/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु थाने में बैठक Gorakhpur
दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु थाने में बैठक

खजनी गोरखपुर।जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्र में पांडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने में बैठक की गई।

एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह

तथा थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने सभी आयोजकों को शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी आयोजकों को आयोजन स्थल की जानकारी देते हुए आयोजन का प्रारूप और अनुमति लेना आवश्यक है।

पांडालों में आग से सुरक्षा के उपाय सार्वजनिक संपर्क मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई। इस दौरान आयोजकों से उनकी समस्याओं की जानकारी और सुझाव भी लिए गए। अधिकारियों ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के संकेत देते हुए चेतावनी दी कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी के साथ सामुदायिक प्रयासों से नियंत्रित हुआ इंसेफेलाइटिस

गोरखपुर, ‘‘जिस प्रकार प्रदेश सरकार के प्रयासों के साथ साथ सामुदायिक सहभागिता से इंसेफेलाइटिस नियंत्रित हुआ है, ठीक उसी प्रकार अन्य संचारी रोगों पर भी नियंत्रण पाना है। इस लक्ष्य को हासिल करने में जनजागरूकता और साफ सफाई का विशेष महत्व है।’’ इस संदेश के साथ जिले में सोमवार से एक माह तक के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया।

इसी कड़ी में ग्यारह अक्टूबर से घर घर दस्तक अभियान चलेगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम बुखार, टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ, मधुमेह, कैंसर और हाइपरटेंशन के मरीज ढूंढेंगी। पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने एनेक्सी भवन से अभियान का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरकार इंसेफेलाइटिस नियंत्रण के प्रयासों में सफल नहीं हो पाती, अगर लोगों का साथ नहीं मिलता। जनजागरूकता सरकारी प्रयासों को मजबूती प्रदान करती है। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित किया गया है, उसी प्रकार से डेंगू को भी नियंत्रित करना है। स्वच्छता के हथियार से इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमे रोजमर्रा के कार्यों से समय निकाल कर स्वच्छता व्यवहार अपनाना होगा। इसके जरिये हम खुद को और अपने परिवार को कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।

उद्घाटन समारोह के बाद उपस्थित सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं और सफाईकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। विधायक, सांसद प्रतिनिधि और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही जागरूकता का संदेश देने के लिए बैलून भी उड़ाया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि चौदह विभाग मिल कर संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान के दौरान एक साथ प्रयास करेंगे। इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर निकाय, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, कृषि और चिकित्सा शिक्षा जैसे विभाग शामिल हैं जिनके कर्मचारी साफ सफाई कराएंगे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। वर्ष दो हजार सत्रह से शुरू हुए इस अभियान की ही देन है कि जिले में इस वर्ष एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के 44 केस ही निकले हैं और अभी तक इससे एक मृत्यु हुई है। जापानीज इंसेफेलाइटिस का कोई मामला नहीं निकला है। अभी तक डेंगू के 63 केस निकले हैं और इससे भी कोई मृत्यु नहीं हुई है।

कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया । इस मौके पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ वीपी पांडेय, डीटीओ डॉ गणेश यादव, डीआईओ डॉ नंदलाल कुशवाहा, नोडल अधिकारी डॉ राजेश, मंडलीय किटविज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव, डीएमओ अंगद सिंह, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीफार, पाथ के प्रतिनिधिगण और आदिल फखर के अलावा मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी और कुष्ठ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ठीक हो रहे हैं मरीज

डॉ दूबे ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य तंत्र मजबूत होने की वजह से तीव्र बुखार के रोगी प्राथमिक चिकित्सा से ही ठीक हो कर घर लौट रहे हैं। इस साल बुखार के करीब 2.23 लाख रोगियों को ईटीसी या मिनी पीकू से उपचारित करके घर भेजा जा चुका है। जिले में 19 मिनी पीकू, एक पीकू और आठ ईटीसी की व्यवस्था है जहां तीव्र बुखार के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।

पहली बार जुड़ी है एनसीडी स्क्रीनिंग

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि पहली बार दस्तक अभियान के तहत गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग को जोड़ा गया है। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधुमेह, हाईपरटेंशन और तीन प्रकार के कैंसर रोगियों को ढूंढेंगी। साथ उन्हें सीबैक फार्म भी भरना होगा। इस बार भी पूर्व की भांति आशा कार्यकर्ता आभा आईडी बनाएंगी।

डेंगू से बचाव पर रहेगा जोर

इस बार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान डेंगू से बचाव पर विशेष जोर होगा। मंडलीय किटविज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव ने उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपील की कि छोटे जलस्रोत में साफ पानी इकट्ठा न होने दें। आंखों के पीछे तीव्र दर्द के साथ बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। यह लक्षण डेंगू का भी हो सकता है। बुखार होने पर अपने मन से किसी भी दवा का सेवन न करें।

