/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु थाने में बैठक Gorakhpur
दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु थाने में बैठक

खजनी गोरखपुर।जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार आगामी शारदीय नवरात्र में पांडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए थाने में बैठक की गई।

एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह तथा थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने सभी आयोजकों को शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी आयोजकों को आयोजन स्थल की जानकारी देते हुए आयोजन का प्रारूप और अनुमति लेना आवश्यक है। पांडालों में आग से सुरक्षा के उपाय सार्वजनिक संपर्क मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई। इस दौरान आयोजकों से उनकी समस्याओं की जानकारी और सुझाव भी लिए गए। अधिकारियों ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के संकेत देते हुए चेतावनी दी कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक अभिभावक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर में आज शिक्षक अभिभावक एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक संजय मिश्र ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को स्थानीय भाषा में विभिन्न खेल और खिलौनों की जानकारी दी गई।

प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों को हमेशा समय से स्कूल भेजें, सरकार की शिक्षा उपयोगी विभिन्न योजनाओं में से एक बाल वाटिका जो आंगनवाड़ी से सम्बंधित है। जिसका कार्य प्राथमिक शिक्षा से पूर्व ही शुरू हो जाता है। इसमें 3 से 6 वर्ष के नामांकित बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में शिक्षा दी जाती का है। जिससे बच्चों के प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार हो सकें और सरकार की शैक्षिक योजनाएं साकार रूप लें।

शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ते हुए स्कूल में दिए जाने वाले गृहकार्य को अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दे कर पूरे कराएं। जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है वे अभिभावक अपने बच्चों का आधार कार्ड अवश्य बनाएं। इस अवसर पर सरिता, रवि शंकर शर्मा, अर्चना, मुन्मी संध्या, मंजू आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

खेत में बछड़े की मौत पर शराबी ने किया हंगामा,पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया

खजनी गोरखपुर। थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-4 में एक महिला के खेत में मृत गोवंश (बछड़ा) मिला, पशु पालकों ने आरोप लगाया कि किसी ने बछड़े को मारा है, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि छुट्टा पशु के रूप में घूमने वाले कमजोर बछड़े की स्वाभाविक मौत हुई थी।

इस बीच खेत के पास भीड़ देखकर शराब के नशे में धुत्त महिला का भतीजा चंद्रिका यादव मौके पर जा पहुंचा और नशे के हाल में हंगामा करने लगा। चंद्रिका यादव का कहना था कि मरने से पहले ही बछड़े को अपने खेत से भगा देना चाहिए था। मौके पर भीड़ और हंगामा देख कर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।आरोप है कि सूचना मिलते ही पहुंचे उनवल चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी के साथ सिपाही और कांस्टेबल से भी नशे की हालत में चंद्रिका यादव और महिलाएं उलझ गईं। इस बीच सूचना पा कर थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया और तत्काल हंगामा करने वाली महिलाओं और चंद्रिका यादव को लेकर खजनी थाने पर पहुंचे। खजनी पुलिस ने अस्पताल पर भेज कर चंद्रिका यादव का मेडिकल परीक्षण कराया और शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बनी हुई है, ऐसे में किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गोला तहसील में राजस्व वादों का अंबार

गोला गोरखपुर I राजस्व वादों को लेकर भले ही खूब सख्ती बरती जा रही हो लेकिन साधारण मामलों में भी इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जमीन बैनामा कराने या वरासत के आधार पर नाम दर्ज कराने के लिए धारा 34 के तहत राजस्व वाद दाखिल किया जाता है।

45 दिन में इसका निस्तारण हो जाना चाहिए लेकिन जिले में 12 हजार से अधिक मामले ऐसे हैं, जिनका तीन माह बीतने के बाद भी निस्तारण नहीं किया जा सका है।

