बीजेपी के आरोप पर राजद का पलटवार, तुच्छ राजनीति कर रही भाजपा*
*
पटना : 5 देश रत्न मार्ग स्थित बंगला जैसे ही बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित हुआ और तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया वैसे ही अब इस बंगले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि तेजस्वी यादव के लोग बंगला खाली करते हुए सारे सामानों को जो सरकार के द्वारा डिप्टी सीएम के लिए आवंटित था , वहां से हटा दिया गया है। जिसके बाद राजद ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी सस्ती और घटिया और ओझी राजनीति कर रही है । बीजेपी कह रही है कि तेजस्वी यादव जी बेड खोलकर चले गए। एसी खोल के ले गए , इसी से पता चलता है कि वे तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 08 2024, 14:46