/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से हुआ ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण Gonda
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से हुआ ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण

गोण्डा । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की अध्ययन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एस के वर्मा के निर्देशानुसार द्वारा आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को ग्राम ललकपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण कार्य किया गया ।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक एवं डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य के दल द्वारा सर्वेक्षण में प्रतिभा किया गया । सर्वेक्षण दल द्वारा गांव के आधारभूत आंकड़े जैसे मानव एवं पशुओं की जनसंख्या, शिक्षा के संसाधन, कृषि एवं पशुपालन के अंतर्गत सिंचाई के साधन, उगाई जा रही फसलें व उनकी उपज, विपणन हेतु बाजार की दूरी, सिंचाई के साधन, मिट्टी के प्रकार, जलाशय आदि एकत्रित किये गये । सर्वेक्षण के दौरान गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल विकसित किया जाएगा । उन्नत कृषि तकनीक को गांव तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट आदि पर बल दिया जाएगा ।

सर्वेक्षण दल द्वारा जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गांव में नवीनतम कृषि तकनीकों का अभाव है । तिल, तोरिया, सरसों, मटर, गेहूं आदि फसलों की छिटकवां बुवाई करते हैं । शरद कालीन गन्ने की बुवाई का अभाव है । अधिकांश किसान अप्रैल व मई माह में गन्ना की बुवाई करते हैं । सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी के आधार पर गांव में उन्नत कृषि तकनीक का मॉडल को विकसित किया जाएगा । जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके । नवीनतम कृषि तकनीक के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि प्रमुख कृषि संस्थाओं सहित जनपद के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम पालन विभाग मत्स्य विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा । सर्वेक्षण में राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा शिवशंकर वर्मा, सत्यराम यादव आदि ने प्रतिभाग कर सर्वेक्षण दल को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई ।

'शक्ति सारथी' थीम के साथ महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गोण्डा । जिले में इस बार दुर्गा महाष्टमी खास होने जा रही है। जिला प्रशासन एक अनोखी पहल के तहत शक्ति वंदन 2.0 का आयोजन कर रहा है, जिसकी थीम है 'शक्ति सारथी'। यह थीम महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित है, और कार्यक्रम का आयोजन शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। 90% से अधिक महिलाएं ऑटो और ई-रिक्शा से सफर करती हैं, इसीलिए प्रशासन ने 1000 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को 'शक्ति सारथी' के रूप में प्रशिक्षित किया है। यह पहल महिलाओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करेगी और आने वाले समय में इसे और भी विस्तार दिया जाएगा।

यह आयोजन पूरी तरह से जीरो वेस्ट इवेंट होगा, जहां कार्यक्रम स्थल पर उत्पन्न होने वाले कचरे का समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही, बदलते गोंडा की तस्वीर भी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें जिले में हुए विकास कार्यों की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो गोंडा के प्रगतिशील बदलावों को दर्शाएगी।

2023 में 11888 कन्याओं का सामूहिक कन्या पूजन थॉमसन के मैदान में आयोजित हुआ था। इस बार प्रशासन ने इस परंपरा को विकेंद्रीकृत किया है, और अब परिषदीय स्कूलों में कन्या पूजन का आयोजन होगा। इन स्कूलों में होने वाले पूजन को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर लाइव दिखाया जाएगा।

इस भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत, गोंडा जिले की 9 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया है।

मनकापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में सुतली बम(लगभग 08 कुन्टल पटाखों) के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में को0 मनकापुर की प्रथम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंजनी उर्फ सालू पुत्र अनिल नि0 मोहल्ला राजेन्द्र नगर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48.400 कि0ग्रा0 सुतली बम(पटाखा) व द्वितीय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दुर्गेश कसौधन पुत्र दयाशंकर कसौधन नि0 मोहल्ला शास्त्री नगर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 कुन्तल 63 किलो 900 ग्रा0 विभिन्न प्रकार के पटाखों को बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 07 सितम्बर को थाना को0 मनकापुर की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत मनकापुर कस्बे में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि प्राप्त अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण की सूचना पर थाना मनकापुर की प्रथम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंजनी उर्फ सालू को कस्बा मनकापुर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से एक गत्ता व 02 प्लास्टिक की बोरियों में 48.400 कि0ग्रा0 सुतली बम(पटाखा) व द्वितीय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दुर्गेश कसौधन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से 41 गत्ता व 17 बोरियों में कुल 07 कुन्तल 63 किलो0 900 ग्राम विभिन्न प्रकार के पटाखें बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गोण्डा पुलिस ने प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने पर मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में जनपद गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

