/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 16 कुंटल अवैध पटाखों के साथ पांच गिरफ्तार Gonda
16 कुंटल अवैध पटाखों के साथ पांच गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कौडिया पुलिस द्वारा ग्राम मौहरिया मौजा रामापुर व लैबुड़वा में दविश देकर अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारन में संलिप्त 05 आरोपी अभियुक्तो 01. जुमई उर्फ मक्खन, 02. रिजवान, 03. इमरान उर्फ गुल्लू, 04. अली मोहम्मद, व 05. मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित पटाखा, सुतली बम, स्काई बम, लहसुन बम, छुरछुरी, आनार आदि (लगभग16 कुंटल अवैध पटाखा) व बनाने के उपकरण- 02 कुंटल बुरादा, 01 कुंटल लालरेत, 01 कुंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 कुंटल सन, 2.5 कुंटल बारूद, 20 किलो पीला पाऊडर (कुल लगभग 8.7 कुंटल) बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

मंगलवार को थाना कौड़िया की पुलिस टीमें नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि प्राप्त अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारन की सूचना पर थाना कौड़िया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहरिया मौजा रामापुर व लैबुड़वा में दविश देकर अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण में संलिप्त 05 आरोपी अभियुक्तो 01. जुमई उर्फ मक्खन, 02. रिजवान, 03. इमरान उर्फ गुल्लू, 04. अली मोहम्मद, व 05. मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित पटाखा, सुतली बम, स्काई बम, लहसुन बम, छुरछुरी, आनार आदि (लगभग16 कुंटल अवैध पटाखा) व बनाने के उपकरण- 02 कुंटल बुरादा, 01 कुंटल लालरेत, 01 कुंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 कुंटल सन, 2.5 कुंटल बारूद, 20 किलो पीला पाऊडर (कुल लगभग 8.7 कुंटल) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव के ओवरब्रिज पर लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक का टायर फटने से पीछे से आ रही कार ट्रक मे घुसी। कार चालक युवक का इलाज के दौरान मौत। युवक के घर मचा कोहराम। युवक का फरवरी मे हुई थी शादी ।सरयूघाट चौकी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि युवक का इलाज के दौरान मौत हो गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोलपुर ओवर ब्रिज पर लखनऊ तरफ से आ रही ट्रक का टायर अचानक फट गया, इस दौरान लखनऊ तरफ से आ रही कार ट्रक के पीछे घुस गयी, जिसमे कार मे सवार युवक शिवम पांडेय (21 साल) पुत्र प्रदीप पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के दौरान अयोध्या मे उसकी मौत हो गई ।इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शिवम अपनी मा का दवा कराकर लखनऊ से आ रहा था।

ट्रक का टायर फटने से वह ट्रक के चपेट मे आ गया और इलाज दौरान उसकी मौत हो गया ।मृतक के फूफा अमित शुक्ला ने बताया कि लडके की शादी फरवरी 2024 मे हुआ था वह अपनी कैसंर पीडित मा का इलाज कराने लखनऊ गया था। शिवम अपने माता-पिता का इकलौता लडका था। इस घटना से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।

सहकारी गन्ना विकास समिति की डेलीगेट चुनाव प्रक्रिया संपन्न

नवाबगंज (गोंडा)।सहकारी गन्ना विकास समिति में डेलीगेट की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद बृहस्पतिवार को डायरेक्टर पद पर नामांकन दाखिल किया गया। नवाबगंज गन्ना समिति में ग्यारह डायरेक्टर पदों पर नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।सभी पदों पर एक -एक नामांकन होने से सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है। डायरेक्टर पद के एक सीट पिछड़ी,एक अनुसूचित,दो महिलाओं के लिए आरक्षित रहीं।

डायरेक्टर पद के लिए सुनौली उमरी बेगमगंज से जय प्रकाश,धौरहरा घाट से राम धोख मिश्रा,सिंधौटी से रामदेव, तुलसीपुर माझा से जय सिंह , मंंहगूपुर से सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बल्लीपुर से अभिषेक सिंह, बीरपुर विसेन से राजू सिंह , रामपुर खंरहटा से हरेंद्र सिंह, चंदापुर से राजकली, कोठा से रेनू सिंह,पहली भगाही से रुद्र प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया। गन्ना समिति के सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पदों पर एक -एक नामांकन दाखिल होने से सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है।

