/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz ग्रिज़ली विद्यालय का सीबीएसई  ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन kk
ग्रिज़ली विद्यालय का सीबीएसई  ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन
ग्रिज़ली विद्यालय नें गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राँची में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभाशाली छात्रो नें उत्कृष्ट कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। 14 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों की श्रेणी में लव कुमार शर्मा, शुभम कुमार राणा ,रोहन कुमार, आदित्य कुमार सिंह, नें ओवर ऑल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। व्यक्तिगत उत्कृष्टता व अपने असाधारण प्रतिभा को उजागर करते हुए, 14 वर्ष से कम एकल कलात्मक श्रेणी में लव कुमार शर्मा नें स्वर्ण पदक भी जीता। 19 वर्ष से कम उम्र की एकल कलात्मक श्रेणी में नवनीत पटेल चौथे स्थान पर जबकि ओम कुमार पाँचवे स्थान पर जगह बनाई। साथ ही साथ प्रतियोगिता में शामिल ग्रिज़ली विद्यालय के सभी प्रतिभागियों नें 14 व 19 वर्ष से कम एकल लयबद्ध और कलात्मक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के लिये क्वालीफाई किया। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी नें सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया कि ऐसी उपलब्धियाँ अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर ही अर्जित की जा सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशाषक अशरफ़ खान संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास सभी नें सफल छात्रों एवं उनके कोच उमेश विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सेविका सहायिकाओं की हड़ताल स्थगित, आंगनबाड़ी केंद्र खुला नई सरकार गठन के बाद फिर से आंदोलन होगा शुरू : संजय पासवान
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिकाओं का 5 अक्टूबर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. बुधवार से आंगनबाड़ी केन्द्रों में रौनक लौटी और सेविका सहायिकाओं ने केंद्र में अपना योगदान दिया. आंदोलन की समीक्षा के लिए झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की बैठक कविता यादव की अध्यक्षता में बुधवार को चिल्ड्रेन पार्क में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हर आंदोलन से कुछ न कुछ हासिल होता है. इस हड़ताल से हर साल सेविका सहायिका का मानदेय बढ़ने की प्रक्रिया में देरी होने से जो नुकसान हो रहा था, उसमें संशोधन कर संकल्प जारी हो गया है और अब सेविका को 1000 की बढ़ोतरी के साथ 10500 रूपये और सहायिका को 500 की बढ़ोतरी के साथ 5250 रूपये मिलेंगे. साथ ही अनुकंपा का अब बिना ग्रामसभा के परिवार के सदस्य सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. हमारी प्रमुख मांगों सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी देने, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने और मार्केट रेट पर पोषाहार राशि देने आदि पर कोई विचार नहीं किया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार के गठन के बाद पूरे झारखंड में इन मांगों को लेकर आंदोलन फिर से जोरदार तरीके से शुरू किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि अभी हमारा हड़ताल समाप्त हुआ है, लेकिन सेविका सहायिका का हौसला बुलंद है. बैठक में जिला सचिव वर्षा रानी, संतोषी कुमारी, उर्मिला देवी, सुनीता सिहं, उषा, संजू, मीना एक्का, संध्या वर्णवाल, कांति, पुनम, रानी, संध्या कुमारी, गायत्री, रामदुलारी, शीला, सरवरी खातुन, सकीना, मीना सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी.
