गया के डीएम ने पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी बीडीओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए मतदान केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की आवश्यकता है इत्यादि का आकलन करना होगा।
इसके अलावा मतदान के दौरान व्यवधान डालने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध किए गए कारवाई या वर्तमान में और क्या कार्रवाई किया जाना है इस पर अनिवार्य रूप से देखें, जरूरत पड़ने पर धारा 107, सीसीए, गिरफ्तारी, बाउंड डाउन इत्यादि का भी कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पैक्स चुनाव 2024 के दौरान सभी मतदान केंद्रों में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बरकरार रहे यह सुनिश्चित करवाये। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पैक्स चुनाव के दृष्टिकोण से अगले 24 घंटे के अंदर कोषांग का गठन करना सुनिश्चित करें साथ ही पैक्स निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना करें। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अपने प्रखंडों में भी पैक्स चुनाव संबंधित क्वेश्चन गठन करते हुए प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें।
![]()
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके प्रखंड अधीनस्थ पैक्स से संबंधित जो भी दावा आपत्ति प्राप्त हो रहे हैं उसे अच्छी तरीके से समीक्षा करें एवं आपत्ति का निराकरण करवाले साथ ही अपने प्रखंड के क्षेत्र में पैक्स मतदान केंद्रों का अच्छे तरीके से सत्यापन करवा ले। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव के लिए सभी प्रखंडों में मतपेटिका उपलब्ध है उसे अभी से ही मरामति तेजी से करवा ले। आयोग प्राधिकार के निर्देशों का अच्छी तरीके से पालन करवाये। पैक्स चुनाव में लगने वाले मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन करवाना होगा इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लें। पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड स्तर पर वाहनों का अधिग्रहण करना होगा साथ ही फ्यूल की भी व्यवस्था करनी होगी। सामग्रियों का दर निर्धारण जिला स्तर से किया गया है, इस लिस्ट के आधार पर सामग्रियों का कार्य करें एवं उसे पैकेजिंग करा कर बूथवार मतदान कर्मियों को डिस्पैच करना होगा।


गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए मतदान केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की आवश्यकता है इत्यादि का आकलन करना होगा।

गया। शुक्रवार को जनता दरबार स्थगित रहने के बाबजूद भी जिलाधिकारी का जनता दरबार मे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी, गया, डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मेले में लगे खादी स्टाल का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस 12 दिवसीय मेले में पूरे राज्य के 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं अन्य संस्थाओं के स्टॉल लगाए गए हैं।
गया/डोभी। बहेरा थाने की पुलिस ने बहेरा थाना गेट के सामने से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ढुलाई के क्रम में जब्त किया है। मामले की पुष्टि बहेरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने गुरुवार की शाम करीब चार बजे जानकारी दी है।
गया/डोभी थाने के पुलिस ने दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस मामले की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर दो बजे किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने दोनों व्यक्ति को पहचान करते हुए बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी अखौरी राहुल कुमार एवं झारखंड के हजारीबाग जिले के किचाप थाना क्षेत्र के ऊर्का निवासी गोपाल सिंह का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
गया/शेरघाटी। शेेरघाटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से शादी करने के नियत से एक शख्स द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में आहार में डूब जाने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई।
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव इस बार काफी रोचक होगा. राजद, जन सुराज, जदयू समेत अन्य कई पार्टियों से उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसके बीच बेलागंज के चर्चित चेहरे अभिषेक कुमार उर्फ मंटू भी चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी कैंडिडेट उतार रही है. इस क्रम में बेलागंज से अभिषेक कुमार उर्फ मंटू को टिकट दिया गया है.
गया। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित गेट नंबर 5 पर दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक पर एक महिला भी बैठी हुई थी।
Oct 19 2024, 14:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
168.9k