बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में ताल ठोकेंगे अभिषेक उर्फ मंटू, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के बने उम्मीदवार
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव इस बार काफी रोचक होगा. राजद, जन सुराज, जदयू समेत अन्य कई पार्टियों से उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसके बीच बेलागंज के चर्चित चेहरे अभिषेक कुमार उर्फ मंटू भी चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी कैंडिडेट उतार रही है. इस क्रम में बेलागंज से अभिषेक कुमार उर्फ मंटू को टिकट दिया गया है.
हमारे मुद्दे हैं, बिहार के बुनियादी समस्याओं को लेकर हैं. हम लोग बेरोजगारी दूर करने, कल कारखाने पुणे शुरू करने आदि जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के रूप में लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी अभिषेक कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि पिछले 6 महीने से वह बेलागंज में सक्रिय हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इस बार बेलागंज विधानसभा की जनता उन पर भरोसा कर रही है.
अभिषेक कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि जनता कई तरह की समस्याओं से ग्रसित है. रोड नाली गली सड़क इंदिरा आवास नल जल बेरोजगारी समेत ऐसे कई मुद्दे है, जिससे लोग मुश्किल में है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का सहयोग मिल रहा है. हमारा वादा है 1000 महिलाओं को जाॅब देंगे 6 से 7 हजार की मंथली वाली यह जाॅब होगी. वहीं, मैट्रिक इंटर की परीक्षा के बाद जिन बच्चों को दिक्कतें होती है, उन्हें आर्थिक सहायता भी हमारी संस्था के द्वारा दी जाएगी. अभिषेक कुमार ने कहा कि 35 साल से जिन्हें मौका दे रहे हैं, उन्होंने कुछ नहीं किया. 8 महीना के लिए हमें मौका दीजिए. काफी कुछ बदल कर रख दूंगा और बेलागंज विधानसभा की तस्वीर बदल दूंगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Oct 17 2024, 21:24