/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन Prayagraj
महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सोराव, प्रयागराज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेर्शानुसार "विधान से समाधान" कार्यक्रम के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज ,श्री संतोष राय के निदेर्शानुसार ब्लॉक सोरांव, तहसील सोरांव, प्रयागराज में महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा की गई।

कार्यक्रम में रितंधरा मिश्रा , पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं से संबंधित विषय एवं कानून पर उपस्थित जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई। श्री गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों व समान पारिश्रमिक भुगतान के बारे में बताया गया। तहसीलदार सोरांव द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित महिलाओं के संबंध में चलाया जा रही योजना के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया ।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित कार्य एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, एसिड अटैक महिला अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन व परिवार से संबंधित मुकदमों के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया ।साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक चौधरी तहसील सोरांव में समय 3:00 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जनमानस को दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा विधिक से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

तहसीलदार सोरांव द्वारा राजस्व से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में उपस्थित परा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित जनमानस को पंपलेट वितरित कर विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा उनकी समस्याओं का निवारण किया गया। इस अवसर पर श्री अरुण चौरसिया पैनल अधिवक्ता व गौरव सिंह द्वारा उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर दीपक शर्मा सयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज समस्त उपस्थित लोगो को विधिक जानकारी प्रदान की गई ।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

ऋषि एवं सच्चे सन्त का जहाँ पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है: राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। ऋषि एवं सच्चे सन्त का जहाँ पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से मुर्तिहा दह माण्डा खास प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि स्वामी अड़गड़ानन्द महराज सक्तेशगढ़ चुनार मिजार्पुर के तत्वावधान में मुर्तिहा दह माण्डा खास प्रयागराज में एक श्री माण्डव ऋषि धाम का नवनिर्माण कराया जा रहा है जिसमें स्वामी अड़गड़ानन्द महराज के पवित्र आश्रम सक्तेशगढ़ से उनके अनन्य शिष्यों द्वारा यथार्थ गीता का प्रवचन दिनांक 05.10.2024 दिन शनिवार से आरम्भ हुआ एवं पूर्ण आहूति 06.10.2024 दिन रविवार को विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में बहुत से सन्तजनों एवं आस पास के श्रद्धालुजनों का जमावड़ा लगा रहा।पूरा जंगल ही मंगल में बदल गया।इसी कार्यक्रम में किसी विशिष्ट सन्तजन द्वारा जिला मंत्री को भी आमंत्रित किया गया था।जिला मंत्री का पिछला जीवन आध्यात्म जगत से ही जुड़ा रहा है जिस कारण जिला मंत्री धार्मिक कार्यों को बहुत महत्व देते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऋषि एवं सच्चे सन्त जहां भी पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है।ऋषि एवं सच्चे सन्त का दर्शन बड़े ही सौभाग्य से होता है।

ईश्वर सदैव भक्त के वश में रहते हैं इसीलिए कहा गया है कि मिथ्या जाए न देव ऋषि वाणी,इनके दर्शन होत कटे दु:ख क्लेशों की झाड़ी।इस अवसर पर उपस्थिति आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो आज दिव्य सन्तों का दर्शन एवं विशाल भण्डारे का प्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं अजय कुमार विश्वकर्मा सहित आस पास बहुतायत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

शांति, सुख और समृद्धि की प्रतीक है स्कंद माता:  पंडित रामनेवाज

धमेन्द कुमार

कोरांव प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन सुख समृद्धि एवं शांति हेतु स्कंद माता की पूजा की जाती है। माता रानी मातृत्व का यह रूप उपासक को शांति और खुशी का अनुभव देता है। उक्त बातें नवदुर्गा बाल संघ कमेटी खीरी बाजार के प्रधान पुजारी पंडित रामनेवाज जी महाराज द्वारा आरती पूजा के उपरांत बतलाया गया। महाराज द्वारा आगे बतलाया गया कि देवी स्कंदमाता को सफेद रंग बहुत प्रिय है क्योंकि यह सुख और खुशहाली का प्रतीक है। देवी मां अपने सभी भक्तों को अपने पुत्र जैसा प्यार दुलार देती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

