/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz पिंक कलर डे kk
पिंक कलर डे
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया पिंक कलर डे गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में कक्षा पीजी और नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिंक कलर डे मनाया गया। इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए बच्चों की कक्षाओं को पिंक कलर के गुब्बारे, रिबन, तथा पिंक कलर की वस्तुओं जैसे आइसक्रीम, तितली, फ्रॉक, गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे व शिक्षिकाएँ पिंक कलर की पोशाक में स्कूल पहुँचे। इस दौरान बच्चों को पिंक कलर से परिचित कराया गया, शिक्षिकाओं ने बच्चों को बहुत सारी पिक रंग की वस्तुएं दिखाई तथा पिंक रंग से संबंधित कविता तथा गीत का पाठ करवाया। इसके अलावा बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पेपर क्राफ्ट गतिविधि में बच्चों ने अपनी कक्षा में पिंक कलर की आइसक्रीम बनाई। फैंसी ड्रेस गतिविधि में शरण्य पांडेया, श्रव्या जैन, आश्वी अभिषेक (तितली), श्रव्या सेठ (केक), रिशन्या शाह (आइसक्रीम), माहिका सिंह, कृष्णा सिंह (कमल का फूल) और मो0 उमर आजम (टेडी बियर) बनकर आए। इसके पश्चात बच्चों ने “दिस इस पिंक कलर डे” गाने की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चे अपने टिफिन में भी पिंक कलर से संबंधित फल और खाद सामग्री लेकर आए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने कहा पिंक कलर डे मनाने का उद्देश्य बच्चों को रंग के महत्व से जागरूक करना है। पिंक कलर की शोभा हर रंग से न्यारी होती है, पिंक कलर आंखों को शीतलता प्रदान करता है, वातावरण में ऊर्जा का संचार करता है, यह रंग मन में भी कोमल भावनाओं का संचार करता है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे रंगों का ज्ञान तो सीखते ही हैं साथ ही उनका मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका अंजलि सलूजा, ब्यूटी कुमारी, श्वेता अग्रवाल, विकास कुमार गुप्ता, अनिल यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
पिंक कलर डे
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया पिंक कलर डे गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में कक्षा पीजी और नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिंक कलर डे मनाया गया। इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए बच्चों की कक्षाओं को पिंक कलर के गुब्बारे, रिबन, तथा पिंक कलर की वस्तुओं जैसे आइसक्रीम, तितली, फ्रॉक, गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे व शिक्षिकाएँ पिंक कलर की पोशाक में स्कूल पहुँचे। इस दौरान बच्चों को पिंक कलर से परिचित कराया गया, शिक्षिकाओं ने बच्चों को बहुत सारी पिक रंग की वस्तुएं दिखाई तथा पिंक रंग से संबंधित कविता तथा गीत का पाठ करवाया। इसके अलावा बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पेपर क्राफ्ट गतिविधि में बच्चों ने अपनी कक्षा में पिंक कलर की आइसक्रीम बनाई। फैंसी ड्रेस गतिविधि में शरण्य पांडेया, श्रव्या जैन, आश्वी अभिषेक (तितली), श्रव्या सेठ (केक), रिशन्या शाह (आइसक्रीम), माहिका सिंह, कृष्णा सिंह (कमल का फूल) और मो0 उमर आजम (टेडी बियर) बनकर आए। इसके पश्चात बच्चों ने “दिस इस पिंक कलर डे” गाने की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चे अपने टिफिन में भी पिंक कलर से संबंधित फल और खाद सामग्री लेकर आए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने कहा पिंक कलर डे मनाने का उद्देश्य बच्चों को रंग के महत्व से जागरूक करना है। पिंक कलर की शोभा हर रंग से न्यारी होती है, पिंक कलर आंखों को शीतलता प्रदान करता है, वातावरण में ऊर्जा का संचार करता है, यह रंग मन में भी कोमल भावनाओं का संचार करता है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे रंगों का ज्ञान तो सीखते ही हैं साथ ही उनका मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका अंजलि सलूजा, ब्यूटी कुमारी, श्वेता अग्रवाल, विकास कुमार गुप्ता, अनिल यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट
मधुपुर में 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु कोडरमा जिला की फुटबॉल टीम का मंगलवार को झुमरी तिलैया स्थित सी. एच. हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह 7:00 बजे तीन दिवसीय ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया । इस ओपन ट्रायल में भाग लेने हेतु जिले के डोमचांच, सतगांवा, चंदवारा, कोडरमा, झुमरी तिलैया सहित लगभग सभी प्रखंडों से आए फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । खिलाड़ियों के चयन पद्धति की देखरेख नागेश्वर राणा और सोनू कुमार के द्वारा की जा रही हैं । जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान और सचिव नवनीत ओझा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की ट्रायल के पहले दिन लगभग 70 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दूरभाष से सूचना देते हुए बताया कि वे किसी न किसी काम से जिले से बाहर गए हुए थे इसलिए पहले दिन के ट्रायल मैं हिस्सा नहीं ले सके । नवनीत ने कहा कि वैसे खिलाड़ी जो पहले दिन के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके वह बुधवार को ट्रायल के दूसरे दिन हिस्सा ले सकते हैं इसके बाद किसी भी खिलाड़ी को कोई समय नहीं दिया जाएगा   मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, शेखर सोनी, शैलेश कुमार सोलू , राजू यादव आदि लोग मौजूद थे ।
