साई कॉलेज की पोस्टर प्रतियोगिता में हरियाली और हरित एनर्जी अपनाने का दिया संदेश, स्वच्छता अभियान और रैली निकाल कर गांधी-शास्त्री को किया नमन
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। सहायक प्राध्यापक डॉ. अलका पांडेय, देवेन्द्र दास सोनवानी और वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन ने वैष्णव जन तेने कहिये और रधुपति राघव राजाराम भजन प्रस्तुत कर सभी को श्रद्धानत कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी और स्वाभिमान से जीवन जीने का अवसर हमें इन्हीं महापुरूषों के त्याग और बलिदान से मिला है। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का राष्ट्र निर्माण में योगदान अविस्मरणीय है। डॉ. अजय कुमार तिवारी ने गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका के संघर्षों का स्मरण कराया। पीटरमारित्जबर्ग स्टेशन पर हुए अपमान को उन्होंने भारतीय स्वाभिमान की लड़ाई में बदल दिया।
इको क्लब के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में धरती के सरंक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया। एक ओर जहां प्रदूषण के खिलाफ गहरी चिंता दिखी तो दूसरी ओर हरित एनर्जी का आह्वान दिखा। इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 पेंटिंग और 80 पोस्टर बनाने वालों ने भाग लिया।
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के एक केन्द्रीय योजना राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ डिगमा की सड़कों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता संदेश का पोस्टर लिये कार्यकताओं ने रैली निकाला। यह रैली कॉलेज परिसर से प्रारम्भ हो कर डिगमा, गांधीनगर होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर सभा के रूप में परिणत हो गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Oct 03 2024, 16:25