प्रत्येक उपयोक्ता को मिले डिजीटल लाइब्रेरी का लाभ, साई कॉलेज में डिजीटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट विषय पर हुआ नेशनल वर्कशॉफ
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को डिजीटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट विषय पर नेशनल वर्कशॉफ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तकें जब डिजीटल फार्म में सभी तक पहुंच रही हैं तो उनका उपयोग भी उपयोक्ता को करना होगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय 2022 में नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी का सदस्य बन चुका है। कॉलेज आटोमेशन की ओर अग्रसर है, अब प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी सिटीजन से नेटीजन बनना होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तकें सबसे अच्छा मित्र हैं और ज्ञानी बनाती हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथपाल डॉ. चमन कुमार ने कहा कि पुस्तकालय के मैन्यूअल काम को डिजीटली कर देना ही आटोमेशन, डिजीटलीकरण है। इससे पुस्तकों की लोकेशन और स्थिति ज्ञात हो जाती है। विद्यार्थी और प्राध्यापकों के साथ सभी उपयोक्ता को तकनीकी का लाभ मिलता है। ग्रंथालय और घर कहीं से भी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. चमन ने कहा कि डिजटलीकरण, आटोमेशन अब मैन्यूवल को प्रतिस्थापति कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, ग्रंथपाल सूर्य ज्योति शर्मा ने सम्बोधित किया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आरएन शर्मा, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Oct 05 2024, 16:22