यूपी पुलिस की मदद से महिला के भाई को मिला नया जीवन, सिपाही ने किया रक्तदान"
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस के जवान ने जो काम किया उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. पुलिसकर्मी ने एक महिला की मदद करते हुए खून की कमी से जूंझ रहे उसके भाई को अपना खून देकर मदद की. अपने बीमार भाई को रात में देखने जा रही महिला ने डर की वजह से यूपी पुलिस को डायल-112 पर कॉल की. सिपाही मदद के लिए उसके पास आया. महिला ने रोते हुए बताया कि उसके भाई को खून की जरूरत है, मिल नहीं रहा. सिपाही महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां उसने महिला के भाई को रक्तदान करते हुए अपना खून दिया.
अस्पताल जाने के लिए रात में सड़क पर खड़ी अकेली महिला ने पुलिस कंट्रोल रूप पर फोन घुमा दिया और बोली हैलो पुलिस मुझे डर लग रहा है. जिसके तुरंत तीन मिनट में डायल 112 की पीआरवी टीम महिला की सहायता के लिए उसकी लोकेशन पर पहुंची. सिपाहियों ने महिला से जानकारी लेते हुए उसकी समस्या पूछी. महिला की समस्या सुनने के बाद सिपाही अर्जुन का दिल पिघल गया और पीआरवी टीम महिला को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां सिपाही अर्जुन ने रात में ही रक्तदान करते हुए अस्पताल की ब्लड बैंक से महिला के भाई धर्मवीर के लिए बल्ड एक्सचेंज करके दिलवाया.
रात में महिला को लगा डर, लगाई डायल-112 पर कॉल
पुलिस के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक अकेली महिला ने जिला अस्पताल जाने में डर लगने के कारण डायल 112 कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. जिसकी सूचना इटावा सिविल लाइन क्षेत्र के तैनात पीआरवी 5099 को दी गई. तीन मिनट में ही टीम महिला के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई. महिला से जब टीम ने उसकी समस्या पूछी तो वह महिला रोते हुए अपनी आपबीती पीआरवी 5099 टीम को बताते हुए कहा कि उसका भाई धर्मवीर एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसको खून की आवश्यकता है. महिला ने बताया कि वह जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली है और यहां किसी को नहीं जानती है.
बीमार भाई को देखने जा रही थी महिला
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 11 बजे पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी अर्जुन द्वारा अपना खून दान कर केकेएम अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में सहायता की गयी है. 1201 अर्जुन को घटना का तब संज्ञान आया जब उनकी पीआरवी 5099 को इवेंट संख्या 3069 मिली. इवेन्ट मिलते ही पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अनूप सिंह और अर्जुन सिंह ने कॉलर की सूचना पर तत्काल 3 मिनट के अंदर पहुंचे. जहां पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि वह शिकोहाबाद की रहने वाली है और इटावा अपने भाई धर्मवीर का इलाज कराने आयी है, जोकि केकेएम हॉस्पिटल इटावा मे भर्ती है
कांस्टेबल ने किया रक्तदान
महिला ने साथ ही बताया कि उनके लिए ब्लड लेने ब्लड बैंक मोतीझील हॉस्पिटल जा रही थी. लेकिन ब्लड देने वाला कोई नहीं मिल रहा था. इसलिए बहुत डर गयी थी. पीआरवी 5099 पर तैनात कर्मियों द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए महिला को सुरक्षित जिला हॉस्पिटल इटावा पहुंचाया. जहां आरक्षी अर्जुन खुद महिला के मरीज के लिए ब्लड दिया गया और पीड़ित महिला के मरीज को इलाज में सहायता की. पीड़ित महिला ने इस मदद के लिए इटावा पुलिस और एसएसपी को धन्यवाद देते हुए सराहना की.
Oct 20 2024, 12:12