शहीद पुलिसकर्मियों की याद में कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया
शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आज कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियो के बलिदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर झारखंड के शहीद हवलदार चौहान हेम्ब्रम, आरक्षी सिकन्दर सिंह, आरक्षी सुकन राम और आरक्षी रामदेव महतो को भी याद किया गया। मौके पर 2 मिनट का मौन रख शहीद पुलिसकर्मियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। वहीं शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में जिला पुलिस के जवानों की ओर से परेड का आयोजन भी किया गया। मौके पर मौजूद एसपी अनुदीप सिंह ने परेड की सलामी ली और शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए, उन्हें नमन किया। एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को देश की रक्षा में जान गवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। मौके पर शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। एसपी अनुदीप सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस लाइन के अमर शहीद स्थल पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही शहीद के परिजनों ने इसे गौरवान्वित करने वाला अवसर बताया।
35वाँ क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्या भारती द्वारा भागलपुर मे आयोजित 35वाँ क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 07 गोल्ड एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे झारखंड प्रांत, विद्यालय व झुमरी तिलैया का नाम रोशन किया। भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर वंदना सभा में सम्मानित किया गया। भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह,सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, हजारीबाग विभाग के विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, विद्यालय प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू और विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के कोच धीरज कुमार पांडे तथा अर्चना सिंहा के नेतृत्व में बिंदु कुमारी, मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी, परिधि कुमारी, रोहित कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के 05 भैया-बहनों ने 35वाँ क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता,2024 में भाग लिया और सभी ने अलग - अलग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया l सभी विजेता भैया-बहन 23 से 27 अक्टूबर,2024 तक सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय उतौली, सतना (मध्य प्रदेश) मैं आयोजित 35वाँ राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 2024 में सम्मिलित होंगे। मौके पर विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार सिंह , आचार्य रामानुज पांडेय ,प्रदीप कुमार ,नीरज कुमार , विजय मिश्रा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, चंद्रशेखर कुमार, मुन्ना सिंह, विजय तिवारी, उमाशंकर कुमार सहित सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे।
ग्रिजली विद्यालय के छात्र कौशल मंडल का 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्र कौशल मंडल ने 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया। छात्र कौशल मंडल अपने जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए, अपने कड़े प्रतिद्वन्दी को 6-3 अंकों से हरा कर कास्य पदक अपने नाम किया। 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइक्वांडो नेशनल फेडरेशन के द्वारा व् उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश, आगरा के हॉली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरे देश के सभी राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में छात्र नें अपने कोच दिलीप कुमार के दिशा निर्देश में भाग लिया। ग्रिज़ली विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेता को सम्मानित किया गया। छात्र की इस सफलता पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास ने सफल छात्र एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
महिला फुटबॉल में अंतर महाविद्यालय में भुरकुंडा की टीम विजेता एवं जेजे कॉलेज बनी उपविजेता
