/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz हैण्डबाल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत Amethi
हैण्डबाल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालिका वर्ग हॉकी एवं जूनियर हैण्डबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश मसाला मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु अग्रहरी द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में हॉकी बालिका वर्ग की टीम-ए (रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, रणवीर नगर, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी व फौजी फैक्टरी) तथा टीम-बी (फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी, फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी व स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें फौजी फैक्टरी ने 7-3 से रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी ने 3-1 से रणवीर नगर, फौजी फैक्टरी ने 3-2 से राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने 3-2 से शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी तथा स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 3-1 से फौजी फैक्टरी को हराकर स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी विजेता हुई।

इसी क्रम में हैण्डबाल बालक वर्ग की टीम-ए (रामनगर क्लब, जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज, रणवीर इण्टर कालेज व गांधी इण्टर कालेज) तथा टीम-बी (सेंपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी, सेपियन पब्लिक स्कूल, महाकाल स्पोर्ट्स क्लब व रणवीर इण्टर कालेज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें सेपियन पब्लिक स्कूल ने 20-15 से रामनगर क्लब, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 23-11 से जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज अमेठी ने 21-14 से सेपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 26-16 से महाकाल स्पोर्ट्स क्लब तथा रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 32-31 से गांधी इण्टर कालेज अमेठी को हराकर रणवीर इण्टर कालेज अमेठी विजेता हुई।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी अमेठी सरवन कुमार द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आफीसियलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्षक राम आसरे सहित जिला खेल कार्यालय अमेठी के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

सीएमओ कार्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण से जनपद स्तरीय रैली को जिला मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड के संयोजक सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह द्वारा हरी झंण्डी देकर रवाना किया गया।

रैली में स्कूली छात्र/छात्राओं, अध्यापकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में तत्पश्चात् कार्यालय सभागार "मनहित से जनहित" हैशटैग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष की थीम "It is time to Prioritize Mental Health in the Workplace" अर्थात यह समय कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का है।

विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों के बेहतर सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य हेतु वातावरण निर्माण तथा तनाव प्रबन्धन पर जानकारी दी गयी, क्योंकि कार्यस्थल पर नकारात्मक / अस्वास्थ्य कर स्थितियां जैसे भेदभाव उत्पीड़न और कार्य करने की खराब स्थितियां व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है, जो कर्मचारियों के जीवन व कार्य करने की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसके साथ ही समुदाय में बेहतर मानसिक स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योगा सत्रों का आयोजन हेल्थ कार्नर आयुष्मान आरोग्य शिविर बच्चों के लिये पोस्टर प्रति योगिता, सोशल मीडिया अभियान / कैम्पेन इत्यादि के माध्यम से आमजन समुदाय को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार उपाध्याय, डा० दीपक कुमार सिंह (जिला क्षय रोग अधिकारी), डा० प्रणव गौतम (मनोरोग विशेषज्ञ), डा० बी०बी० सिह (मनोचिकित्सक), श्रीराज (एम०एण्ड ई० आफिसर), श्रीमती शालू गुप्ता (स्वा०शिक्षा अधिकारी), श्री राम आसरे सरोज (स्वा०शिक्षा अधिकारी), प्रदीप कुमार (कनिष्ठ सहायक), अजय कुमार मौर्य क्लीनिकल, साइकोलाजिस्ट, अरून कुमार, सुरज कुमार, अर्जुन सहित अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।

सपा जिला अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि मनाई।

अमेठी-गौरीगंज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि मनाई। जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि नेता जी के द्वारा किए गए कार्य आज देश के सभी सपा कार्यकर्ताओं के दिलों में बसा है। नेता जी ने देश की तरक्की और खुशहाली तथा किसानों, सैनिकों के लिए किये गये कार्य को हमेशा याद किया जायेगा। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशाद खान जायसी ने कहा कि नेता के छोड़े गए कार्य को आगे बढ़ाना नेता जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

,नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों, नौजवानों तथा किसानों की तरक्की के लिए बेशुमार काम किए। हम पार्टी कार्यकर्ताओं को नेता जी ने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से जनता की सेवा करने का निर्देश दिया है जिसपर हम पहले व आगे काम करते रहेंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री अरसद खान, अवधेश त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, दीपू तिवारी, सोनू अंसारी गुंजन सिंह, सुबेदार यादव, दिलीप वर्मा, पंकज शुक्ला, शिव प्रकाश आदि ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।

अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर फुटबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में फुटबाल बालक वर्ग की टीम-ए (सरवनपुर फुटबाल क्लब, महाकाल स्पोर्ट्स क्लब, राज गौरव माडल स्कूल अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी व राजकीय इण्टर कालेज अमेठी) तथा टीम-बी (राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी व स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी) के मध्य खेला गया।

जिसमें राजकीय इण्टर कालेज अमेठी ने 3-2 से सरवनपुर फुटबाल क्लब, सरस्वती विद्या मन्दिर ने 4-2 से महाकाल स्पोर्ट्स क्लब, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी ने 2-0 से राज गौरव माडल स्कूल अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने 5-2 से सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी तथा स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 2-1 से राजकीय इण्टर कालेज अमेठी को हराकर स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी विजेता हुई। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबू रणजीत सिंह पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट अमेठी के प्रबन्धक आनन्द सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आफीसियलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर रवि मौर्या, बृजेश कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य अमेठी सुनील शुक्ला, जीवन रक्षक राम आसरे सहित जिला खेल कार्यालय अमेठी के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

नगरीय निकायों में विकास कार्यों को कराए जाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नगरीय निकायों में विकास कार्यों को कराए जाने को लेकर प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, चारों निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई हेतु उपकरणों के क्रय करने, नाली, इंटरलॉकिंग के निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, मोबाईल टॉयलेट, पानी का टैंकर, ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों को क्रय करने के उद्देश्य से निकायों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्य कराए जाने हेतु शासनादेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए किसी भी हालत में शासन के आदेश का उल्लंघन ना हो। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में प्रयास किए जाएं, नगरीय निकायों में सफाई व जलभराव की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही हैं सफाई की व्यवस्था के लिए बेहतर उपाय किए जाएं।

उन्होंने सभी नगर निकायों के अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो भी प्रस्ताव तैयार किये जांए उनमें बेहतर कार्यों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण एक गंभीर समस्या है निकायों में प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही दुकानदारों, व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखने और उसी में कूड़ा डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकायों की आय बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें।

परतोष पुलिस चौकी परिसर में पौधरोपण किया गया

मुंशीगंज (अमेठी) परतोष पुलिस चौकी परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया।

क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा, कोतवाल प्रेमचंद गौतम तथा चौकी प्रभारी संजय सिंह के साथ साथ सभी कर्मियों ने एक-एक पौधा लगाया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। परिसर में आधा दर्जन से अधिक पौधेरोपित किए गए। लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की गई।

बुधवार को मुंशीगंज थाना अंतर्गत परतोष पुलिस चौकी पहुंचे क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा परिसर में फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान सीओ अखिलेश वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देता है। आज जो बरसात की कमी आई है।

वह पौधे कम होने से आई है। अगर हम पौधरोपण करेंगे तो वातावरण प्रदूषित नहीं रहेगा। इस समय तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रदूषण के चलते लोगों को तरह-तरह की बीमारी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पौधे हमें वायु देते हैं तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखते है। वृक्षों के बगैर जन जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।

इस दौरान मुंशीगंज थाना प्रभारी प्रेमचंद गौतम, चौकी प्रभारी संजय सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कालिकन धाम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष ने बांटे प्रसाद

अमेठी। नवरात्रि के मौके पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में अमेठी के संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिका धाम पर मां के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे।संध्या आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मां के मंदिर में भाजपा नेता और व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ संध्या आरती की।

