गया में शरद पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन: महाप्रसाद का हुआ वितरण, देखने के लिए उमड़ी रही भीड़
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को शाम 7 बजे शरद पूर्णिमा के अवसर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा का शुभ दिन है। फल्गु महाआरती के बाद भक्तों के बीच में महाप्रसाद का वितरण किया गया।
आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया, अनुराग टैया, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती सम्पन्न किया गया पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो, हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है।
आज की इस महा आरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी, सचिव विनोद लाल मेहरवर, समिति के सदस्य मनी लाल बारीक़, फल्गु सेवा समिति के सदस्य गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, आध्यात्मिक गुरु योगी जी, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ और गोकूल दुबे शामिल रहे।
Oct 17 2024, 21:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.5k