/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुई रामलीला Ayodhya
रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुई रामलीला

अयोध्या l अयोध्या की पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन की रामलीला का शुभारंभ आज अयोध्या के गणमान्य संत/महंत एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ राघवाचार्य जी महाराज, लीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रसिक पीठाधीश्वर श्रीमहंत जन्मेजय शरण जीमहाराज , कोषाध्यक्ष भक्तमाल पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेश कुमार दास जी महाराज, महामंत्री पूज्य श्री संजय दास जी महाराज, उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास जी महाराज, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी महाराज, महंत दामोदर दास जी महाराज, वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंत दास जी महाराज, महंत जयराम दास जी महाराज, तीर्थ पुरोहित अध्यक्ष राजेश महाराज आदि साधु संत उपस्थित रहे ।

राजेंद्र निवास स्वर्ग द्वार प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ हुआ

अयोध्या ।अयोध्या की ऐतिहासिक अयोध्यास्थ श्री रामलीला महोत्सव समिति राजेंद्र निवास स्वर्ग द्वार अयोध्या रामलीला का शुभारंभ आज अयोध्या के गणमान्य संत/महंत एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण , जी द्वारा भगवान का पूजन अर्चन कर रामलीला का शुभारम्भ किया गया, समिति के महामंत्री महंत राम शरण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत राजीव लोचन शरण, महंत राम लखन शरण, कोषाध्यक्ष डा.प्रभाकर, महंत रवि शंकर शरण मिश्र, भाजपा नेता मिंटू पांडेय, रंगमंच व्यवस्थापक चंद्रकांत अवस्थी राजू अवस्थी महंत विनोद शरण , पुष्कर लोचन, राम किशोर तिवारी, चिंटू पांडेय,आदि साधु संत उपस्थित रहे ।

अशोक सिंघल को जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। अयोध्या में अशोक सिंघल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे पांच दिवसीय 27 सितंबर से आज 1 अक्टूबर चतुर्थ नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर कारसेवकपुरम में संपन्न हुआ। यह शिविर अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिन्दू परिषद् के सौजन्य से तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तकनीकी सहयोग से हुआ।

लगभग सभी लोगों ने अपने पंजीकरण कराये थे तथा इस वर्ष रिकॉर्ड 750 पंजीकरण शिविर प्रारम्भ होने से पहले ही हो गए थे। टेलीफोन संपर्क से सभी को आने की तिथियां प्रदान की गयी थी। सबसे पहले कृत्रिम पैर और कृत्रिम हाथ लगने वाले दिव्यांगों को बुलाया गया था अनेक लोग बिना पंजीकरण के भी आते थे सर्वप्रथम आवश्यकतानुसार नाप लिया जाता था फिर उसका निर्माण करके दिव्यांग को उसका वंचित कृत्रिम अंग लगा दिया जाता था इस प्रक्रिया में लगभग 5 से 6 घंटे लगते थे।

दिव्यांग बंधुओं के अनुभव का वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया अनेकों ने अपने मन के भाव भी लिखे। दोपहर और रात्रि में जो भी दिव्यांग जन उपस्थित रहते थे उनके लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराया गया। शिविर प्रबंधक मनोज तिवारी एवं शिखर अग्रवाल ने बताया की पांचो दिन के शिविर में जयपुर फूट (भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति) के माध्यम से कृत्रिम अंग 125, कैलिपर 50, ट्राईसाइकिल 50, व्हीलचेयर 35 सहित अन्य कुल 410 लोगों को सहायता प्रदान की गयी।

अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के द्वारा 400 लोगों का नेत्र परीक्षण व 280 लोगों को मुफ्त नये चश्मे उपलब्ध कराये गये। इसके साथ ही 45 लोगों के रक्त की जांच व 80 लोगों को दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। बाइक लैब के माध्यम से 311 बीएमआई टेस्ट व 61 ब्लड टेस्ट भी किये गये। इस प्रकार कुल 1587 नागरिकों की नि:शुल्क सहायता की गयी। उन्होंने बताया कि शिविर में निम्नलिखित संख्या में दिव्यांग बंधुओं को सहायता प्रदान की गयी स्त्री, पुरुष तथा 18 वर्ष से कम आयु के 15 बच्चों को पैर अथवा हाथ लगाए गए। दिव्यांगजन राज्य के विभिन्न हिस्सों से पधारे जिनमे मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, श्रावस्ती, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर तथा अयोध्या जनपद से दिव्यांग बंधु लाभान्वित हुए।

पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा गया था। इस दौरान अनेक संत महात्माओं का आगमन भी हुआ महंत कमल नयन दास जी द्वारा आशीर्वचन दिए गए एवं पूर्व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, दिनांक 01 अक्टूबर को पांच दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय द्वारा शिविर के अंतिम दिन में दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर श्री राम जन्म भूमि न्यास के महासचिव चंपत राय अन्य सभी महानुभावों ने अशोक सिंघल फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएं प्रदान किया।

जाति,धर्म और आरक्षण, विकास,के बीच होने जा रहा मिल्कीपुर का उपचुनाव

अमानीगंज अयोध्या । अक्टूबर के अंतिम सप्ताह व नवंबर के पहले सप्ताह में चुनाव होने की उम्मीद के कयास लगाए जा रहे हैं। मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में धर्म और जाति के बीच चुनाव सिमटता दिखाई पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव का घाव भूल नहीं पा रहा जैसे सूल की तरह पीड़ा दे रहा है। मिल्कीपुर की जनता अब वह दोबारा पुनरावृति नहीं दोहराना चाहती है जो समाज में देश में प्रदेश में जलालत न झेलना पड़े। जहां एक बार फिर मंडल और कमंडल के बीच निर्णायक लड़ाई देखने को मिलेगी ,मिल्कीपुर के उपचुनाव में जहां कांटों का मुकाबला है भाजपा के लिए आसान काम नहीं है। यह स्वर्गीय मित्र सेन यादव सांसद की धरती है और इतिहास गवाह है मिल्कीपुर सपा का गढ़ माना जाता है। यहां हमेशा लोकसभा और विधानसभा विपरीत के ही विधायक और सांसद रहे हैं। कभी सत्ता के सांसद ना रहे हैं ना विधायक रहे हैं यह मिल्कीपुर की जनता का दुर्भाग्य है।फैजाबाद लोकसभा की जनता जहां 14 भाषा के ज्ञाता आचार्य नरदेव कांगड़ी को निरहू के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है।

2014 की मोदी लहर से लेकर अब तक दो चुनाव से लगातार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लल्लू सिंह अपने विजय श्री पताका फहराते चले आ रहे थे। लेकिन 2024 के चुनाव में ढऊअ के सयुंक्त प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह के जीत की हैट्रिक के मंसूबों पर पानी फेर दिया। एक ओर जहां भाजपा पूरे देश में राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी वहीं अयोध्या फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राम मंदिर का मुद्दा हाबी होता नहीं दिखाई पड़ा।

वैसे इस बार मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में वोटो का ध्रुवीकरण होता दिख रहा है । जहां पर सपा से अजीत पासी,बसपा से रामगोपाल कोरी, आजाद समाज पार्टी से रणधीर कोरी और कम्युनिस्ट पार्टी से लल्लन कोरी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं पर अभी भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। जहां पर देखा जाए तो मुख्य मुकाबला सपा, भाजपा,बसपा के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है।

लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में सीट बँटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में दरार आ चुकी है लेकिन इस बार का मुकाबला सपा के लिए जीत पाना बहुत ही नामुमकिन है।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दलितों की अच्छी खासी संख्या है जिसका लाभ समाजवादी पार्टी को मिलता दिखाई पड़ रहा था लेकिन अबकी बार वह नहीं दिखाई पड़ रहा है । इस चुनाव में राम लहर व राष्ट्रवाद का मुद्दा हाबी होता नहीं दिखाई पड़ रहा है लोग अपनी रोजी-रोटी,बच्चों की पढ़ाई, छुटटा पशुओं की समस्या,बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी आदि जैसी समस्याएं चुनाव में मुंह बाये खड़ी हैं इसका जवाब भाजपा कार्यकतार्ओं के पास नहीं है।