एकता फोरम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में कौमी एकता और गांधी विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

गोरखपुर। एकता फोरम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में कौमी एकता और गांधी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक मोहम्मद मोहसिन खान ने किया। मंच पर डॉ अजीज अहमद, डाक्टर सुनील यादव, सरदार जसपाल सिंह, मुफ़्ती मतिउर्रह्मान, शायर असद मेहताब, अजीत लारेंस, भंते धर्मवीर, मतीउल्लाह सहित बड़ी संख्या में एकता फोरम सहित के सदस्य सहित जनपद के गणमान्य मौजूद रहे।

प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में एक जहरीले विचार धारा कर रही है जो समाज में जहर फैलाने का काम कर रहा है रोज वह एक नया जहर फैलाया जा रहा हैं आज जब हर तरफ युद्ध व हिंसा है गांधी के विचार सबसे ज्यादा प्रासंगिक है इस जहर का मुकाबला करने के लिए हमें अपने पूर्वजों को याद करना पड़ेगा यह पितृपक्ष चल रहा है इस पितृपक्ष में पूर्वजों को जल चढ़ाया जाता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लोहिया भी हमारे पूर्वज हैं उन्हें भी हमें याद करने की आवश्यकता है तब देश में कार्बन डाइआॅक्साइड फैलाने की बढ़ी, तब 2024 के चुनाव में थोड़ा आॅक्सीजन बढ़ाया है आक्सीजन बढ़ाने का नतीजा यह है कि इस बार पितृ विसर्जन 2 अक्टूबर को हो रहा है जब भी हम संकट में होते हैं तो देश भी संकट में होता है ।

देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल यादव जगदीश यादव बंटी राव भानु प्रकाश मिश्रा रामसिंह राजेश सिंह ब्रजेश गौतम अवधेश यादव विजय बहादुर यादव अमरेन्द्र निषाद प्रहलाद यादव शब्बीर कुरैशी नगीना प्रसाद साहनी रजनीश यादव जियाउल इस्लाम कृष्ण कुमार रामनाथ यादव रूपावती बेलदार प्रमोद यादव संजय पहलवान मिर्जा कदीर बेग नावेद मलिक एहतेशाम, शहाब अंसारी शकील राहुल गुप्ता राहुल यादव सिंहासन राजेन्द्र गिरीश नरसिंह अनारकली कंचन आजम अखिलेश इम्तियाज शिवाजी अली हुसैन विंध्यवासिनी चन्द्रभान सुरेंद्र महेंद्र खुड्डूस अमित जाहिद अभिषेक सुशील सुशीला भारती बिन्दा रुबी जय कुमार सच्चिदानंद अशोक बबलू अंसारी सन्तोष अतीक परवेज अनुपम सहित शहर के गणमान्य नागरिक व सभी राजनीतिक दलों के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार का नाम है: मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर। विश्व अहिंसा दिवस के पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा "निरंकारी" के निर्देश पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर द्वारा एक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन गोलघर स्थित प्रदेश कार्यालय में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव सत्य अहिंसा और त्याग का संदेश दिया है ।

कार्यक्रम के आयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार का नाम है जो लाखों लोगों के लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में चंदू सनी उपस्थित रहे े विशिष्ट अतिथि अमीर निशा 'स्वीटी' ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं सदैव हम सबके बीच जिंदा रहेंगे जो हम लोगों को राष्ट्र प्रेम का संदेश देती है। व्यापारी नेता सुधीर कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हम सबके लिए आदर्श है।

कार्यक्रम के आयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि इस अवसर पर स्निग्धा, शिवम्भुज, अजीत कुमार यादव, कुलदीप पांडेय, शैलेश गुप्ता, जावेद अंसारी, मोहम्मद कैफ अंसारी, आयुष श्रीवास्तव, अरमान अंसारी, आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,

गांधी है जिसका नाम वह रोशन चिराग है ।

अहिंसा सत्य त्याग का जीता जागता प्रमाण है।।

लोगों ने खूब तालियां बजाई।

सम्बुल हाशमी ने पढ़ा,

नफरतों की हवा खुद ही थम जाएगी

प्यार की शाम्मा दिल में जला लीजिए

डा.सरिता सिंह ने पढ़ा,

किसने फेंका पत्थर किस पर हिंसा किसने भड़काई।

किसने मजहब की आग,लगा नफरत है इतनी फैलाई ।।

सौम्या यादव ने पढ़ा,

धर्म तेरा जो धर्म मेरा है

धर्म ही सबका एक पिता है

श्वेता सिंह ने पढ़ा,

अंग्रेजो के शासन पर स्वाधीनता आ रही है।

क्योंकि गांधी और शास्त्री की आंधी आ रही है।।

फरहत गोरखपुरी ने पढ़ा,

धरती पर रहने वाले जरा आसमान देख ।

गर देखना है तुझको तो ऊंची उड़ान देख।।

इस अवसर पर हेमंत शर्मा, अंजली शर्मा, मनीष साहनी, पंकज कुमार राव, शशांक कुमार, हर्ष कुमार, सौरभ दीक्षित, नजरे आलम आदि उपस्थित रहे।

