/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716428143220187.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716428143220187.png StreetBuzz पटनासिटी में द बर्निंग कार/जान बचाके भागे लोग। Rajnish Kumar
पटनासिटी में द बर्निंग कार/जान बचाके भागे लोग।
पटनासिटी, पटनासिटी के नेशनल हाइवे पर उस बक्त अफरा तफरी मच गई जब एक कार आगलगी के हादसे का शिकार हो गयी।मामला बायपास थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है जहां एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गयी जिसमे कार में सवार चार लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हलाकि इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी जिसके बाद तत्काल जलती हुई कार में आग पर काबू पा लिया।बताया जा रहा है कि कार में शार्ट शर्किट हुआ जिसमें कार में आग लग गयी।
पटनासिटी में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा का स्थानीय लोगो ने किया बिरोध।
पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना अंतर्गत NH-30 के सटे मौजा रानीपुर, थाना संख्या-19, खाता संख्या-746, खेसरा संख्या-2803, रकबा- 1.49 एकड़ सरकारी जमीन को अपना ख़ातियानी जमीन बता कर निर्माण करा रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह जमीन सरकार का है और नाले का पैन है जिस पर सूरज शर्मा जो कि बाढ़ (भेटगांव) के रहनेबाला है कुछ लोगो का अपने साथ लेकर जबरन निर्माण करा रहे है जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध कर निर्माण कार्य को रोक लगा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना सदर के CO का आदेश है कि यह जमीन सरकार का है उसके बावजूद भी निर्माण कराया जा रहा था। स्थानीय थाना मेहंदीगंज की पुलिस भी उस जमीन पर पहुँच कर जांच किया है। वही पुलिस ने दोनों लोगो को थाने पर जमीन की कागजात के साथ बुलाया और CO के ऑर्डर पर मुहर लगाते हुए बताया कि जो भी CO का ऑर्डर है उसके मुताबिक कार्य को स्थगित कर दिया गया है। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर निर्माण होने से नाले का पैन बंद हो जाएगा जिसके पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। वही निर्माण करा रहे लोगो ने भी अपनी गलती मानते हुए निर्माण कार्य को रोक कर चले गए और बोले कि जबतक कोई ठोस कागजात नही हो जाती तबतक निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। आपको बताए कि बिहार में जमीन सर्वे भी हो रहा है फिर भी भू माफिया किसी न किसी तरह गैरमजरूआ जमीन को अपने कब्जे में लेना चाहते है , अब ऐसे में अगर गैरमजरूआ जमीन पर कोई अगर अपनी दावेदारी करता है तो यह सरकार औऱ बिभाग के लिए एक चुनौती है कि ऐसे लोगो की प्रशाशन का यह दायित्व हो जाता है की इस तरह के लोगो की पहचान कर उसके ऊपर कानूनी कारबाई करे।
पकड़े गए राजीव रतन गुप्ता के हत्यारे/भूमि विबाद में की गई थी हत्या।दो लाख की दी थी सुपाड़ी।
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके बीते 8 अक्टूबर को राजीव रतन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे हत्याकांड का मास्टरमाइंड एवं सुपारी देने वाले संजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही घटना के बारे में जानकारी देते हुए SDPO-1 अतुलेश झा ने बताया कि भूमि विवाद में राजीव रतन गुप्ता की हत्या की गई थी। जिसमे 4 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान एक पिस्टल 3 मोबाइल और 3450 रुपये नगद बरामद किया गया है। वही उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के लिए संजीत यादव द्वारा 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर राजद के प्रदर्शन।
पटना सिटी. राजद की ओर से प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ गायघाट से विरोध मार्च निकाला गया. जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जहां पर प्रदर्शन के उपरांत मांगों का ज्ञापन एसडीओ सत्यम सहाय को सौंपा गया. आंदोलन में विरोध मार्च में राजद महानगर अध्यक्ष महताब आलम,पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता,सलमान अख्तर, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद ,उमेश पंडित , दिनेश पासवान शैलेश यादव रतन यादव, मनोज यादव, मुन्ना जायसवाल,युवा के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा, शकुंतला प्रजापति,अमन कुशवाहा, शिव मेहता, अरु ण स्वर्णकार ,छोटू राज,मो इकबाल, गिरजा शंकर कसेरा,चंद्रदीप मेहता,संजय रजक राजेश रजक,चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, हिदायत अहमद ,शाहीन अनवर , अभय गोस्वामी, बबलू राम, राम बाबू पाल ,गौरी शंकर मेहता,रंजीत मेहता, मुन्ना मेहता समेत दर्जनों की संख्या मे ं लोग शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे और पुराने मीटर व्यहवार में लाये. केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है. खाद्य पदार्थो पर टैक्स हटाने और जमाखोरों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को उठाया.