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट राउंड रोबिन लीग मैच का आयोजन संपन्न हुआ। तीन दिवसीय मैच विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत 6 टीमों ने हिस्सा लिया इसमें पहला मैच जेजे कॉलेज और भुरकुंडा के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम बराबरी पर रही। इसके बाद दूसरा मैच केबि महिला कॉलेज और सत कोलंबस के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीम बराबरी पर रही तीसरा मैच संत कोलंबस और भुरकुंडा के बीच हुआ। जिसमें भुरकुंडा 6-0 से जीता चौथा मैच केबी महिला कॉलेज और जेजे कॉलेज के बीच हुआ जिसमें जेजे कॉलेज 2-0 से विजई हुआ पांचवा मैच सत कोलंबस और जेजे कॉलेज के बीच हुआ जिसमें 4-0 से जेजे कॉलेज जीता। वहीं छठा मैच केबी महिला कॉलेज और भुरकुंडा के बीच हुआ जिसमें भुरकुंडा 2-0 से विजय श्री रही गोल औसत के अनुसार भुरकुंडा की टीम विजेता रहे और जेजे कॉलेज की टीम उपविजेता रहे। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होगा और मणिपुर में देशभर के विश्वविद्यालय के साथ महिला छात्राएं विश्वविद्यालय विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे बताते चलें कि इन दोनों दोनों में खेलों का बेहतर प्रदर्शन कर रही है जेजे कॉलेज के प्राचार्य ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया और कहा कि छात्राएं भी हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीहै। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद कला संस्कृति में इनका योगदान अद्वितीय है मंच का संचालन प्रोफेसर राजेश सिंह वह प्रोफेसर रामस्वरूप यादव ने संयुक्त रूप से किया विशेष कमेटी में कमलेश सिंह, केसीपी यादव ने निभाई, रेफरी की भूमिका नागेश्वर राणा सोनू कुमार छोटेलाल एवं बाल गोविंद ने निभाई।
हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली.. करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना, जिले में महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच और अन्य इलाकों में रविवार को करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर विवाहित महिलाओं ने अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा और देर शाम चांद देखकर व्रत संपन्न किया। करवाचौथ का त्योहार राजस्थानी और पंजाबी समाज की महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, जहां परंपरागत रीति-रिवाजों और सजने-संवरने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। दिनभर उपवास, शाम को चांद का इंतजार जिले के विभिन्न इलाकों में करवाचौथ के दिन महिलाएं सुबह से ही सोलह श्रृंगार कर व्रत के लिए तैयार हो गईं। इस पर्व की खासियत यह है कि महिलाएं दिनभर जल ग्रहण नहीं करतीं और चांद निकलने के बाद ही व्रत तोड़ती हैं। शाम को पूजा की थाली सजाकर और पारंपरिक गीत गुनगुनाते हुए महिलाओं ने चांद का इंतजार किया। "दीपक मेरा सुहाग का जलता रहे" और "आयी रात सुहागों वाली" जैसे गीतों के साथ माहौल बेहद भावुक और श्रद्धामय हो गया। गुरुद्वारा रोड पर एकत्रित हुईं महिलाएं, की पूजा-अर्चना झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित दर्शन सिंह मखिजा और सरबजीत छाबड़ा के आवास पर कई महिलाएं एकत्रित हुईं और सामूहिक रूप से करवाचौथ की पूजा की। इस दौरान सुनीता छाबड़ा, प्रीती छाबड़ा, शालू कौर, सिम्मी छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, रश्मि छाबड़ा, ज्योति मुटनेजा, सुनीता सलूजा, रीता सलूजा, हिना सलूजा, और अन्य महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न की। पूजा के बाद सभी महिलाएं चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती नजर आईं। चांद निकलने के बाद महिलाओं ने चलनी से चांद का दीदार किया और फिर अपने पति की आरती उतारी। दीवान गार्डेन में भी सामूहिक पूजा झुमरीतिलैया के दीवान गार्डेन में भी महिलाओं का एक समूह संध्या में एकत्रित हुआ और सामूहिक रूप से करवाचौथ की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद महिलाओं ने फल, मिठाई और अन्य सामग्री ब्राह्मणों को दान की। चांद के निकलने के बाद सभी महिलाएं अपने-अपने पति के साथ व्रत तोड़ने की प्रक्रिया में जुट गईं। चलनी से पहले चांद और फिर पति का दीदार किया गया। उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया गया। कथा-वाचक ने बताया करवाचौथ का महत्व पूजा के दौरान कथावाचक ने महिलाओं को करवाचौथ के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, जहां वे अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए उपवास करती हैं। करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में खास उत्साह होता है और वे कई दिनों पहले से इसकी तैयारी में जुट जाती हैं। करवाचौथ का यह पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह पति-पत्नी के रिश्ते की मधुर मिलन और परंपराओं का संजोग करवाचौथ के दिन जिलेभर में महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार कर पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की। सजी-धजी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हुईं नजर आईं। करवाचौथ का यह पर्व भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सुंदर उदाहरण है, जहां रिश्तों का बंधन और मजबूत होता है।