अचेत अवस्था में पाई गई नाबालिक लड़की के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान
सीडब्ल्यूसी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से ली आवश्यक जानकारी मिलकर हर प्रकार की सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश कोडरमा- सीडब्ल्यूसी कोडरमा को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम हॉस्पिटल के निकट अचेत अवस्था में लगभग 13- 14 वर्ष की नाबालिक लड़की के मिलने के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान। उपरोक्त मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्णन तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बाल कल्याण समिति कोडरमा के अध्यक्ष रिंकी कुमारी, शैलेश कुमार एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी कोडरमा से पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही गौतम कुमार ने डालसा हजारीबाग से तत्काल बात कर लड़की को अस्पताल जाकर देखभाल करने एवं हर संभव सहयोग करने को कहा। साथ ही सीडब्ल्यूसी एवं डीसीपीओ को उसके परिजनों का पता लगाने का भी निर्देश दिया। बताते चले की सीडब्ल्यूसी कोडरमा को सूचना मिली थी कि शिवम हॉस्पिटल के निकट एक नाबालिक लड़की अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना मिलने के साथ ही सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चाइल्डलाइन और डीसीपीओ को सूचना देते हुए, उक्त बच्ची का रेस्कयू कराया साथ ही सीडब्ल्यूसी के देख रेख में उक्त नाबालिक लड़की का सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज कराया गया। उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। जहां नाबालिक लड़की की चेतना वापस आ गई है। लेकिन वह अभी कुछ भी बताने में असमर्थ है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिक लड़की मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ प्रतीत नहीं हो रही है। वही डालसा सेक्रेटरी गौतम कुमार ने लगभग 2 वर्ष की अज्ञात बच्ची के मामले में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञात हो की आरपीएफ कोडरमा को स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे से रोती हुई एक अज्ञात बच्ची मिली थी। जिसे सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने स्वास्थ्य जांच के उपरांत , बच्ची की बेहतर रखरखाव एवं देखभाल के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हजारीबाग भेजा दिया। साथ ही सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने उपरोक्त बच्ची के माता-पिता का पता लगाने का निर्देश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दिया है।
आचार संहिता लागू होने के बाद हुआ ठेका आवंटन, सईद नसीम ने की ठोस करवाई की मांग
कांग्रेस नेता सईद नसीम ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उपायुक्त कोडरमा के माध्यम पत्र लिख झुमरीतिलैया नगरपरिषद में आचार आदर्श संहिता लागू होने के बाद हुआ ठेका आवंटन को गलत व लाभ पंहुचने के उद्देश्य से किये जाने पर उचित करवाई की मांग करते हुवे पत्र में कहा है कि नगर परिषद झुमरीतिलैया में गड़बड़ी की नित्य मामले सामने आ रहें है। अभियंताओं के करतुतों के कारण नगर परिषद इन दिनों लगातार चर्चा में है। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है शहर में व्याप्त गंदगी के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ने तथा अन्य शिकायतों के कारण आपके द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इधर, मंगलवार को समय 3.30 में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत 5 .23 मिनट में नगरपरिषद झुमरीतिलैया द्वारा ठेका आवंटन किया जाना आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। पूर्व से ही मनचाही कमीशन नही मिलने के कारण नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या एक में एक ठेका का आवंटन महिनों तक लटकाये रखा गया और इधर मंगलवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा की संभावना बनी तो टेंडर दिन में खोला गया। नियम के तहत डबल बीड के टेंडर में टेक्नीकल एवं फायनेंसियल एक ही दिन नहीं खोला जाना है। लेकिन नगर परिषद के अभियंताओं ने चुनाव की घोषणा के बाद करीब 5 से साढ़े पांच बजे के बीच टेंडर खोल कर फाइनल किया है। इसके अभियंता दीपक साव 5 वर्षों से नगरपरिषद में जमे है। लंबे समय से इनका एक जगह जमे रहना निर्वाचन आयोग के आदेश को खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाने के समान है पूर्व के बीते चुनाव में भी इनका आचरण नियम विरुद्ध लाभ पंहुचाने का रहा था इनके द्वारा टेंडर अपने चहेतों को देने लाभ पंहुचाने के आरोप आये दिन लगते रहते है। सईद नसीम ने पत्र में मांग किया है गंभीर मामले की गहनता से जांच कर दोषी अधिकारियों व अभियंताओं के विरूद्ध् उचित कार्रवाई की जाय।