आवेदक तहसीलों का चक्कर लगाकर चप्पलें घिसने को मजबूर हैं। कभी कोर्ट नहीं चलती तो कभी कागजों के नाम पर उन्हें दौड़ाया जाता है। मामला सही नहीं है तो आवेदक खारिज करने की बात भी करते हैं लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखता।

विभिन्न तहसीलों में यह है निस्तारण की स्थिति

तहसील तीन माह पांच वर्ष से

अधिक समय

से लंबित

गोला 1676 86

बांसगांव 919 01

क्या कहते हैं नोडल अधिकारी

‼️इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। नामांतरण के मामले में भी जितने वाद दाखिल हैं, उसके मुकाबले बड़ी संख्या में वाद निस्तारित हो चुके हैं। जिन मामलों में कुछ आपत्ति होती है, उनके निस्तारण में समय लगता है लेकिन उसे भी जल्द से जल्द निस्तारित कराने का प्रयास है।

मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने में पोषण की अहम भूमिका

गोरखपुर, पोषण माह के आखिरी दिन चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ‘स्वच्छता पोषण संवाद’ का आयोजन सोमवार को किया गया । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में एनीमिया से बचाव में सही पोषण की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। गर्भवती और किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई और प्रतिभागी किशोरियों के बीच सैनेट्री पैड व आयरन फोलिक की गोलियों का वितरण किया गया। सभी प्रतिभागियों को संदेश दिया गया कि मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने में पोषण की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा ने कहा कि जिन गर्भवती में खून की कमी होती है, प्रसव के दौरान उनमें जटिलताएं बढ़ने की आशंका कहीं अधिक होती है। इस स्थिति से बचने के लिए किशोरावस्था से ही पौष्टिक खानपान, स्वच्छता व्यवहार और आयरन फोलिक की गोलियों का सेवन आवश्यक है। हरी पत्तेदार सब्जियां और गुड़ में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है। इनके सेवन के साथ साथ आयरन फोलिक की गोलियों का सेवन जरूरी है। समय समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर या नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर खून की जांच भी बहुत जरूरी है। गर्भावस्था में महिला को अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है। इस दौरान आयरन फोलिक के साथ साथ दूसरी तिमाही से कैल्शियम की गोलियां भी खानी चाहिए। प्रसव के बाद भी छह माह तक इन दवाओं का सेवन आवश्यक है ताकि मां बच्चे दोनों को पोषण मिल सके।

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए और घर में बना शुद्ध पौष्टिक आहार पोषण का बड़ा स्रोत है। गर्भवती को प्रसव से पूर्व चार बार जांच की सुविधा अस्पताल से उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान खून की भी जांच होती है। जिन गर्भवती में खून की कमी होती है उनमें प्रसव के दौरान मां व बच्चे दोनों की जान को जोखिम होता है। उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान किशोरियों को सैनेट्री पैड का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इससे संक्रमण समेत कई प्रकार की बीमारियों से उनका बचाव होता है। स्कूलों के माध्यम से सरकार आरयन फोलिक की गोलियां और सैनेट्री पैड किशोरियों को उपलब्ध करवा रही है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मुख्य सेविका मोहित सक्सेना ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र और शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें करीब सत्तर किशोरियों और बीस गर्भवती ने हिस्सा लिया। सभी के खून की जांच की गई और जनजागरूकता के साथ साथ गर्भवती को आयरन फोलिक व कैल्शियम की, जबकि किशोरियों को आयरन फोलिक की गोलियां वितरित की गईं।

इन केंद्रों ने लिया हिस्सा

शहरी बाल विकास परिजोयना के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र चरगांवा, करीमनगर, हमीदपुर, राप्तीनगर, जंगल महुआ, सेमरा और झुंगियां ने आयोजन में प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी प्रतिभागी किशोरियों और गर्भवती के वजन एवं लंबाई की भी जांच की गई। जांच के दौरान जिन लोगों के पोषण स्तर में कमी पाई गई है, उनकी सतत निगरानी कर उन्हें सुपोषित बनाया जाएगा। जांच में एक किशोरी का हीमोग्लोबिन आठ पाया गया, जिसकी विशेष निगरानी की जाएगी।

