एचडी कुमारस्वामी का दावा: 2028 से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनूंगा
केंद्रीय इस्पात मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जल्द गिरने वाली है. इतना ही उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि 2028 से पहले वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे.
![]()
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यह कहते हुए दावा किया कि वह कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं. लेकिन यह निश्चित है कि कांग्रेस सरकार 2028 तक नहीं चलेगी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष के कारण प्रदेश सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है.
मुख्यमंत्री बनने का अवसर 2028 से पहले आएगा’
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री ने मांड्या में संवाददाताओं से बातचीत में कर्नाटक को लेकर यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित है कि यह सरकार 2028 तक नहीं चलेगी. मुझे विश्वास है, कि लोग मुझे एक और मौका देंगे और मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूंगा.’
कर्नाटक के मंड्या से सांसद ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने का अवसर 2028 से पहले आएगा. मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं.’ जेडीएस नेता ने कहा, ‘अगर लोग चाहेंगे तो मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनूंगा? यहां तक कि अब भी मैं लोगों से मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे पांच साल का कार्यकाल देने की अपील कर रहा हूं.’
2 बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके पिता ऍचडी देवगौड़ा देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. कुमारस्वामी तीन बार विधानसभा और 3 बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1996 के आम चुनावों में कनकपुरा से जीतकर सांसद बने थे.
2024 के आम चुनाव में एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से 2,84,620 वोटों के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी वेंकटरमण गौड़ा को हराया. एचडी कुमारस्वामी को कुल 851,881 वोट मिले.












Oct 20 2024, 10:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k