आरती के बाद भाजपा नेता महेश सोनी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। आरती के बाद मंदिर पर उपस्थित हजारो श्रद्धालुओं को भाजपा नेता महेश सोनी की तरफ से प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मां कालिका के जयकारों से गूंज उठा।
सरकारी स्कूल का इन्डिया मार्क टू रिवोर,आ रही बालू

भेटुआ। अमेठी। शिक्षा क्षेत्र भेटुआ के प्राथमिक विद्यालय पूरे छत्ता का पुरवा मजरे कनकसिहपुर मे अर्से से इन्डिया मार्क टू हैण्डपम्प बालू दे रहा था। मटमैला पानी नल दे रहा है। जिसका रिवोर माह भर पहले ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी ने करवाया था। लेकिन हैण्डपम्प से पानी के साथ बालू और मटमैला गन्दा जल उगाल रहा है।

जिससे आसपास के लोग,स्कूल बच्चे,दोपहर का भोजन बनाने के लिए पानी की परेशानी चल रही है। गाँव सै स्वच्छ पेयजल लाना पडता है। मामले की शिकायत खण्ड बिकास अधिकारी भेटुआ दशरथ यादव से ग्राम पंचायत प्रधान उमेश कुमार यादव,प्रधानाचार्य पंकज कुमार राय,राम अवध,सीमा ,गोतमी,शकुन्तला आदि ने इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प पुन: रिवोर करवाने के लिए एक माह पहले शिकायत की थी। लेकिन हैरत इस बात का है। कार्यवाही नही हुई।

ई-रिक्शा पलटने से 4 बच्चों सहित 8 लोग हुए घायल

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कटरा कसारा के पास ई- रिक्शा पलटने से आठ लोग घायल हो गए।सभी कालिकन धाम में दर्शन करके घर वापस रामनाथ पुर थाना अमेठी जा रहे थे।सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया । जिसमें एक बुजुर्ग महिला और एक 10 साल की लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शेष घायलों का ईलाज केंद्र पर चल रहा है। सूचना पर संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।पूरा मामला रंग बहादुर पुत्र राम कृपाल निवासी छोटा रामनाथ पुर आज पुरा परिवार और रिस्तेदारो के साथ ई- रिक्शा से कालिकन धाम दर्शन करने आये थे। सांयकाल करीब 5 बजे ये लोग ई-रिक्शा पर बैठकर बच्चों सहित 10 लोग ई-रिक्शा से वापस जा रहे थे।कटरा कसारा मोड़ के पास आवारा कुत्ता आ गया उसको बचाने में ई-रिक्शा पलट गया जिसमें बैठे सभी सवार घायल हो गये ।

इसमें रंग बहादुर के पिता राम कृपाल उम्र 60 वर्ष उनकी पत्नी मुरेना 58 वर्ष,इनकी रिस्तेदार सोना देवी पत्नी राम समुझ टिकरी उम्र 65 वर्ष रंग बहादुर की पत्नी किरन 30 वर्ष,उनकी लड़की मानसी 10 वर्ष ,पुत्री जान्हवी 07 वर्ष, पुत्र कार्तिक उम्र 05 वर्ष व चालक घायल हुए । जिसमें सोना देवी और मानसी को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

इन्वर्टर का प्लग लगाते समय युवक झुलसा,हुई मौत

भेटुआ ,अमेठी के भेटुआ सीएचसी पर तैनात स्टाप नर्स शशिबाला जिनके पति कुलदीप सिंह उम्र 35 वर्ष जो की दोपहर 1 बजे आवास में लगा इन्वर्टर का प्लग खराब होने से उसको बनानेवके लिए कुलदीप ने प्लग निकलकर उसको लगाना चाहा जिसमे करंट उनके हाथ में लग जाने के कारण वे झुलस गए जिसको तुरन्त लोगों ने सीएचसी भेटुआ पहुँचाया।

जिनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसको रेफर कर दिया परिजनों ने घायल को मुंशीगंज के संजय गाँधी अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा पर चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया मृतक कुलदीप का निवास स्थान गाँधी नगर जायस के पास पतई हैं उनके परिजन मृतक को उनके पैतृक आवास पतई लेकर गए।