ग्रिज़ली विद्यालय में कला एकीकरण पर इन हाउस सीबीएसई कार्यशाला का आयोजन
तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय में आर्ट इंटीग्रेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे गैलेक्सी पब्लिक स्कूल हज़ारीबाग़ की प्राचार्या ऐन्ना कुट्टी एवं चंदन कुमार दूबे इंगलिश एच ओ डी सैनिक स्कूल तिलैया डैम ने बतौर सीबीएसई रिसोर्स पर्सन व मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया और उपस्तिथ शिक्षकों को शिक्षण पद्धति व् आर्ट इंटीग्रेशन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं को विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी पौधे दे कर स्वागत किया। कार्यशाला में झारखंड बिहार से दस अलग-अलग विद्यालयों नें हिस्सा लिया जिसमे डीएभी गिरीडीह के 17 शिक्षक, एच० हॉली ट्रिनिटी स्कूल गिरीडीह से 03 शिक्षक, डी० एम० पब्लिक स्कूल धनबाद से 06 शिक्षक, आर० पी० एस० इंटरनेशनल गया से 02 शिक्षक, एस० जी० एन० सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ से 18 शिक्षक, मेरीडियन अकैडमी कोडरमा से 01 शिक्षक, बहेरा पब्लिक स्कूल दरभंगा से 01 शिक्षक, एडूजेन वर्ल्ड स्कूल नालंदा से 01 शिक्षक और ग्रिज़ली विद्यालय से 08 शिक्षकों नें भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या अंजना कुमारी ने अपने स्वागत सम्बोधन में शिक्षण विधियों में कला एकीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया और शिक्षकों को अपनी पाठ योजनायों में रचनात्मक तत्वों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला काफी इंटरैक्टिव होने के साथ- साथ एक्टिविटी पर आधारित रहा। जहां शिक्षकों को तरह- तरह के ऑडियो, वीडियो के माध्यम से जोड़ कर, एक्टिविटी करवाया गया। रिसोर्स पर्सन ऐन्ना कुट्टी नें लेसन प्लान पर विशेष चर्चा करते हुए, उसे और सुगम व् प्रायोगिक बनाने की विधि बताया। उन्होंने बताया कि कक्षा कार्य और विद्यार्थियों की सीखने की प्रेरणा, शिक्षकों के लेसन प्लान से जुड़ी होती हैं। रिसोर्स पर्सन चंदन कुमार दूबे नें कला एकीकरण कि विशेषताओ और लाभों पर मूल्यवान जानकारी साझा करते हुए यह दर्शाया कि छात्रो की सीखने के अनुभव को कैसे समृद्ध किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता को ग्रिज़ली विद्यालय प्राचार्या के द्वारा प्रतिक चिह्न भेंट की गई। कार्यशाला के संयोजक के रूप में कुमार राजीव, मंच संचालिका मनीषा चंद्रा, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चौधरी, बुद्ध देब नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार,सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सुधांशु कुमार नें दिये।
झारखंड चुनाव का आगाज
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर 2024 तक का समय रहेगा। मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए पूरी तैयारी की गई है। जगह-जगह चेकपोस्ट पर एसएसटी की टीम मौजूद रहेगी और एफएसटी टीम द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित रिपोर्टिंग भी की जा सकेगी। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 429 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 4 लाख 05 हजार 190 मतदाता हैं। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए पदाधिकारियों को आवश्क निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कोडरमा विधानसभा आम निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन किया गया है। निर्वाचन, निर्वाचन नजारत, कार्मिक, वाहन, मतपत्र, इवीएम वीवीपैट, सामग्री, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, स्वीप, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, जन शिकायत, विधि व्यवस्था समेत अन्य कोषांग का गठन किया गया है।
अवैध ढिबरा लोड एक पिकअप वाहन जब्त
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह यादव कॉलेज रोड से मंगलवार की सुबह डीएफओ कोडरमा सौमित्र शुक्ला ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढिबरा लोड एक पिकअप वाहन को जब्त किया. डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढोढाकोला से एक ढिबरा लोड पिकअप वाहन झुमरी तिलैया की तरफ जा रही है. जिसके बाद डीएफओ ने अपनी टीम के साथ पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप के वाहन के चालक सूरज कुमार, पिता-टुकलाली मेहता, नावाडीह, डोमचांच निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वाहन पर 2 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है.
नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कुल 38 किमी के विभिन्न 21 ग्रामीण सड़कों का एकीकृत शिलान्यास

नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कोडरमा ग्रामीणों में बिछेगी 21 नए सड़कों का जाल

कोडरमा की लोकप्रिय विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित 21 नए सड़कों का एकीकृत शिलान्यास कार्यक्रम नावाडीह दुर्गा मंडप के सामने किया गया। नीरा यादव ने शिलान्यास की शुरूआत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। उन्होंने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह दुर्गा मंदिर से तोलखार तक, सिमराटांड़ से डेनीबाद तक, ग्राम बिशुनपुर से तोलखार तक, ग्राम पसियाडीह बजरंगबली मंदिर से पसियाडीह टोंगरी भाया आंगनबाड़ी केंद्र तक, ग्राम महुगाय आरसीडी रोड से बरवाडीह भाया उप स्वास्थ्य केंद्र तक, चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बांसडीह में सुखदेव यादव के घर से उत्क्रमित विद्यालय बांसडीह एवं तुलसी यादव के घर होते हुए पुराना आहार तक एवं आर डब्लू डी रोड से शमशान घाट तक, पुनः उसी ग्राम पंचायत चोपनाडीह में बैंक ऑफ़ इंडिया मोड़ आर डब्लू डी रोड से डेगन राणा के घर तक एवं गायत्री चेतना केंद्र से राधा कृष्ण मंदिर एवं पूरब नाला होते हुए आरडब्लूडी रोड के पुल तक पथ निर्माण कार्य, मरकच्चो थाना के बगल से चंचाल मंडप होते हुए पपहरा आर ई ओ रोड तक, कोडरमा प्रखंड अंतर्गत में झरनाकुंड धाम से तिलैया बस्ती तक, चेचाई मौजा से महुआटांड़ मौजा तक, गझंडी पंचायत में बजरंगबली मंदिर से जरगा तक, डोईयांडीह देवी मंडप से गझंडी पीएमजीएसवाई रोड भाया कोनिया आम तक, डोमचांच प्रखंड अंतर्गत में ग्राम कुंडीधनवार में बहादुर दास के घर से मसमोहना पुल भाया दुलकी नदी तक, आईसीडी रोड मेन रोड से बगड़ो रोड़ भाया काराखूंट तक, ग्राम पंचायत मधुबन भाया ग्राम सिमरिया के अंबेडकर भवन होते हुए मेन रोड शेरोन तक, ग्राम भेलवाटांड में राजू यादव के घर से देवी मंडप एवं श्मशान घाट होते हुए उत्क्रमित विद्यालय घरवरियाबर तक पथ निर्माण, सतगावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम समयडीह से बरदैया तक, ग्राम योगीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र से रंगीनियां तक पंचायत कोठियार आर ई ओ रोड से धुरशाही तक, पंचायत टेहरो से ग्राम नंदूडीह से ग्राम भुताही स्कूल होते हुए आरसीडी रोड ग्राम खाब तक एवं मध्य विद्यालय अंबाबाद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोतूडीह तक पथ निर्माण कार्य का एकीकृत सामूहिक शिलान्यास कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के कर कमल द्वारा नवाडीह बाजार दुर्गा मंदिर के समक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । नीरा यादव ने मौके पर कहा विकास का कार्य इसी तरह अनवरत चलता रहेगा। आपका साथ आपका विश्वास से ही इतने सारे कार्य संभव हो पा रहा है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, मुकेश कुमार, सुनील यादव, किशोर यादव, रविन्द्र यादव,बसंत साव, पवन सिंह, अर्जून यादव, लखन पासवान, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, राम कृष्ण वर्मा, मुखिया वैजयंती देवी, टुकलाल यादव, उमेश्वर वर्मा, टुकलाल साव, धीरेन्द्र वर्मा, मोहन वर्मा, शारदा पांडे, सतीश सिंह, मनोज पासवान, सचिन यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रांतीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने बोकारो के लिए महिलाएं हुई रवाना
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव के पश्चात् सेवा भारती, झारखण्ड के शिक्षा कार्य से जुड़े पुरातन प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित,साप्ताहिक संस्कार केन्द्र,सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिकाएं एवं नवीन महिला कार्यकर्ताओं का छः दिवसीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग बोकारो में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से महिलाएं शामिल होगी।वही कोडरमा सेवा भारती की ओर से 7 महिलाएं इस प्रशिक्षण मे शामिल होने हेतु आज स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रवाना हुई।