इन्होंने किया सहयोग

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से किरन वर्मा, कन्यावती चौरसिया, शशी चौधरी, भामा देवी, विद्यावती, मधु श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, बबिता वर्मा, सीमा यादव, सुनीता सिंह, अर्चना, ज्योतिमा, पूनम त्रिपाठी, सरोज देवी, स्वास्थ्य विभाग के प्रयोगशाला प्राविधिक एवं यूनिसेफ संस्था से चिरंजीव ने आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।

औद्योगिक विकास मंत्री ने नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की गीडा के विकास कार्यों की समीक्षा

गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों को सजाने, संवारने और मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित बनाने के साथ ही ई-टेंडर के जरिये ही कार्यों का आवंटन किए जाने के निर्देश दिए।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों से मंत्री नन्दी को अवगत कराते हुए सीईओ गीडा श्रीमती अनुज मलिक ने कहा कि गीडा के विकास योजना के तहत 99 गांवों में अधिसूचित क्षेत्रफल 27 हजार 135 एकड़ है। जिसमें से अब तक गीडा द्वारा 3110 एकड़ भूमि एक्वायर किया गया हैं। कहा कि गीडा को 33 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बताया कि 2024-25 में 31 अगस्त तक पांच महीने में 365 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। भूमि क्रय करने की प्रगति के लिए रिटायर्ड लेखपाल और कानूनगो रखे गए हैं। प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियों के नियुक्ति की मांग की गई है। बताया कि प्रस्तावित लैंड बैंक में दो गांव पिपरा और सेनुहारी ऐसे हैं, जिसकी 45 एकड़ भूमि पर उच्चतम न्यायालय में मामला लम्बित है। जिस पर मंत्री नन्दी ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी किए जाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों को सबसे पहले सुंदर और आकर्षक बनाए जाने की जरूरत है। जिसके लिए गीडा की जमीनों पर आगे गेट बनाया जाए। पूरे क्षेत्र और प्लॉट को अट्रैक्टिव बनाया जाए। कहा कि नाली-रोड अच्छा हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। टेंडर प्रतिष्ठित फर्मों को ही दिया जाए ताकि काम अच्छा हो।

मंत्री नन्दी ने कहा कि आउटसोर्सिंग पर जो कर्मचारी रखे जा रहे हैं, वो एजेंसी के जरिये रखे जाते हैं। लेकिन निगरानी विभाग ही करता है। एजेंसी द्वारा भी कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी की जानी चाहिए। नहीं तो लापरवाही पाए जाने पर उनका बिल काटा जाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा जो कार्य और जिम्मेदारी जा रही है, इसकी जवाबदेही एजेंसी द्वारा तय की जानी चाहिए। मंत्री नन्दी ने विद्युत विभाग के कार्यों की जानकारी ली।

मंत्री नन्दी ने कहा कि सॉफ्टवेयर ऐसा बनाया जाए जिससे पूरी जानकारी पारदर्शी हो। एक ही स्थान पर सेक्टर वाइज पूरी जानकारी आ जाए। डिफाल्टर आदि की लिस्ट भी एक ही स्थान पर ऑनलाइन मौजूद हो। मंत्री नन्दी ने कहा कि नक्शा पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जय। ऑफलाइन में समय ज्यादा लगता है।

*नागरिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन होगी भाईजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक-आध्यात्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाईजी’ का पूरा जीवन धर्म, लोक और राष्ट्र कल्याण को समर्पित था। अपने समय में उन्होंने जीवन के प्रत्येक पक्ष में समाज का मार्गदर्शन किया। आज हम अपने नागरिक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर भाईजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी सकते हैं।