साथ ही साथ इनकी पूजा पाठ करने से मोक्ष का द्वारा सदैव खुला रहता है देवी स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान है। इसीलिए इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है आपके स्वरूप में चार भुजाएं हैं। वहीं दूसरी तरफ नवदुर्गा बाल संघ कमेटी के सदस्यों द्वारा दुर्गा पंडाल को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है। जिसे देखने हेतु आसपास के दर्जनों की संख्या में भक्तजन दुर्गा पंडाल में पहुंच रहे हैं। स्थानीय महिलाओं एवं कलाकारों द्वारा दुर्गा पंडाल में भजन पूजन का कार्य दिनभर चल रहा है। उक्त मौके पर मुख्य रूप से कपिल,हिमांशु,श्याम जी राम जी,शुभम,चंदन,गणेश विशाल,मुकेश,अमन,पवन,भोले,रिंकू,सुनील,नीरज,राहुल चौरसिया,रिशु तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामजी प्रजापति आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज (इलाहाबाद) के मंडल अध्यक्ष होंगे

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कूड़ी गौहानी, प्रयागराज। आइडियल पत्रकार संगठन का उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ विस्तार करते हुए प्रयागराज जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रामजी प्रजापति को मंडल अध्यक्ष प्रयागराज के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन आइडियल पत्रकार संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी से विचार विमर्श करने के उपरांत किया गया है।

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि डॉ राम जी प्रजापति के पद संभालने के बाद संगठन को प्रयागराज में मजबूती मिलेगी तथा पत्रकारों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आइडियल पत्रकार संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव द्वारा जारी की जाएगी।  अजय कुमार मिश्रा अध्यक्ष आइडियल पत्रकार संगठन कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत।
वरिष्ठ भाजपा नेता नगर में कर रहा अतिक्रमण ,नगर पंचायत शंकरगढ़ दे रहा संरक्षण
कृष्ण राजसिंह

शंगरगढ़,प्रयागराज।  नगर पंचायत शंकरगढ़ में भाजपा का वरिष्ठ नेता इस समय भाजपा का चोला ओढ़े नगर पंचायत शंकरगढ़ में सरकारी जमीन पर कर रहा अतिक्रमण

बात करें तो यह नेता भाजपा का दामन दागदार कर सबसे ज्यादा अनैतिक का करने में शुमार है ,सरकारी योजनाओं के तहत आने जनहित के प्रोजेक्ट सोलर लाइट ,शीतल पेय जल की टंकी सहित तमाम लाभ अपने नाम करवा कर सरकारी संपत्ति का दोहन करता है


पूर्व में सांसद रहे स्वर्गीय श्यामा चरण गुप्ता के द्वारा नगर में तमाम सोलर लाइट, शीतल पेय जल की टंकी आवंटित की गई थी जिसमें यह नेता ने तमाम टंकी अपने घर और अपने चाहने वालों के घर के लगवा कर बैठ गया था


अब राम भवन चौराहा पर सरकारी जमीन पर कर रहा अतिक्रमण

श्याम चरण गुप्ता द्वारा लगवाया गए पेयजल टंकी के सहारे सरकारी जमीन पर कर रहा अवैध निर्माण

पूर्व सांसद स्वर्गीय श्याम चरण गुप्ता के निधी द्वारा जो वाटर कूलर लगवाया गया था थी  सिलपत में श्याम चरण का नाम लिखा गया था लेकिन आज  उनका नाम हटवा कर वरिष्ठ नेताओं को नाम को मिट्टी मिल रहा है।
साफ सफाई का उप जिला अधिकारी ने दिया निर्देश

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज । नवरात्रि का त्योहार के मद्देनजर  उप जिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह व खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और साथ ही सभी धर्मस्थलों पर साफ सफाई व स्वच्छ पेयजल तथा बिजली व्यवस्था सुचारू रखने का  निर्देश दिया  इसी क्रम में बड़ोखर कालिकन धाम  मंदिर सहित स्थापित नवदुर्गा पंडालो का भी निरीक्षण किया इसके साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबों व बड़ी नहर पथरताल का भी निरीक्षण किया। तथा खंड विकास अधिकारी ने तालाबों के साफ-सफाई कराने का आदेश जारी किया।