ऐसे में यदि चुनाव जातीय गणित पर उलझा तो भाजपा के लिए मिल्कीपुर की सीट बचा पाना आसान नहीं होगा। इन्हीं वजहों से भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां चुनाव के समय चार सभाएं की स्वयं मिल्कीपुर की उपचुनाव की कमान संभाली रखी है और विकास की गंगा बहा रहे हैं फिर भी चुनाव जितना आसान नहीं है। यादव और पासी व मुस्लिम यह सपा की खांटी मतदाता है इनको तोड़ना आसान काम नहीं है ये भाजपा के लिए चुनौती का विषय है। जहां पर भाजपा के पांच मंत्रियों ने मिल्कीपुर यूपी चुनाव में डेरा डाले हुए हैं रोज मीटिंग कर रहे हैं लेकिन वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा मवेशी जानवर को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है यही मुद्दा चुनाव में खेल कर सकता है।

एक ओर जहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी अपने कैडर वोटो को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं फैजाबाद की राजनीति में बड़ा नाम रहे स्वर्गीय मित्र सेन यादव के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद सेन यादव अपनी पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी लल्लन कोरी को मैदान में उतार रहे हैं।

स्थानीय प्रकरणो से कटना समाजवादी पार्टी के लिए नुकसानदेह हो सकता है जैसे राय पट्टी कांड व भदरसा कांड वर्तमान में इस बार अवधेश प्रसाद को यह घातक साबित हो सकता है।

बारिश से नहर की पटरी में कटान, मरम्मत कार्य शुरू

अमानीगंज अयोध्या।तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच क्षेत्र के शारदा सहायक डबल नहर की दक्षिणी पटरी में रविवार शाम नरसड़ा गांव के पास कटान शुरू हो गई। भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी, जिसके बाद हरकत में आये सिंचाई विभाग ने सोमवार सुबह पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। तेज बारिश के चलते पटरी में कटान शुरू हो गई कटान से पक्की सड़क में भी दरार पड़ गई। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर कुमार और भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई रमेश यादव ने बताया कि कटान को रोकने के लिए बांस एवं लकड़ी की बल्लियों से पाइलिंग कराई जाएगी। बाद में जहां जहां कटान अधिक होती है वहां प्रोजेक्ट तैयार कर बोल्डर लगवाया जायेगा। अधिकांश कटान वहीं होता है जहां नहर की धारा में मोड़ है ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है।

बारिश से नहर की पटरी में कटान, मरम्मत कार्य शुरू

अमानीगंज अयोध्या।तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच क्षेत्र के शारदा सहायक डबल नहर की दक्षिणी पटरी में रविवार शाम नरसड़ा गांव के पास कटान शुरू हो गई। भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी, जिसके बाद हरकत में आये सिंचाई विभाग ने सोमवार सुबह पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। तेज बारिश के चलते पटरी में कटान शुरू हो गई कटान से पक्की सड़क में भी दरार पड़ गई। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर कुमार और भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई रमेश यादव ने बताया कि कटान को रोकने के लिए बांस एवं लकड़ी की बल्लियों से पाइलिंग कराई जाएगी। बाद में जहां जहां कटान अधिक होती है वहां प्रोजेक्ट तैयार कर बोल्डर लगवाया जायेगा। अधिकांश कटान वहीं होता है जहां नहर की धारा में मोड़ है ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने की कड़ी कार्यवाही

अयोध्या।दशस्थ कुण्ड के निकट, हैबतपुर अयोध्या में सूरज यादव व पूरन यादव तथा श्री रामजी वर्मा एवं अन्य द्वारा विकास प्राधिकरण से बिना अपेक्षित अनुमति के अवैध प्लाटिंग कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओ के अन्र्तगत कार्यवाही की गयी परन्तु विपक्षीगण द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सूचना के बावजूद नियमित कराने की कार्यवाही नहीं की गयी। मामला का संज्ञान लेते हुए उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी / सह प्रभारी प्रर्वतन के नेतृत्व में प्राधिकरण प्रर्वतन अभियन्तागण एवं कर्मचारियो के साथ आवश्यक पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध प्लाटिंग को दिनांक 30.09.2024 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न कराई गयी। यह कार्यवाही अवैध प्लाटिंग्स के विरूद्ध निरन्तर जारी रहेगी।

भदरसा कांड पर सांसद अवधेश प्रसाद ने की भाजपा की जमकर आलोचना

अयोध्या। भदरसा गैंग रेप मामला,गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ना मंगाती डीएनए रिपोर्ट तो सरकार प्रकाशित न करती डीएनए रिपोर्ट । अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गैंग रेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया, सरकार की तरफ से मोईद खान मोइद खान बोला गया । उन्होने कहा कि सारी बातें अब साफ हो गई ।