सीएम योगी रविवार सायंकाल गीता वाटिका में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाईजी' की 132वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धार्चन सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक जगत का कैसा कोई कार्य गत सदी में नहीं है जिसमें कम से कम 70 वर्ष के कालखंड में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भाईजी की सहभागिता न रही हो। गोरखपुर को उन्होंने अपनी साहित्यिक साधन का केंद्र बनाया। 1927 में धार्मिक-आध्यात्मिक पत्रिका कल्याण का गोरखपुर से प्रकाशन शुरू करने वाले इसके आदि संपादक भाईजी ने कल्याण को न केवल हर सनातनी के घर पहुंचाया बल्कि इसे सदगृहस्थ जीवन के लिए मार्गदर्शिका बनाया। देश-दुनिया के सनातनियों के घर अगर कल्याण पत्रिका पहुंची तो इसका श्रेय भाईजी को ही जाता है।

भाईजी की साधना में था धर्म, देश और लोक कल्याण का भाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साधना का एक पक्ष होता है। जिस भाव से हम साधना करेंगे परिणाम भी उसी के अनुरूप आएगा। भाईजी की साधना में धर्म, लोक और राष्ट्र कल्याण का भाव था। उन्होंने आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया। इसके लिए ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें यातना दी, प्रताड़ित किया कल्याण पत्रिका को जब्त भी किया। इसके बावजूद स्वाधीनता आंदोलन के दौर में ऐसा कोई प्रबुद्ध नेता या प्रबुद्ध क्रांतिकारी नहीं था जो भाई जी के संपर्क में न रहा हो। उन्होंने साहित्य साधना से आजादी के आंदोलन को आगे बढ़ाया।

संस्कारयुक्त परिवार के लिए भाईजी ने दी लेखनी को धार

सीएम योगी ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि जीवन केवल जीने के लिए नहीं होता है। यदि हम ऊंचे लक्ष्यों के लिए प्रयास करेंगे और उसी आधार पर आचरण करेंगे तो परिणाम भी उसी अनुरूप आएगा। आजादी के बाद भारत को कैसे बनना चाहिए, इसको ध्यान में रखकर संस्कारयुक्त परिवार के लिए भाईजी ने अपनी लेखनी को धार दी।

गीता प्रेस को सनातन साहित्य का सबसे बड़ा केंद्र बनाने में भाईजी की साधना का योगदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीता प्रेस अगर आज दुनिया में सनातन साहित्य के प्रकाशन और प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा केंद्र है तो इसके मूल में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की साहित्यिक साधना ही है। उन्होंने वैदिक साहित्य की चिंतन परंपरा को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोरखपुर में गीता प्रेस की स्थापना सेठ जयदयाल गोयंदका ने की थी लेकिन इसे साहित्यिक साधन से भाईजी ने ही आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि वैदिक साहित्य उत्कृष्ट नहीं होते तो जर्मनी जैसा देश इस पर शोध करके खुद को एक बड़ी ताकत के रूप में प्रस्तुत नहीं कर पाता। गुलामी का कालखंड तभी झेलना पड़ा जब हमने अपने वैदिक साहित्य पर आत्म गौरव की अनुभूति नहीं की, अपनी विरासत को विस्मृति किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गीताप्रेस की स्थापना का गत वर्ष शताब्दी महोत्सव मनाया गया। यह कोई सामान्य बात नहीं थी इसलिए शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। गीता प्रेस की साहित्यिक साधना के लिए गत वर्ष इसे गांधी शांति पुरस्कार भी मिला।

महानता के गुण से ही होता है लंबी अवधि के बाद भी स्मरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति के जीते जी अलग-अलग कारण से सभी लोग उसे याद रखते हैं लेकिन यदि लंबी अवधि के बाद भी किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया जाता है तो निश्चित ही उस व्यक्ति में महानता के गुण होंगे। उसने देश, धर्म और समाज के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया होगा। हम श्रीराम और श्रीकृष्ण को आज भी ऐसे ही योगदान के कारण दैवीय विभूति के रूप में स्मरण कर श्रद्धावनत होते हैं। भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार का भौतिक देह 53 वर्ष पूर्व से नहीं है लेकिन आज भी हम उनकी साहित्य साधना, शिक्षा, गोरक्षा के क्षेत्र में योगदान और आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आंदोलनों के लिए याद करते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का कृतित्व शाश्वत सत्य की व्यवस्था पर आधारित होता है।