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
तेज नारायण कुशवाहा

खीरी प्रयागराज । प्रदेश भर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनकी जागरूकता हेतु उत्तर प्रदेश सरकार विविध प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एंटी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति फेज 5 के तहत पुलिस टीम द्वारा हेल्पलाइन नंबर एवं निर्भीकता से रहने तथा सदैव पुलिस की उपस्थिति के बारे में बतलाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

इसी क्रम में खीरी थाना अंतर्गत एंटी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति फेस 5 टीम प्रमुख उपनिरीक्षक प्रियंका रावत एवं उनकी टीम द्वारा इटवा कला, इटवा खुर्द, चांद खमरिया, खीरी बाजार,गोबरा आदि जगह के अंतर्गत आने वाले दुर्गा पंडाल एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचकर उपस्थित महिलाओं, लड़कियों को महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में विधिपूर्वक समझाया गया।

साथ ही यह भी बतलाया गया कि आपकी सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव तत्पर है तनिक भी दिक्कत या असहज महसूस होने पर तत्काल सूचित करें। शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को विद्यालय आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही हो इसकी सूचना तत्काल दें जिससे उक्त समस्या का निवारण जल्द से जल्द किया जा सके। उक्त टीम में मुख्य रूप से कविता देवी, कीर्ति यादव एवं रूपा तिवारी मुख्य रूप से रही?।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कोरांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों किया भ्रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मानपुर, कोरांव, प्रयागराज। जनता जिस भरोसे अपना एक - एक बोट मुझे सौंपकर अपना विश्वास सौंपा है, उस विश्वास को बनाए रखना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है ।जनता के हित और विकास को उन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । यह बातें कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कही । विकासखंड कोरांव के मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने जेपी सिंह इंटर कालेज का उद्घाटन किया ।

उद्घाटन समारोह को हर्षता पूर्वकर सांसद ने कहा प्रयागराज की जनता के भरोसे को बनाए रखना मेरी पहली का प्राथमिकता है ।सांसद ने कहा कि जेपी सिंहइंटर कॉलेज के खुल जाने से क्षेत्रीयबालक बालिकाओं को शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर को उपलब्ध हो जाएगी ।इसके लिए सांसद ने कालेज प्रबंधक की सराहना की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन सिंह पटेल और संचालन बबलू सिंह बहियारी ने किया ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामकृपाल कोल,प्रमोद मिश्र पयासी, कमलेश्वर सिंह ,बबलू शुक्ला,रोहित शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा आदि ने संबोधित किया ।जेपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विकास सिंह चौहान सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।

छात्रा पर यौन उत्पीड़न और पुरूष पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, प्रयागराज में बड़ी सभा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। थाना घूरपुर अंतर्गत ग्राम दौना-अतरैला में 11 सितंबर 2024 को गांव की एक छात्रा को स्कूल से लौटते समय झाड़ी के पीछे खींचने वाले मनचले को संरक्षण दिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, सैकड़ों ने आज सभाा की। जबकि घटना में राहगीरों ने बेटी को बचाया था, घूरपुर पुलिस, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई अमित सिंह और एसआई अंकत ने उस पर पैसे लेकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

जब उसने मना किया तो एसआई अमित सिंह ने उसके बाल खींचे और थप्पड़ मारा, और आरोपी राहुल तिवारी के पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसके 7 भाइयों, बचावकतार्ओं को घूरपुर पुलिस ने थाने ले जाकर पीटा और दंगा करने का फर्जी आरोप में 12 सितंबर को जेल भेज दिया। जब ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की, तब जाकर आरोपी को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया।

ग्रामीणों ने 13 सितंबर को एसएसपी, प्रयागराज से और 18 सितंबर को जिलाधिकारी, प्रयागराज के माध्यम से डीजीपी उत्तर प्रदेश से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने आज की सभा बुलाई और एसडीएम बारा से भी शिकायत की। माननीय केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और उनके पति श्री आशीष सिंह पटेल, जो राज्य सरकार में मंत्री हैं, को भी शिकायत दी गई पर अभी तक उन्होंने पीड़िता के पक्ष में कार्यवाही नहीं कराई है।

