गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सभी दस्तावेज मिला फर्जी, हिरासत में लेकर गया पुलिस कर रही है पूछताछ
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गया पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाॅय बरुआ, पिता प्रीतोष बरुआ है।
पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक के पास से 1560 थाई करेंसी, 411 यूएस डॉलर, 5 यूरो और ₹3800 भारतीय करेंसी के अलावे एक मोबाइल फोन, एक हैंडबैग, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड और पैन कार्ड को बरामद किया है।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रात 9:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज लेकर कहीं जाने के लिए गया एयरपोर्ट पर पहुंचा है। जिसके बाद सूचना के त्वरित कार्रवाई करने के लिए मगध मेडिकल थाना पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने गया एयरपोर्ट पर पहुंचकर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी के सहयोग से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया
और विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके पास से भारतीय आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड पहचान पत्र एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ। इसके पास से बरामद दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया तो सभी दस्तावेज फर्जी पाया गया। गया एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा जांच कराया गया तो यह पाया गया कि यह व्यक्ति पहली बार बांग्लादेशी पासवर्ड पर भारत आया था और बोधगया में रह रहा था। हालांकि गया पुलिस बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और कई अहम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 19 2024, 23:04