पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को किया गया याद, मगध रेंज आईजी और एसएसपी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजली
गया. बिहार के गया में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस संस्मरण दिवस कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के जवानों की याद में मनाया जाता है. गया के पुलिस केंद्र में मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती इस मौके पर उपस्थित हुए और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
गया पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया
गया स्थित पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के एसएसपी आशीष भारती एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. मगध रेंज आईजी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद जवानों के परिजनों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन भी उपस्थित थे. वीर शहीद जवानों के परिजनों को मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और एसएसपी आशीष भारती के द्वारा शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. संस्मरण दिवस के मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, इस दौरान शहीद जवानों को सलामी दी गई.
कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को संस्मरण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आज संस्मरण दिवस है. कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को आज हम लोग याद करते हैं. संस्मरण दिवस के अवसर पर वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संस्करण दिवस के अवसर पर दी गई. इस मौके पर गया जिले के वीर शहीद जवानों के परिवार भी मौजूद थे. शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शहीदों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को भी याद किया गया.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 21 2024, 20:39