आप जहाँ चाहेंगे वहाँ आएगी पुलिस - देहात एसपी सिन्हा
भोपाल। शहर में बढ़ रहे बाल अपराधों को देखते हुए पुलिस एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ द्वारा बच्चों एवं परिवार जनों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
निब्सिड (बचपन) संस्था, वेल्सपन कम्पनी एवं भोपाल देहात पुलिस द्वारा भोपाल के बालमपुर में सरकारी स्कूल के छात्र - छात्राओं को मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 180 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। इसके साथ ही उन्हें बाल अपराध, गुड टच - बेड टच, सायबर अपराध, सहित महिलाओ से संबधित अपराध के विषय में भी जानकारीयाँ प्रशिक्षण के दौरान सीखने को मिली !
15 दिवसीय सेल्फ प्रोटेक्ट प्रशिक्षण के समापन पर निबसीड संस्था एवं वेल्सपन कम्पनी के पद अधिकारीयों द्वारा मुख्य अतिथि एसपी देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। संस्था के भोपाल प्रमुख ने बताया की संस्था कई क्षेत्रों में काम कर रहीं है अभी तक शहरी क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता था वहीं इस बार पहली बार पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विनीत कपूर के निर्देश पर देहात क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन फिर हमें वेल्सपन कम्पनी बच्चों का उनके परिजनों का क्षेत्रीय पुलिस का एवं ग्रामवासियों का बेहतर योगदान मिला जिसके कारण यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया है ! बच्चों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण को पुलिस मास्टर ट्रेनर गोविंद पाल के निर्देश पर अतिथि एवं ग्रामवासियों के सामने चुनिंदा बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों में और ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल देहात एसपी. प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया गया की आपको जो प्रशिक्षण मिला है वही हमें ट्रेनिंग में मिलता है आप बहुत भाग्यशाली है जो आपको यह अवसर मिला आज से 5 साल बाद ज़ब भी हम कहीं मिलेंगे और आप लोगों में से कई देश सेवा में लगे होंगे तो हमें बड़ी ख़ुशी होगी और देश सेवा कई तरह से की जा सकती है जरूरी नहीं आप पुलिस या आर्मी में हों तब ही देश सेवा होगी।
वहीं बाल अपराध, सायबर अपराध और पुलिस के कार्यों के बारे में भी बच्चों को बताया की आप पुलिस से डरें नहीं हम आप हम में से ही एक पुलिस होती है और अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है जो आप पुलिस को बताना चाहते है लेकिन आप थाने नहीं आना चाहते तो आप यहाँ चाहोगे पुलिस वहाँ आएगी !
इसकी बाद ही एसपी सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा SRF संस्थान की बस का मुआयना किया। बस में कंप्यूटर लेब बना हुआ है और बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दे रहीं है बच्चों के सीखने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी देती है जो उनके भविष्य में आगे बढ़ने में मदद करते है ! कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण सीखे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसकी साथ ही कार्यक्रम में वेल्सपन कंपनी के पदाधिकारी, एस.डी.ओपी प्रिया सिंधी, सूखी सेवानिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, बालमपुर सरपंच, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, एवं छात्र छात्राए, ग्रामवासी सहित संस्था के अन्य पदअधिकारी एवं पुलिस बल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
Oct 06 2024, 21:29