पटना में तेज रफ्तार बाइकर्स ने युवक को मारा टक्कर,इलाज़ के क्रम में हुई मौत।हंगामा।
एंकर:- पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग इलाके का है जहां लहरिया बाइक चलाने वाले बाइकर्स गैंग के सदस्य ने घर के दरवाजे के पास खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइकर्स गैंग का सदस्य बाइक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भेजा। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इलाके का रहने वाले उत्तम कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है। उधर इलाज के दौरान PMCH में उत्तम की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने शव के साथ थाना परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। इस घटना के बाद परिजन यह सवाल कर रहे हैं आखिर उनके बेटे उत्तम का कसूर क्या था? वो तो अपने घर के बाहर खड़ा था किसी ने सोचा तक नहीं था कि आज यह दिन देखना पड़ेगा। पटना में लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाईकर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है
स्वर्ण दुकानदार से मांगा चंदा तो फेक दिया दुकानदार ने तेजाब/दो जख्मी/इलाज़ के लिए भेजा गया अस्पताल।
पटनासिटी, पटनासिटी में चंदा मांगने को लेकर उतपन्न हुए विबाद में शरीर पर तेजाब फेकने से दो लोग घायल हो गए है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा की है जहां एक स्वर्ण दुकान में कुछ लोग चंदा लेने गए थे जिसमे दुकानदार ने चंदा देने से इनकार कर दिया और दुकानदार के द्वारा तेजाब भी फेका गया जिसमें दो युवक जख्मी हो गए है।पुलिस ने तत्काल दोनो युवकों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।बही खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन का कहना है कि आपसी विबाद में चंदा मांगने को लेकर विबाद हुआ जिसमें दुकानदार के द्वारा ज्वलनशील पदार्थ तेजाब जैसे फेका गया जिसमें दो युवक जख्मी हो गए है जिन्हें अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है बही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
गोलियों की गूंज से दहल उठा पटनासिटी/एक युवक की गोली मारकर हत्या।
दुर्गा पूजा के बीच पटनासिटी मे गोली मारकर युवक की हत्या/पुलिस जॉच में जुटी। पटनासिटी, बड़ी खबर इस बक्त पटनासिटी से निकल कर सामने आ रही है जहां दुर्गा पूजा के उत्सव के बीचों बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर सिमली का है जहां एक युवक के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। हलाकि इस हत्या से दुर्गा पूजा में पुलिस पेट्रोलिंग की कलई खुल गयी है।जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम कृष्ना कुमार है जो कि किराए के मकान में रहा करता था।लेकिन देखना यह होगा कि आखिर इस हत्या के पीछे अपराधियो का क्या मक्सद रहा होगा यह अपराधियो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है।
पटनासिटी के बजरंगपुरी में सचिवालय के रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर हत्या/पांच गोलियां दाग दी शरीर मे।
पटनासिटी, दुर्गा पूजा को लेकर जहां राजधानी पटना में पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है वही बेखौफ अपराधियों का तांडव भी जारी है। इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजीव रतन गुप्ता के रूप में हुई है जो कि सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी थे। बताया जाता है कि अपराधियों ने दौरा दौरा कर 5 गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना का कारण अभी स्पस्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बाइट:- 1:- शशि कुमार, परिजन । 2:- पीड़ित बहन 3:- अतुलेश झा, SDPO-1