गणेश सूद-संजय सूद के आवास पर रश्मि सूद, दिशा छाबड़ा, अंजलि सूद, रिम्पा सिंह, कंचन रानी, पूजा अरोरा, रूना चावला, मिली सलूजा, प्राची सलूजा, पूनम आजमानी, सीमा छाबड़ा, कुसुम छाबड़ा, रीत केशरी, उषा रानी मौजूद थी पर्व के माध्यम से मजबूत होते हैं रिश्ते करवाचौथ का पर्व न केवल धार्मिक परंपरा से जुड़ा है, बल्कि यह पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास को और अधिक गहरा करता है। महिलाएं अपने जीवन साथी के साथ मिलकर यह त्योहार मनाती हैं, और एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रेम को मजबूत करती हैं। इस त्योहार में परंपरा, प्रेम और समर्पण का अनूठा संगम देखा गया, जो भारतीय समाज की सुदृढ़ नींव का हिस्सा है। जिले के कई स्थानों पर करवाचौथ की धूम देखने को मिली। महिलाएं चांद के दीदार के बाद अपने पति की पूजा कर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती नजर आईं। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पर्व की रौनक में चार चांद लगाए।
कोडरमा विधानसभा में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीरा यादव जी को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश चरम पर देखा गया
कोडरमा विधानसभा में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीरा यादव जी को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश चरम पर देखा गया और हजारों लोगों ने आज उनको फूलों का गुलदस्ता और माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत शिव वाटिका में किया ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की खुशी में आज झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम रखा गया था l आयोजित आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर नीरा यादव जी ने कहा कि यह ठग बंधन और गठबंधन की सरकार को इस बार कोडरमा की जनता के साथ-साथ पूरे झारखंड से इनका सफायl हो जाएगा l आयोजित संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने कोडरमा की प्रत्याशी नीरा यादव को आशीर्वाद के साथ दोनों हाथ उठाकर सहयोग और इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने का भरोसा जताया l
जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल विजेता और ग्रिजली विद्यालय बना उप विजेता, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल नें तृतीय स्थान प
ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में आयोजित तृतीय कोडरमा जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल 277 अंक लाकर बना विजेता ओर ग्रिजली विद्यालय 256 अंक लाकर उप विजेता रहा, वही तृतीय स्थान पर ग्रिजली पब्लिक स्कूल और चौथे स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहा। अथक परिश्रम और पहले से बेहतर करने की प्रबल इच्छाशक्ति के दम पर जिला के प्रतिभाशाली गतकाबाजों ने अपने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण रजत और कांस्य पदक पर कब्जा कर जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों व 01 महाविद्यालय के लगभग 210 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल और ग्रिजली विद्यालय ने सर्वाधिक अंक हासिल किए और प्रतियोगिता पर अपना दबदबा बना लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रजलित कर झारखंड गतका संघ के महासविच प्रिंस मिश्रा, विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता प्राचार्य अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया l प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक मनीष कपिशमे, अविनाश सेठ, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, रानी पांडेय अध्यक्ष झारखंड लगोरी संघ को प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह देकर और अंग वस्त्र ओढ़ा कर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और महासचिव प्रिंस मिश्रा ने स्वागत कियाl विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया l प्रतियोगिता में रेफरी का भूमिका अविनाश कुमार कौशल कुमार खुशी सिंह अमित कुमार मिथिलेश कुमार राहुल सम्राट अंशु राज सलोनी कुमारी साक्षी कुमारी ने निभाया l विद्यालय की प्राचार्या अंजना सिंह ने इस उत्कृष्ट कामयाबी पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ मनीष कपिशमे सीईओ प्रकाश गुप्ता ने इस अभूतपूर्व सफलता पर कोडरमा गतका संघ को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 27 अक्टूबर को श्री दास इंटरनेशनल स्कूल बरही में आयोजित राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है l