*डीएसएम स्कूल में बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ*
सुल्तानपुर,धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी.वर्मा ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई विकास भवन सुलतानपुर से बच्चों के हित में महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं ,उनके अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
साथ ही साथ में सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरो 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा),108(एम्बुलेंस सेवा), 102(स्वास्थ्य सेवा),181(महिला हेल्पलाइन),1090 (वूमेन पॉवर लाइन),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बिना माता पिता के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता देने का वादा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश सिंह ' टिन्नू' , वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह, प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह, शिक्षिका सुधा सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव ,शिल्पी श्रीवास्तव ,पूजा वर्मा , सरोज कुमारी, मधु गुप्ता , सोनी पाल, श्रेया शुक्ला, साक्षी सिंह, समीक्षा सिंह, रीता पाण्डेय और शिक्षक परमेंद्र सिंह, रवि सिंह एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Oct 05 2024, 17:04