गया में जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों का किया ऐलान
गया। बिहार के गया में जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने एक रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता कर इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पीके ने गया में ही दोनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
प्रशांत किशोर ने गया में दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की, जिसके मुताबिक बेलागंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही इमामगंज से डॉ. जितेन्द्र पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि वे तरारी विधानसभा स्थित करथ गांव के रहने वाले हैं। कृष्ण सिंह ने अपनी नौकरी के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें साल 2001 से 2003 तक ऑपरेशन पराक्रम और मेघदूत में ब्रिगेड का नेतृत्व किया है।
साल 2006 में ऑपरेशन रक्षक में कुपवाड़ा डिवीजन को कमांड किया था। साल 2009 से 2010 तक लेह में ऑपरेशन मेघदूत और बादल फटने के वक्त आर्मी कॉर्प्स का नेतृत्व किया। साल 2010 से 2017 तक प्रशासनिक सदस्य, आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल, दिल्ली में पदस्थपित रहे। वहीं, इन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल और उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।


गया। बिहार के गया में जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने एक रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता कर इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पीके ने गया में ही दोनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए मतदान केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की आवश्यकता है इत्यादि का आकलन करना होगा।
गया। शुक्रवार को जनता दरबार स्थगित रहने के बाबजूद भी जिलाधिकारी का जनता दरबार मे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी, गया, डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मेले में लगे खादी स्टाल का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस 12 दिवसीय मेले में पूरे राज्य के 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं अन्य संस्थाओं के स्टॉल लगाए गए हैं।
गया/डोभी। बहेरा थाने की पुलिस ने बहेरा थाना गेट के सामने से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ढुलाई के क्रम में जब्त किया है। मामले की पुष्टि बहेरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने गुरुवार की शाम करीब चार बजे जानकारी दी है।
गया/डोभी थाने के पुलिस ने दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस मामले की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर दो बजे किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने दोनों व्यक्ति को पहचान करते हुए बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी अखौरी राहुल कुमार एवं झारखंड के हजारीबाग जिले के किचाप थाना क्षेत्र के ऊर्का निवासी गोपाल सिंह का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
गया/शेरघाटी। शेेरघाटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से शादी करने के नियत से एक शख्स द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में आहार में डूब जाने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई।
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव इस बार काफी रोचक होगा. राजद, जन सुराज, जदयू समेत अन्य कई पार्टियों से उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसके बीच बेलागंज के चर्चित चेहरे अभिषेक कुमार उर्फ मंटू भी चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी कैंडिडेट उतार रही है. इस क्रम में बेलागंज से अभिषेक कुमार उर्फ मंटू को टिकट दिया गया है.
Oct 19 2024, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
117.9k