पोषण के साथ स्वच्छता का संदेश लेकर दौड़ा गोरखपुर

गोरखपुर, पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की कड़ी में रामगढ़ताल स्थित नौकायन केंद्र पर सोमवार को मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में हुए इस आयोजन के दौरान जिले के कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ प्रतिभाग किया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस मैराथन को जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इसके जरिये पोषण के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया गया ।

मैराथन के पहले और बाद में सैकड़ों प्रतिभागियों ने सही पोषण, देश रोशन और स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे नारे लगाए। जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और पोषण संबंधित शपथ भी दिलाई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा कुपोषण को दूर करने में सहभागी बनें। बीमारियों से बचाव में सुपोषित जीवनशैली और स्वच्छता का विशेष महत्व है।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने कहा कि पोषण अभियान के लक्ष्य और स्वच्छता पखवाड़ा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। विकसित भारत की संकल्पना स्वस्थ, स्वच्छ, साक्षर और सुपोषित भारत की नींव पर ही मजबूत होगी। कुपोषण और अस्वच्छता भी एक दूसरे से जुड़े हैं । दूषित वातावरण, खानपान और गंदगी भी कुपोषण की जड़ है। दोनो समस्याओं पर सामूहिक प्रहार की आवश्यकता है । प्रत्येक परिवार, प्रत्येक समाज और प्रत्येक समुदाय को स्वच्छता एवं पोषण संवर्धन के लिए आगे आना होगा।

मैराथन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न विभागों की महिला प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसे मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देने की संकल्पना को चरितार्थ होने का उदाहरण बताया। रामगढ़ ताल के स्वच्छता और सुंदरता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर का हर गांव और हर मोहल्ला, रामगढ़ ताल की तरह ही साफ सुथरा होना चाहिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता पखवाड़ा को धूमधाम से मनाने के लिए जनपदवासियों से अपील की।

कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) वेद प्रकाश मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित सिंह, एडीपीआरओ आशुतोष कुमार, डीसी पंचायती राज बच्चा सिंह, यूनिसेफ की स्टेट प्रतिनिधि शुभा रावत, सुरेश तिवारी, अरविंद सिंह, सीडीपीओ राहुल राय, पियूष, रचना, ऋचा, सुमन, सौरभ, जवाहिर, संजय, आनंद, अभय और कृपाशंकर, बाल विकास की मुख्य सेविकाएं, पंचायती राज के सफाईकर्मी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं आदि उपस्थित रही।

सम्मानित हुए विजेता

मैराथन के विजेताओं को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया गया। एथलीट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार गौरव निषाद को, दूसरा पुरस्कार संदीप साहनी और तृतीय पुरस्कार विवेक यादव को दिया गया और उन्हें मौके पर ही जिला विकास अधिकारी ने ट्रॉफी प्रदान की। महिला श्रेणी में किरण, छाया और विमलेश, जबकि पुरुष वर्ग में पंचायती राज विभाग से डीपीएम रविकांत दूबे, सफाईकर्मी विजय कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह मैराथन के विजेता रहे, जिन्हें गांधी जयंती के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

खजनी के प्रतिष्ठित व्यावसाई, समाजसेवी मार्कंडेय पाण्डेय का निधन

खजनी गोरखपुर।कस्बे के प्रतिष्ठित व्यावसाई एवं समाजसेवी क्षेत्र के बेलूडीहां गांव के मूल निवासी मार्कंडेय पाण्डेय 76 वर्ष का बीती रात उनके पैतृक निवास पर निधन हो गया। दो बार अपने गांव के ग्राम प्रधान रह चुके तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देने वाले पाण्डेय के निधन की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बीते कुछ माह से वे बीमार चल रहे थे। बड़ी संख्या में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य बंधाया।

अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सरयू तट अयोध्या ले जाया गया। अंतेष्टी के लिए मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय के द्वारा दी गई।स्वर्गीय पाण्डेय अपने पीछे तीन पुत्रों शेषमणि पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय और दो बेटियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।गांव के निवासी ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह, उमेश सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, चंद्रकुमार सिंह सोनू, अजय पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय, लालजी पाण्डेय, अजीत यादव, राजू सिंह, कृपा पाण्डेय, संजय मिश्रा, पुरूषोत्तम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों, नगरवासियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु थाने में बैठक