नवरात्रि पर हो रहे दुगार्पूजा में मां दुर्गा के पट खोले गये

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र व नगर नवाबगंज मे विभिन्न स्थलों पर नवरात्रि पर हो रहे दुगार्पूजा मे मा दुर्गा के पट खोले गये ।नगरपालिका के नवदुर्गा पूजा समिति मोहल्ला शुगर मिल पूर्वी बढ़ई पुरवा में सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आजाद विक्रम सिंह, वजीरगंज के विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शिवकुमार ने मातारानी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अर्धरात्रि को मातारानी के आंखों पर लगे पट खोले गए तथा लोगों ने भारी मात्रा में पहुंच कर मातारानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद वितरण किया गया।

वही किशुनदासपुर गांव मे पुरानी दुर्गा पूजा पंडाल पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ने मां दुर्गा की आरती के बाद पट खोले। वही गांव की महिलाओं ने 251 थालो को सजाया गया और महिलाओं एवं पुरुषों ने भव्य आरती की ।इस मौके पर राकेश सिंह अपुन सिंह देवेन्द्र बक्श सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंह सिकंदर वर्मा गौतम सिंह अंशुमान सिंह विक्की सिंह सूरज वर्मा राहुल सोनी गौरव सांह आंसू सिंह,विपुल सिंह, घनश्याम शर्मा , अविनाश श्रीवास्तव, राजन शर्मा,राज किशोर शर्मा,शिवम सिंह, अरूण यादव, रोहित यादव,भोला यादव, श्रवण शर्मा, ब्रजेश शर्मा, सचिन शर्मा दुर्गेश शर्मा, राकेश शर्मा,पं सुधाकर शास्त्री सालिक राम वर्मा मदन वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय महिला एवं पुरुष ने पंडाल में पहुंच कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोले दागने पर दो समुदायों में विवाद , पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया

 

गोण्डा। थाना क्षेत्र छपिया के कस्बा मसकनवा में मिश्रित आबादी क्षेत्र में एक दुर्गा प्रतिमा पांडाल स्थापित है, जिसके पास ही 3 घर मुस्लिमों के हैं। नवरात्रि पर्व की सप्तमी होने के दृष्टिगत रात्रि करीब 23:30 बजे स्थापित दुर्गा प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी खोलकर इस प्रथा के दौरान गोले दागे जा रहे थे, जिसमें कुछ गोले पास में ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर के सामने दाग दिए जाने पर मुस्लिम पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया और अक्रोशित होकर काफी संख्या में हिंदू पक्ष की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना उवॠ पर प्राप्त हुई थी , स्थानीय जागरूक और संभ्रांत नागरिकों से टेलीफोनिकली भी संयमित रहने का आह्वान किया गया। 

स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया, जिÞलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, बातचीत के माध्यम से भीड़ को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया तथा भीड़ को मौके से हटाया गया। लगभग सुबह चार बजे तक प्रशासनिक अधिकारी मय टीम मौके पर उपस्थित रहे एवं सतर्क निगरानी करते रहे। 

दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा मुस्लिम पक्ष पर कतिपय आरोप लगाए गए जिसके संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना छपिया पर मु०अ०सं० 255/25 धारा 124,190,191(2), 298,299,302,352,351(3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमे में नामजद 01 आरोपी असलम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।स्थिति पर मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पर्व और त्योहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने में जनमानस से अपील है कि सहयोग करें एवं अनुशासन का परिचय दें। अन्यथा कठोरतम विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही मौके पर लॉ एंड आॅर्डर की कोई समस्या नहीं है। शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।

राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज अशरफपुर में मेंटल डे मनाया गया

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को राजा रघुराज सिंह नर्सिंग कॉलेज अशरफपुर में मेंटल डे मनाया गया।

गुरुवार को राजा रघुराज सिह पीजी कालेज परिसर मे मेटल डे मनाया गया।

इस मौके पर ग्राम सभा अशरफपुर, बुधियापुर, बारीपुरवा, महुआडीह, खुशियली जोत, भरहूं आदि गांव में बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वस्थ दिमाग से काम करने की प्रेरणा दिया गया और स्कूली बच्चो बच्चों ने लोगों को सुझाव दिया कि हमेशा मस्त जिंदगी का आनंद लीजिए खुशहाल रहिए दिमाग पर टेंशन मत लीजिए तथा घर परिवार को भी खुशहाल रखिए और स्वय भी खुशहाल रहिए।

इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी, कामिनी, मोहिनी शुक्ला, शालू तिवारी, कमलेश दुबे, अजय मिश्रा, राधे कृष्ण तिवारी व महाविद्यालय की छात्राएं संध्या, माधुरी, शिम्पा, नंदिनी, खुशबू, नंदिता, शालिनी, संध्या, सावित्री आदि ने रैली में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर रामेश्वरम चतुर्वेदी ने कहा कि आदमी को स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ दिमाग का रहना बहुत जरूरी है कार्य बोझ होते हुए भी हमे हर हाल में दिमाग को स्वस्थ रखना चाहिए जिससे हमारा जीवन खुशहाल रहे।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने चलाया सदस्यता अभियान

नवाबगंज (गोंडा )। मैनपुर ग्राम पंचायत में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडे ने विकासखंड नवाबगंज के मैनपुर ग्राम पंचायत बैजलपुर व हरिवंशपुर में पार्टी के दिशा निर्देश पर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का कार्य किया गया ।

जानकारी देते हुए डॉक्टर ममता पांडे ने बताया कि मोदी जी के मिशन को कामयाब बनाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसी के क्रम में आज लगभग 150 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया है उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की गई सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली गई ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वह प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास कर रही है इस मौके पर रामगोपाल उपाध्याय अनिल कुमार दुबे दिवाकर पांडे सौरभ दुबे प्रवीण कुमार मायाराम कन्हैयालाल डब्लू पांडे गंगा शरण पांडे प्रदीप कुमार श्रीसचंद्र दुबे सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

नेताजी ने समाजवाद की पुख्ता नींव पर खड़ी की सपा: राम भजन

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर विधानसभा तरबगंज के सपा जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए सपा के पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी सिद्धांत की पुख्ता नींव पर सपा को खड़ा किया। गांव गरीब और पिछड़ो के समर्थक होने के कारण वे धरती पुत्र कहे गए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी छात्र राजनीति से लोहिया के समाजवादी नीति का पाठ सीखा।

छात्र व युवाओं के वे प्रेरणा स्रोत रहे। पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद यादव ऊर्फ पप्पू यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी समाजवादी सिद्धांतों को धरातल पर उतारने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके प्रयास से गांवों के विकास व पिछड़ी जाति को राजनीति में नई पहचान मिली।

इस अवसर पर राकेश सिंह, प्रमोद चौबे, अंकित पाण्डेय, रामजी चौबे, सुरेंद्र पाण्डेय, बबलू चौबे, अवधराज तिवारी, रोहित चौबे,पंकज मिश्र व रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे l

एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

नवाबगंज (गोंडा) ।नवाबगंज के नंदिनी नगर महाविद्यालय में 48 वीं वाहिनी एनसीसी उत्तर प्रदेश की ओर से चल रही दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को कैडेटों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरण के साथ किया।दस दिन तक चले वार्षिक प्रशिक्षण में कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग,मैप रीडिंग, खेलकूद, स्वच्छता तथा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में कैडेटों को सेना के बारे में तथा देशभक्ति के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ कैडेटों को जीवन भर मिलता रहेगा।यह प्रशिक्षण जीवन में किसी न किसी रूप में सार्थक होगी। बटालियन का उद्देश्य कैडेटों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देना है। जिससे कैडेट्स भी राष्ट्रीय स्तर पर बटालियन का नाम रोशन कर सकें।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान नवाबगंज मेडिकल टीम, नगरपालिका के सदस्यों को को शिविर में सहयोग देने के लिए आभार जताया।अंत में कैडेटों को विभिन्न गतिविधियां में प्रदर्शन के आधार पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध्द सिंह सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

बैठक में जनपद के समस्त दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करने के दिये निर्देश-डीएम

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए।

प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी बंदोबस्त को कड़े शब्दों में निर्देश दिए हैं की पुराने लंबित वादों का तत्काल सुनवाई करते हुए समय से निस्तारित करें।

बैठक में सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आप सभी लोग जनपद के सभी दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारीगण सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें, और यदि किसी प्रकार की कोई बात आती है तो तुरंत उसका खंडन जारी किया जाय।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, तरबगंज, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर उपजिलाधिकारी विश्वमित्र, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।