आईपीएस श्वेता श्रीमाली की सख्त निगरानी में लॉरेंस बिश्नोई: साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी
महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा में दशहरे के दिन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. अब बाबा सिद्दकी की मौत के कुछ समय बाद ही मुंबई कंट्रोल रूम को सलमान खान को जान से मारने की धमकी लॉरेंज बिश्नोई गैंग की तरफ से दी गई है. एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर भी अप्रैल महीने में फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में ही लॉरेंस गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी
अभी फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल में रखा गया है. इससे जुड़े मामलों की गंभीरता को देखते हुए लॉरेंस को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है. जिस कुख्यात अपराधी की वजह से बॉलीवुड में चर्चों को बौछार हो गई है उस लॉरेंस बिश्नोई के जेल में की जाने वाली एक-एक हरकतों की निगरानी लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी श्वेता श्रीमाली के जरिए रखी जाती है. आईपीएस श्वेता श्रीमाली ने 2023 में ही साबरमती जेल की कमान संभाली है. इन्होंने 2010 सिविल सर्विसेज परीक्षा में सेलेक्शन के बाद सें बतौर आईपीएस ज्वाइन किया था.
गुजरात कैडर में पति-पत्नी आईपीएस
तेज-तर्रार ऑफिसर श्वेता श्रीमाली और पति सुनील जोशी, दोनों ही गुजरात कैडर में प्रशासन का हिस्सा हैं. श्वेता श्रीमाली साबरमती सेंट्रल जेल की डीआईजी हैं तो वहीं पति सुनील जोशी गुजरात एटीएस का हिस्सा हैं. दोनों ने ही 2010 में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था. उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में यूपीएससी की परीक्षा में 79 रैंक हासिल की थी.
आईपीएस श्वेता श्रीमाली राजपूतों की धरती राजस्थान की रहने वाली हैं. स्कूल के दिनों से ही आईपीएस श्वेता पढ़ने में काफी होशियार थीं. एक अच्छे और मेहनती स्टूडेंट के तौर पर उन्होंने पूरी लगन और शिद्दत से अपनी पढ़ाई को पूरा किया. ग्रैजुएशन में उन्होंने बीए को चुना और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. कड़ी मेहनत और लगन के बाद उन्हें इस परीक्षा में सफलता भी मिली.
किन-किन जिलों में किया काम?
श्वेता श्रीमाली ने अहमदाबाद में डीसीपी के तौर पर काम किया. उसके बाद उन्हें आदिवासियों के बाहुल्य इलाके की कमान सौंपी गई, जिसमें डांग जिले में उन्होंने बतौर एसपी काम किया. अब वो साबरमती सेंट्रल जेल में डीआईजी के पद पर काम कर रही हैं










Oct 18 2024, 13:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.8k