जो महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु गई है उनमें कांको से कालिका देवी,शांति देवी,कलावती देवी,चरकी पहरी से चांदो देवी,अर्नियाओं से संजू देवी,बन्दाचक से पिंकी कुमारी और सिंगारडीह से सुनीता देवी के साथ जिला संयोजक गौरव कुमार भी उन सभी को लेकर गए। वही सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं में अपने कार्य का विस्तार एवं गुणात्मक विकास को अच्छे तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षा की सरल पद्धति, संस्कार, सेवा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, व्यवस्था कौशल आदि विषयों के साथ बाल संस्कार केन्द्र संचालन विधि,परिणामकारी सेवा कार्य कैसे विकास करें,सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता,योग-प्राणायाम प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण कराया जाएगा। इन सभी को स्टेशन से रवाना करने हेतु जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,नगर अध्यक्ष विनोद वर्णवाल,सचिव आलोक कुमार सिन्हा व नितिन कुमार मिश्रा मौजूद थे।
नीरा यादव ने नगर पंचायत डोमचांच में 17 विभिन्न योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया

विकास के लिए हमेशा से कृत संकल्पित रही हूं : डॉ नीरा यादव कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच नगर पंचायत के ढाब रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत होने वाले 17 विभिन्न कई विकास योजनाओं का सामूहिक एकीकृत शिलान्यास एक जगह पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर शिव मंदिर से रामचन्द्र पासवान के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-01,सुरेन्द्र मेहता के घर से रामेश्वर विश्वकर्मा घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, सुरेश मिर्धा के घर से संजय राम एवं बाजार हाट तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-09, दीना कान्दू के घर से शिव सागर शितला माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06,राजशेखर सिंह के घर से मनोज मेहता एवं जीतू सिंह, प्रदीप सिंह घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06, गुहारी तालाब (गिरीडीह रोड) से ढाब रोड तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-08, रिधि सिद्धि मंदिर के सामने पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-13, रजाक मियाँ के घर से प्राथमिक विद्यालय महथाडीह तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-03, बिक्की साव के घर सरकारी पेन नाग बाबा मंदिर के आगे प्राथमिक विद्यालय तक तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-03, महेशपूर बंजरगबली मंदिर से केदार सूण्डी के घर होते हुए डोमन सुण्डी के घर पास के तालाब तक रोड एंव क्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, गुहदर पार्क निर्माण कार्य वार्ड नं0-13, भागवत मेहता के घर से विघनविनाशिनी मंदिर होते हुए ढाब रोड तक पी०सी०सी० रोड निर्माण कार्य वार्ड नं0-07, ढाब रोड से शितला माता मंदिर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड नं0-06, नाग बाबा मंदिर से श्रीराम चौक तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, राहूल साव के घर से नाग बाबा मंदिर तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-05,अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर पी०सी०सी० निर्माण वार्ड नं0-05 शिलान्यास शामिल था । कार्यक्रम के दौरान नीरा यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी मै हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रही हूं। आपके जरूरतों और मांगो को देखते हुए इस योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया जा रहा है। इसके बनने के बाद आप लोगों को जरूर सुविधाएं मिलेगी। मौके पर विभाग के कनीय अभियंता शिवशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता,भाजपा नेता परमेश्वर यादव,महेंद्र यादव,सुभाष साव,मनोहर यादव, मनोज मेहता,सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, निकू सिंह, विक्रम कुमार, अंकू कुमार, कृष्णा कुमार