के मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में बेलागंज के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सहजानंद कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिना अनुमति के सभा करना और रैली निकालने पर राजद और जन सुराज पार्टी के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है
और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज के प्रत्याशी प्रोफेसर खिलाफत हुसैन पर केस दर्ज नहीं की गई है बल्कि संयोजक और रैली और सभा में शामिल होने वाले 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज की गई है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 22 2024, 19:40