उन्होने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव जी को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है वह कैसे ये काम कर सकता है लेकिन मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है । सांसद ने कहा कि अगर उच्च न्यायलय रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती, पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है, दलित विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है । उन्होने कहा कि यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा ।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने पंचायत करके सौंपा ज्ञापन

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत की सोहावल ब्लॉक में की गई । इस दौरान छह बिंदु का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सोहावल अनुपम कुमार बर्मा को सौपा गया । पंचायत की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव ने किया । पंचायत का संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया ।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सोहावल को पंचायत में बैठा कर बिंदुवार चर्चा की गई और कहा गया कि क्षेत्र में छुट्टा हिंसक सांडों और आवारा पशु से क्षेत्र के किसान परेशान हैं रोड पर आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे है सरकार के मंसूबे पर प्रशासन के लोग पानी फेर रहे हैं इनको पकड़ कर गौशाला भिजवाया जाए । भाकियू ने मांग किया कि मोइया कपूरपुर में र.छ.ह. की योजना मे लगभग 50 लाख रुपए आए थे लेकिन पयासी मिश्र का पुरवा आदि मजरों में पूर्ण रूप से कहीं काम नहीं दिखाई पड़ा । इसकी जांच करके विकास कार्य करवाने की मांग की गई ।

इस अवसर पर 2012 की बीपीएल सूची को निरस्त कर हर ग्राम सभा में डोर टू डोर जांच कर कर पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाये जाने , रुकी हुई वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ग्राम सभा में चौपाल लगाकर केवाईसी कराकर चालू कराने , करेरु ग्राम सभा में अमरनाथ पुत्र बाबूलाल के मोहल्ले में नाली ना होने से जल भराव है गंदा पानी इकट्ठा हुआ है डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ सकता है जल निकासी कराये जाने और हफ्ते में एक दिन ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को पंचायत भवन में बैठाया जाने की मांग की गई ।

जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो सके । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अनुपम कुमार वर्मा ने किसान पंचायत में बैठकर किसानों को विश्वास दिलाया और कहा कि सरकार की सुविधा को हम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएंगे । उन्होंने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का शेड्यूल बनवा कर दिया और कहा कि हफ्ते में एक दिन हर गांव में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी बैठेंगे और ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे । पंचायत में प्रमुख रूप से राकेश वर्मा जगदंबा वर्मा जवाहरलाल तिवारी राजू निषाद महिला महासचिव आसमा बेगम लालमति लाजवती राजरानी प्रभावती गुड़िया आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

सफाई कर छात्रों व शिक्षकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में ह्लस्वच्छता ही सेवाह्व अभियान अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में समस्त महाविद्यालयों, छात्रावासों एवं गोद लिए गांवों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने साफ-सफाई की। सफाई अभियान में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कृषि महाविद्यालय द्वारा गोद लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में रावे के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। गोकुला, डोभियारा, बवां, अकमा, बरई पारा, शिवनाथपुर, पिठला, जोरियम, हलियापुर आदि गांवों में घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक किया वे अपने घरों एवं आस-पास के जगहों पर पानी एकत्रित न होने दें। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता के नारे भी लगाए और ग्रामीणों से एक जुट होकर साफ-सफाई एवं अपने चारों तरफ के वातावरण को स्वच्छ रखने की भी अपील की।

वहीं दूसरी तरफ विभिन्न महाविद्यालयों व छात्रावासों में भी सफाई अभियान चलाया गया। मंदाकिनी, राप्ती, गोमती एवं निरंजना महिला छात्रावासों में सफाई अभियान चला। छात्रवास अधीक्षक डा. साधना सिंह व डा. विभा परिहार के नेतृत्व में छात्राओं ने छात्रावासों में झाड़ू लगाए साथ ही बाहर में घासों की साफ-सफाई की। छात्राओं ने पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए थाले बनाए और पानी दिया। इस मौके पर डा. रमेश सिंह, डा. एस.सी विमल, डा. सीताराम मिश्रा, डा. आर.एन केवट, डा. नीरज यादव, डा. आर.के यादव, डा. दिवाकर सिंह, डा. पीयूषा सिंह, डा. एन. आर. मीना, डा. सुप्रिया, डा. राजबहादुर सहित एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।