खजनी गोरखपुर।जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्र में पांडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने में बैठक की गई।

एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह तथा थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने सभी आयोजकों को शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी आयोजकों को आयोजन स्थल की जानकारी देते हुए आयोजन का प्रारूप और अनुमति लेना आवश्यक है। पांडालों में आग से सुरक्षा के उपाय सार्वजनिक संपर्क मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई। इस दौरान आयोजकों से उनकी समस्याओं की जानकारी और सुझाव भी लिए गए। अधिकारियों ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के संकेत देते हुए चेतावनी दी कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक अभिभावक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर में आज शिक्षक अभिभावक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक संजय मिश्र ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को स्थानीय भाषा में विभिन्न खेल और खिलौनों की जानकारी दी गई।

प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों को हमेशा समय से स्कूल भेजें, सरकार की शिक्षा उपयोगी विभिन्न योजनाओं में से एक बाल वाटिका जो आंगनवाड़ी से सम्बंधित है। जिसका कार्य प्राथमिक शिक्षा से पूर्व ही शुरू हो जाता है। इसमें 3 से 6 वर्ष के नामांकित बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में शिक्षा दी जाती का है। जिससे बच्चों के प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार हो सकें और सरकार की शैक्षिक योजनाएं साकार रूप लें।

शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ते हुए स्कूल में दिए जाने वाले गृहकार्य को अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दे कर पूरे कराएं। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है वे अभिभावक अपने बच्चों का आधार कार्ड अवश्य बनाएं। इस अवसर पर सरिता, रवि शंकर शर्मा, अर्चना, मुन्मी संध्या, मंजू आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

खेत में बछड़े की मौत पर शराबी ने किया हंगामा,पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया

खजनी गोरखपुर। थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-4 में एक महिला के खेत में मृत गोवंश (बछड़ा) मिला, पशु पालकों ने आरोप लगाया कि किसी ने बछड़े को मारा है, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि छुट्टा पशु के रूप में घूमने वाले कमजोर बछड़े की स्वाभाविक मौत हुई थी।

इस बीच खेत के पास भीड़ देखकर शराब के नशे में धुत्त महिला का भतीजा चंद्रिका यादव मौके पर जा पहुंचा और नशे के हाल में हंगामा करने लगा। चंद्रिका यादव का कहना था कि मरने से पहले ही बछड़े को अपने खेत से भगा देना चाहिए था। मौके पर भीड़ और हंगामा देख कर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।आरोप है कि सूचना मिलते ही पहुंचे उनवल चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी के साथ सिपाही और कांस्टेबल से भी नशे की हालत में चंद्रिका यादव और महिलाएं उलझ गईं। इस बीच सूचना पा कर थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया और तत्काल हंगामा करने वाली महिलाओं और चंद्रिका यादव को लेकर खजनी थाने पर पहुंचे। खजनी पुलिस ने अस्पताल पर भेज कर चंद्रिका यादव का मेडिकल परीक्षण कराया और शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बनी हुई है, ऐसे में किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गोला तहसील में राजस्व वादों का अंबार

गोला गोरखपुर I राजस्व वादों को लेकर भले ही खूब सख्ती बरती जा रही हो लेकिन साधारण मामलों में भी इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जमीन बैनामा कराने या वरासत के आधार पर नाम दर्ज कराने के लिए धारा 34 के तहत राजस्व वाद दाखिल किया जाता है।

45 दिन में इसका निस्तारण हो जाना चाहिए लेकिन जिले में 12 हजार से अधिक मामले ऐसे हैं, जिनका तीन माह बीतने के बाद भी निस्तारण नहीं किया जा सका है।

आवेदक तहसीलों का चक्कर लगाकर चप्पलें घिसने को मजबूर हैं। कभी कोर्ट नहीं चलती तो कभी कागजों के नाम पर उन्हें दौड़ाया जाता है। मामला सही नहीं है तो आवेदक खारिज करने की बात भी करते हैं लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखता।

विभिन्न तहसीलों में यह है निस्तारण की स्थिति

तहसील तीन माह पांच वर्ष से

अधिक समय

से लंबित

गोला 1676 86

बांसगांव 919 01

क्या कहते हैं नोडल अधिकारी

‼️इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। नामांतरण के मामले में भी जितने वाद दाखिल हैं, उसके मुकाबले बड़ी संख्या में वाद निस्तारित हो चुके हैं। जिन मामलों में कुछ आपत्ति होती है, उनके निस्तारण में समय लगता है लेकिन उसे भी जल्द से जल्द निस्तारित कराने का प्रयास है।