जिसमें जनपद गोण्डा के कुल 18 थानों में से 17 थानों को संयुक्त रूप से शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद गोण्डा को प्रथम स्थान दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने वर्चुअल मीटिंग कर जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की तथा इसी प्रकार आगे भी जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

एसपी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा प्रतिमाह शासन द्वारा की जाती है। समीक्षा/फीडबैक के आधार पर ही शासन द्वारा सभी जिलों की रैकिंग जारी की जाती है। शासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी।

सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की एक समय सीमा निर्धारित होती है। समय सीमा के बाद भी अगर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होता है तो वह डिफाल्टर की श्रेणी में आ जाता है। शिकायतों के त्वरित और बेहतर निस्तारण पर जनपदों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। आईजीआरएस सेल प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी व उनकी टीम को भविष्य में इसी प्रकार मेहनत और लगन से कार्य कर जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।

मृत्यु प्रमाण पत्र देने में लापरवाही पर सीडीओ नाराज, पंचायत सचिव पर की कार्रवाई

गोण्डा। जिले के वजीरगंज ब्लॉक की ग्राम विकास अधिकारी सुनीता मौर्या के खिलाफ लापरवाही और घूसखोरी के गंभीर आरोपों के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में सुनीता मौर्या को वर्ष 2024-25 के लिए मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

मामला तब सामने आया जब परसिया मदरहा गांव के निवासी भगौती प्रसाद ने अपनी स्वर्गीय माता राम लली का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला।

शिकायतकर्ता भगौती प्रसाद ने आरोप लगाया कि 29 जुलाई 2024 को आवेदन करने के बावजूद प्रमाण पत्र जारी करने में जानबूझकर देरी की गई। यह भी बताया गया कि आवेदन को 30 जुलाई को उप जिलाधिकारी तरबगंज से खंड विकास अधिकारी के पास भेजा गया था, लेकिन उसके बाद भी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के माध्यम से इसे 22 अगस्त को ग्राम विकास अधिकारी सुनीता मौर्या को सौंपा गया।

इसके बावजूद प्रमाण पत्र जारी करने में जानबूझकर देरी की गई।इतना ही नहीं, भगौती प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी उज्जवल कुमार, जो सुनीता मौर्या के पति हैं, ने प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उनसे पैसे की मांग की। वह लगातार एक महीने से कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। भगौती प्रसाद ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और बार-बार कार्यालय आने-जाने के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।

मामला जिला विकास अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद तेजी से जांच की गई और 9 सितंबर 2024 को मैन्युअल रूप से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया, जबकि 22 सितंबर 2024 को इसे ऑनलाइन भी जारी किया गया। इसके बाद 24 सितंबर को भगौती प्रसाद को उनके घर जाकर प्रमाण पत्र सौंपा गया।

25 सितंबर को भगौती प्रसाद ने खुद मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण पत्र मिलने की पुष्टि की और उन्हें परेशान किए जाने की जानकारी दी।

शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत आचरण और अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सुनीता मौर्या के खिलाफ कार्यवाही की गई। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सुनीता मौर्या को उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि जनपद में जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र मैनुअल तरीके से न जारी किये जायें सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही जारी किए जाएं। जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी कार्यों में देरी और भ्रष्टाचार को लेकर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

नगर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण/भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में को० नगर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बाबू पुत्र गफूर नि० मोहल्ला सुभाष नगर थाना को० नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 01 गत्ता फुलझड़ी व अभियुक्त पप्पू पुत्र मुमताज के घर से 04 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 03 पीली बोरी में सुतली पटाखा, 05 गत्ता मिक्स रेडीमेड पटाखा व 01 काले बैग में फुलझड़ी बरामद किया गया ।

 वांछित अभियुक्त अशफाक उर्फ पप्पू पुत्र मुमताज अली उर्फ कुदारे निवासी सुभाष नगर थाना को० नगर, गोण्डा को मोहल्ला सुभाष नगर थाना कोतवली नगर से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 08.10.2024 को थाना को० नगर की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में लगे पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे, कि सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले बाबू पुत्र गफूर, पप्पू पुत्र मुमताज उर्फ कुदारे अपने घरों में अवैध पटाखों का भण्डारण कर रखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा बाबू पुत्र गफूर को गिरफ्तार कर उसके घर से 03 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 01 गत्ता फुलझड़ी बरामद किया गया तथा पप्पू पुत्र मुमताज के घर से 04 सफेद बोरी में सुतली पटाखा, 03 पीली बोरी में सुतली पटाखा, 05 गत्ता मिक्स रेडीमेड पटाखा व 01 काले बैग में फुलझड़ी बरामद किया गया। 