सभा को संबोधित करते हुए पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्यों ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि कैसे पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया, शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उन फोनों को तोड़ दिया, जिनमें यातना की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आशंका व्यक्त की क्योंकि ऐसे अपराधिक लोगों को स्थानीय पुलिस बल द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री और पार्टी नेताओं से तत्काल कार्रवाई करने और अपराधियों से रिश्वत लेकर उनको बचाने वाले पुलिस अधिकारियों दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने की अपील की।

प्रगतिशील महिला संगठन, इलाहाबाद की संयोजक शबनम ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे विभिन्न अपराधों के कारण ग्रामांचल में महिलाओं की बुरी स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने और शिकायतकर्ता महिलाओं को दबाने की कई घटनाओं को हवाला दिया जिनमें अयोध्या मंदिर में सामूहिक बलात्कार, फतेहगढ़ में दो लड़कियों के पेड़ से लटका होना, फतेहपुर की 12वीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या, अमेठी में परिवार के चार सदस्यों की हत्या, हाथरस और उन्नाव मामले शामिल किये।

उन्होंने जोर दिया कि हम सामान्य घरों की महिलाओं को पढ़ने की जरूरत है और हम पढ़ना चाहती हैं क्योंकि हमारे माता-पिता केवल शादी को ही हमारी अंतिम नियति मानते हैं। लेकिन हमें काम करना पड़ता है, बाहर रोजगार ढूंढना पड़ता है, दुकानें चलानी पड़ती हैं और सभी सार्वजनिक स्थानों पर हमें पुरुषवादी अपमान का सामना करना पड़ता है। प्रचलित मनुवादी विचारधारा ऐसे पुरुष वर्चस्व को महत्वपूर्ण समर्थन देती है। संविधान और पुलिस हमारी रक्षा के लिए है। यदि यह अपना काम नहीं करता है तो हम संगठित होकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने सभी बुजुर्गों से इस संघर्ष में महिलाओं की मदद करने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता भगमाना देवी, रेखा देवीरर, अरातकली देवीर, मंजु देवी, मीला देवी ने की। सभा को ग्राम प्रधान दौना बब्लू, पूर्व ग्राम प्रधान चितौरी मानसिंह पटेल, कमेरवादी अपनादल नेता पेम बगाह, अनिल, सूर्यपाल, अर्जुन और एआईकेएमएस नेता हीरालाल, रामकैलाश कुशवाहा, राजकुमार पथिक, विनोद सैलानी व अन्य ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने जनवादी व जनपक्षधर ताकतों से आगे आकर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध इस संघर्ष का समर्थन करने की अपील की ।

अस्पताल सीज पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। बिना रजिस्ट्रेशन व डिग्री के चल रहे अस्पतालों की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने लेड़ियारीस्थित अर्चना अस्पताल को सील कर दिया है । कार्यवाही होते ही लेड़ियारी समेत कई प्राइवेट अस्पताल संचालकों पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोरों में हड़कंप मच गया ।

प्राइवेट अस्पतालों के बैनरों पर कुशल डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है ।इलाज के नाम पर मरीजों से लंबी रकम वसूल कर कुछ दिनों बाद उन्हें जवाब दे दिया जाता है । ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी । संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ( पंजीकरण )आरसी पांडेय के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लेड़ियारी स्थित अर्चना हॉस्पिटल पहुंची ।जिसे देखते ही अवतार संचालक व मौजूद कर्मचारी भाग निकले । आकस्मिक चिकित्सा के अनुपलब्धता के कारण उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया क रत्यौरा मोड स्थित उर्मिला हां किधर का निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज को भर्ती करके ब्लड चढ़ाया जा रहा था।जिसकी देख रहे तो पेरामेडिकल स्टाफ था । अधो हस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत पंजीकरण प्रपत्र न होने के कारण अस्पताल के पंजीकरण को निलंबित करते हुए अस्पताल के ओटी को सील कर दिया गया ।इसके अलावा कई पैथोलॉजी सेंटर और मेडिकल स्टोर पर भी जांच की गई ।