गया में तुरी समाज ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, छात्राओं के बढ़ाया गया हौसला
गया। गया शहर के बाईपास दड़ीबाग स्थित एक निजी भवन में गया जिला तुरी समाज ने रविवार को दोपहर 2 बजे मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2024 में तुरी समाज के प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को तुरी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तुरी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तुरी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला तुरी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने की। इस दौरान तुरी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर समाज का प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि हम लोग जिस समाज से जुड़े हुए हैं वह समाज काफी पिछड़ा हुआ है।
हर तरह के सरकार की योजनाओं से हम लोग वंचित है। शिक्षा के क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र हो या कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें तुरी समाज वंचित नहीं है। इसी के उत्थान के लिए हम लोग एकजुट के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि तुरी समाज एक होकर अपनी बातों को सरकार तक रख सकें। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे समाज के लोग पढ़ेंगे नहीं तब तक तुरी समाज आगे बढ़ेंगे नहीं। इसी उद्देश्य से हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 20 2024, 18:55