जेल से छूटने के बाद लूट की बना रहे थे योजना/पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही टांग लिया।
जेल से छूटने के बाद खूंखार अपराधी बना रहे थे लूट की योजना/घटना के पहले ही चढ़ गए पुलिस के हत्थे। पटनासिटी पटना पुलिस को समकालीन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे मालसलामी थाने की पुलिस ने लूट की बड़ी घटना को विफल करते हुए खूंखार अपराधियो को पकड़ा है। मालसलामी थाना की पुलिस ने छोटी नगला से तीन अपराधियो को तीन देशी पिस्टल,12 जिंदा कारतूस और 2 एंड्रॉयड मोबाइल के साथ इन अपराधियो को गिरफ्तार किया है।मीडिया को सम्बोधित करते हुए सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतू ड्यूटी के क्रम में मालसलामी थाना को यह सूचना प्राप्त हुई कि छोटी नगला में 20 दिन पहले जेल से छूटकर आये अपराधी चंदन और कुंदन अपने सहयोगी मुन्ना के साथ अन्य अपराधी के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। तभी मालसलामी थाना की पुलिस ने बहा रेड किया और बहा शामिल अपराधियो को हथियार औऱ कारतूस के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए तीनो में से दो अपराधी पटनासिटी और एक मुजफ्फरपुर के रहने बाले बताये जा रहे है।पकड़े गए तीनो अपराधियो के नाम मुन्ना,अनिकेत,और राजा है।
पटनासिटी के नवावगंज चौराहा में खुला स्मार्ट गैराज,मात्र 99 रुपये में मिलेगी मल्टीब्रांड बाइक का बासिंग से लेकर फुल सर्विस।
◆ पटना सिटी में खुल गया सबसे सस्ता स्मार्ट गैराज ! ◆ मात्र ₹99 में कराए किसी भी कंपनी की बाइक का सर्विस ! ◆ स्पेयर्स पार्ट्स पर पाएं 10% का डिस्काउंट ! ◆ पिक-अप और ड्रॉप-अप की भी मिलेगी सुविधा ! ◆ संपर्क करें बालाजी सर्विस सेंटर:- MOB:- 9031421705
PATNACITY, इस महंगाई की दौर में अगर बाइक खराब हो जाये और सर्विसिंग की बारी आ जाये तो सोचने पर मजबूर होना कोई लाजमी बात नही है। ऐसे में पटना सिटी में सबसे सस्ता "बालाजी सर्विस सेंटर" में आये और मात्र ₹99 रुपये में अपनी बाइक का बासिंग और सर्विसिंग कराये इतना ही नही स्पेयर्स पार्ट्स पर भी 10% का डिस्काउंट भी पाएं। उक्त बातें खुद बालाजी सर्विस सेंटर के मालिक ओमप्रकाश का कहना है। बताया जाता है कि यह सर्विस सेंटर पटना सिटी में शीर्ष मोटरसाइकिल मरम्मत में से एक है, जो बाइक और स्कूटर सहित सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों के लिए व्यापक सेवाएं प्रदान करता है। सभी ब्रांडों और मॉडलों की मरम्मत में विशेषज्ञता, उनके मैकेनिक उच्च गुणवत्ता वाली सेवा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और अनुभव का दावा करते हैं। शीर्ष पायदान के उत्पाद और लागत प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित, बालाजी सर्विस सेंटर अपनी दक्षता के लिए जाना जाता है। वर्कशॉप प्रतिस्पर्धी दरों पर तेज सेवा प्रदान करती है, इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को वर्कशॉप की मुफ्त पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सेवाओं का लाभ मिलता है। मान लिया जाए कि पटनासिटी से 10 किलोमीटर के रेंज में अगर आपकी बाइक कही भी खराब हो जाती है तो आप सर्विस सेंटर के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सर्विस सेंटर से मैकेनिक को बुलवा सकते है औऱ आपकी गाड़ी को मैकेनिक अपने सेंटर में ले जाकर मात्र 99 रुपये में ही गाड़ी की सर्विस औऱ वासिंग भी करेगी,अगर इसके अलावे पार्ट्स में अगर कोई खराबी आ जाये तो उसपर दस परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा और गाड़ी ठीक होने के बाद आपकी गाड़ी पहुँचा भी दी जाएगी।अगर आपको भी बाइक सर्विसिंग का लाभ उठाना है तो संपर्क करें बालाजी सर्विस सेंटर में जो कि पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के नवाबगंज चौराहा सिमली छोटी मंदिर के समीप स्थित है।