ई-रिक्शा पलटने से 4 बच्चों सहित 8 लोग हुए घायल
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कटरा कसारा के पास ई- रिक्शा पलटने से आठ लोग घायल हो गए।सभी कालिकन धाम में दर्शन करके घर वापस रामनाथ पुर थाना अमेठी जा रहे थे।सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया । जिसमें एक बुजुर्ग महिला और एक 10 साल की लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शेष घायलों का ईलाज केंद्र पर चल रहा है। सूचना पर संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।पूरा मामला रंग बहादुर पुत्र राम कृपाल निवासी छोटा रामनाथ पुर आज पुरा परिवार और रिस्तेदारो के साथ ई- रिक्शा से कालिकन धाम दर्शन करने आये थे। सांयकाल करीब 5 बजे ये लोग ई-रिक्शा पर बैठकर बच्चों सहित 10 लोग ई-रिक्शा से वापस जा रहे थे।कटरा कसारा मोड़ के पास आवारा कुत्ता आ गया उसको बचाने में ई-रिक्शा पलट गया जिसमें बैठे सभी सवार घायल हो गये ।
इसमें रंग बहादुर के पिता राम कृपाल उम्र 60 वर्ष उनकी पत्नी मुरेना 58 वर्ष,इनकी रिस्तेदार सोना देवी पत्नी राम समुझ टिकरी उम्र 65 वर्ष रंग बहादुर की पत्नी किरन 30 वर्ष,उनकी लड़की मानसी 10 वर्ष ,पुत्री जान्हवी 07 वर्ष, पुत्र कार्तिक उम्र 05 वर्ष व चालक घायल हुए । जिसमें सोना देवी और मानसी को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
Oct 07 2024, 20:27