जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अभियान जारी, दो आतंकी गिरफ्तार"
जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. हालांकि घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है , इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर गजवा-ए-हिंद (जेकेजीएफ) से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खुफिया जानकारी के आधार पर इन आतंकियों की गिरफ्तारी पुंछ जिले से हुई है. ये दोनों ही कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ये लोग घाटी को दहलाने के लिए इस्तेमाल करने वाले थे. इन आतंकियों की गिरफ्तारी से आतंक के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है.
दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस, 37 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 38वीं बटालियन ने दो आतंकियों अब्दुल अजीज और मंवर हुसैन को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अजीज से दो ग्रेनेड बरामद किए गए है, इसके साथ ही उसके घर से एक और ग्रेनेड बरामद किया गया. वहीं मंवर हुसैन के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और नौ गोलियां बरामद की गईं.
कई वारदातों में थे शामिल
यह ऑपरेशन आतंकी नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इन दोनों आतंकियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था. वहीं ये लोग गुरुद्वारा, सेना के शिविर और अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर हथगोलों से हमला करने की फिराक में थे, जिससे पुंछ जिले में दहशत का माहौल पैदा कर सकें. हालांकि इससे पहले ही ये लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ही आतंकियों ने बताया कि सीमा पार से उन्हें हथियारों और गोला बारूद की चार खेप मुहैया कराई गई थी साथ ही 1.50 लाख रुपए भी मिले थे. दोनों ने बताया कि उन्हें पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई.
Oct 19 2024, 20:45