35 बोतल अंग्रेजी शराब व 375 बोतल देशी शराब के साथ तीन पहिया वाहन को किया जप्त, चालक गिरफ्तार
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज यानी दिन रविवार को एक तीन पहिया वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार की है।
वाहन की जप्ती एवं चालक की गिरफ्तारी वाहन की तलाशी के दौरान बडे पैमाने पर देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी को लेकर किया गया। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज गस्ती दल ने स्थानीय शहर के गोलाबाजार रोड से गुजर रही टोटो नामक तीन पहिया वाहन पर संदेह होने पर चालक समेत जिसे कब्जे में लिए थे।
तलाशी के दौरान वाहन से 35 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावे 375 बोतल देशी शराब बरामद हुए। जिसके जुर्म में वाहन को जप्त करते हुए पकड़े गए तस्कर जेल भेजा गया। पकड़े गए शराब तस्कर ने अपनी पहचान राकेश कुमार जिला औरंगाबाद के तौर पर बताया है। वहीं पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।


गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज यानी दिन रविवार को एक तीन पहिया वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार की है।


गया। बिहार के गया में प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो शनिवार की देर शाम सीता कुंड स्थित फल्गु नदी में एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती का शव को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बरामद किया है।

गया। गया शहर के बाईपास दड़ीबाग स्थित एक निजी भवन में गया जिला तुरी समाज ने रविवार को दोपहर 2 बजे मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2024 में तुरी समाज के प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को तुरी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तुरी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तुरी शामिल हुए।

गया। प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ़्री हेल्थ चेकअप कैंप बाबू नीमा हाई स्कूल शेरघाटी में लगाया गया। इस कैंप में लगभग 400 मरीज़ों का इलाज एवं जाँच (Hb, Sugar, thyroid) तथा मुफ़्त दवा वितरण किया गया।
गया। गया जिले के बुनियादगंज थाना पुलिस ने बीते दिनों बालू घाट के मुंशी सुजय यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती द्वारा दी गई है। मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गया पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाॅय बरुआ, पिता प्रीतोष बरुआ है।
गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव महात्मा ज्योतिबा फुले क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव और इमामगंज विधानसभा चुनाव दोनों सीट राष्ट्रीय जनता दल जीतेगा। विनय कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर की भाषा अल्पसंख्यक समाज के लोग और दलित समाज के लोग दोनों समझ रहे हैं प्रशांत किशोर जी जिस जाति समुदाय से आते हैं उनका वोट बीजेपी को जाता है।
गया। बिहार के गया में जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने एक रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता कर इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पीके ने गया में ही दोनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए मतदान केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की आवश्यकता है इत्यादि का आकलन करना होगा।
Oct 21 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.9k