पुलिस टीमों को देखकर पप्पू पुत्र मुमताज मौके से फरार हो गया। जिसे मोहल्ला सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया। है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को० नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना को० नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण/भंडारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा व थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड के पटाखे बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज दिनांक 08 सितम्बर को थाना नवाबगंज की पुलिस टीमें थाना क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा/रामलीला के दृष्टिगत नवाबगंज कस्बे में लगे पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि महाबीर प्रसाद गुप्ता लस्सी वाले का लड़का सुमीत गुप्ता मुहल्ला मुठ्ठीगंज स्थित गोदाम पर अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा सुमीत गुप्ता पुत्र महाबीर प्रसाद गुप्ता निवासी मुठ्ठीगंज कस्बा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 बोरी सुतली बम 15 किलोग्राम, 04 गत्ता भिन्न-भिन्न ब्राड के पटाखे, 03 छोटी बोरी में भिन्न भिन्न ब्राड़ के पटाखे बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पांच गाड़ियों से 12 हजार रुपये का ई चालान काटा

नवाबगंज ,(गोंडा) ।सरयूघाट चौकी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने कटराशिवदयालगंज से बस्ती सडक मार्ग पर टिकरी मोड पर चेकिंग चलाकर पांच गाड़ियों से 12 हजार रुपये का ई चालान काटा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह के निर्देश पर कटरा शिवदयालगंज तिराहे से बस्ती सडक मार्ग पर टिकरी मोड पर चेकिंग अभियान चलाकर पांच गाडियो से 12000 हजार रुपये का ईचालान काटा गया है तथा अन्य बाइक सवारो को कानून व्यवस्था का पाठ पढाया गया तथा लोगों को अपने आसपास अराजक तत्वो पर निगाह रखने के लिए कहा तथा मित्र पुलिस की भूमिका निभाया ।

इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव विपिन सिंह देशदीप गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे वही स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा किया।

भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे

नवाबगंज (गोंडा) ।भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और पूर्व सांसद का लोगों ने किया स्वागत ।

मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे के भतीजे के वरीक्षा कार्यक्रम मे भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके पैतृक आवास नवाबगंज गिर्द पहुंचकर भतीजे को आशीर्वाद दिया, वही सभी से कुशलक्षेम भी पूछा।

इस दौरान विधायक व पूर्व सांसद का प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया मौके पर जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा सूर्यलाल दुबे भानू प्रताप सिंह प्रधान दुर्जनपुर मो इलियाश लालजी सिंह बादशाह अर्जुन रज्जन सिंह महेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पटाखों में भीषण विस्फोट से दो की मौत,तीन लोग गंभीर झुलसे

गोण्डा। जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज कस्बे में सोमवार की दोपहर बाद पटाखों में भीषण विस्फोट होने का मामला सामने आया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर कस्बे में सोमवार दोपहर बाद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि उमरी रोड पर बेलसर गांव के फारूक के यहां पटाखों का कारोबार होता है। यहां मुख्य रूप से विस्फोटकों को भरा जाता था। दोपहर बाद अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया। इसमें घर की दीवार भी गिर गई। पटाखा बना रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज धमाके की आवाज से काफी दूर तक हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। मकान के मलबे से लोगों को निकालकर पहले सीएचसी पहुंचाया गया।

वहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल जुटाए हैं। भंयकर धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जाता है कि विस्फोटकों को भरने का काम पीछे के दरवाजे से होता था। वहां का वीभत्स दृश्य देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गये। मकान की दीवार गिरने से विस्फोट के तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पांच घायलों में से घायलों के पैर कटकर अलग पड़े थे। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में पांच लोग आए थे। जिसमें दो लोगों आकाश पुत्र अमरनाथ (15 वर्ष) तथा लालू पुत्र नक्कू (20 साल) कि रास्ते में ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल अयास पुत्र दोष मोहम्मद (20 वर्ष), कृष्ण कुमार पुत्र छबील (24 वर्ष), इस्तिहाक पुत्र नक्कू (30 वर्ष)गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी लोग 60 फीसदी से अधिक झुलस गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर में तरबगंज पुलिस को सूचना मिली कि बेलसर गांव के एक बंद घर में कुछ लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे हैं। जिसमें विस्फोट हो गया। घटनास्थल का स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर दो की मौत हो गई है। तीन लोगों का इलाज हो रहा है।