सलमान खान ने महज 1 रुपये में की थी 'फिर मिलेंगे' फिल्म, जानें क्यों"
सलमान खान अपने फैन्स के बीच भाईजान के नाम से जानें जाते हैं. कहा जाता है कि सलमान का दिल बहुत बड़ा है और ये बात उनकी बातों से झलकती भी हैं. सलमान ने कई लोगों को बॉलीवुड में मौका दिया है जिसमें हिमेश रेशमिया, जरीन खान, आदित्य पंचोली जैसे कई सितारें शामिल हैं. सलमान ने ही बॉलीवुड में कई हीरोइन्स को भी आने का मौका दिया था. हाल में एक प्रोड्यूसर ने सलमान की इसी दरियादिली के बारे में बात करते हुए उनकी एक फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया.
![]()
इस फिल्म में एक ऐसा किरदार था जिसेको निभाने के लिए लगभग पूरी इंडस्ट्री ने मना कर दिया था, तब जाकर सलमान खान संकटमोचन बनकर आए और महज 1 रुपये में फिल्म कर डाली. ये कहानी है साल 2004 में आई फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ की. डायरेक्टर रेवती की इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. अभिषेक बच्चन ने फिल्म में वकील का रोल किया था. वहीं सलमान खान इस फिल्म में एक एचआईवी पेशेंट का किरदार निभाते दिखे थे.
HIV पेशेंट का निभाया था रोल
खास बात ये है कि साल 2004 में आई इस फिल्म में एचआईवी पेशेंट के किरदार को पूरी इंडस्ट्री ने ठुकरा दिया था. जब कोई हीरो इस किरदार को नहीं करना चाहता था, तब सलमान खान संकटमोचन बनकर आए और महज 1 रुपये की फीस में इस किरदार को बखूबी निभाया. फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया. शैलेंद्र सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान ने खुद से आगे बढ़कर इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया था और इस रोल को निभाया था.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र से पहले डायरेक्टर रेवती ने भी फिल्म के बारे में बताया था. बीते दिनों रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में रेवती ने बताया था कि हम एचआईवी पीड़ितों को लेकर फिल्म बना रहे थे लेकिन इस फिल्म में एक एचआईवी पीड़ित लीड किरदार हमें चाहिए था. हमने इंडस्ट्री के कई एक्टर्स से बात की लेकिन सभी ने इस किरदार को करने से मना कर दिया. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म की कहानी सलमान को सुनाई. शिल्पा की बात पर सलमान मान गए और उन्होंने 1 रुपये की फीस में इस फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया. सलमान इस फिल्म के लिए संकटमोचन बनकर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.










Oct 19 2024, 09:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k