समाज में लोक कल्याण का भाव कमजोर होना चिंतनीय

सीएम योगी ने कहा कि डिजिटल युग में जब हर हाथ में स्मार्टफोन है, साहित्यिक साधना कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। देश, समाज और संस्कृति के मूल्यों को लेकर लोक का स्वर मंदित पड़ता दिखाई देता है। आज लोक कल्याण का भाव सरकार में तो है लेकिन इस भाव का समाज में कमजोर होना चिंतनीय है। यदि हम आराम का जीवन बिता रहे हैं और बगल में कोई भूखों मर रहा है तो हमारा पहला दायित्व उसकी सेवा करने का है। भाईजी का जीवन इसी की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा था कि चुपचाप मदद करो, किसी को एक हाथ से दान ऐसे दो कि दूसरे हाथ को भी पता न चले।

हरेक क्षेत्र में ईमानदारी से दायित्व निर्वहन से बनेगा विकसित भारत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प देशवासियों को दिया है। इसके लिए संभावना और परिस्थितियां भी अनुकूल हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें। ऐसा करने से भाईजी की आत्मा को भी संतुष्टि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की दुनिया में एकपक्षीय ध्रुव संभव नहीं है। आज के नए भारत और मजबूत भारत के चलते दुनिया का हर देश चाहता है कि भारत उसके साथ खड़ा रहे। भाईजी और उनके अनन्य सहयोगी राधा बाबा को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों विभूतियों को दो शरीर और एक आत्मा बताया। उन्होंने कहा कि भाईजी ने अपने कालखंड में धर्म, लोक, समाज और राष्ट्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।

भाई जी के प्रति श्रद्धार्चन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समाधि स्थली पर भी गए और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर कथावाचक नरहरि दास जी महाराज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानंद जोशी, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के निदेशक (शोध एवं प्रशासन) ओम जी उपाध्याय, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के सचिव उमेश सिंहानिया, संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला, विष्णु प्रसाद अजितसरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पूरी तरह सौर ऊर्जा पर संचालित होगा महायोगी गोरखनाथ विवि

गोरखपुर, 29 सितंबर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने रविवार को हुई बैठक में शत प्रतिशत सौर ऊर्जा के उपयोग और इस संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। कार्य परिषद ने सौर ऊर्जा के रूप में क्लीन एनर्जी के प्रयोग के साथ ही कैम्पस को ग्रीन बनाने के लिए 11 हजार पौधरोपण, 15 हजार की क्षमता के स्टेडियम और 1500 की क्षमता के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के संचालन में हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि कार्य परिषद ने तय किया है कि जल्द ही विश्वविद्यालय में ऊर्जा संबंधी सभी जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी की जाएंगी। इसके लिए जरूरी सिस्टम की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। कार्य परिषद ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में अपग्रेड कर दिया गया है।

आने वाले समय में विश्वविद्यालय का अपना सिम्यूलेशन लैब भी होगा। इससे जुड़े प्रस्ताव को बैठक में स्वीकार कर लिया गया है। कार्य परिषद ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है कि ग्रीन कैम्पस की परिकल्पना को साकार करने के लिए परिसर में 11000 पौधों का रोपण कराया जाए। शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1500 की क्षमता का बहुउद्देश्यीय ऑडिटोरियम बनाने और विश्वविद्यालय के अपने स्टेडियम के निर्माण के लिए रखे गए प्रस्तावों को भी कार्य परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। यह भी तय किया गया है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

अगले सत्र से होगी फोरेंसिक साइंस और एआई की पढ़ाई

स्थापना के बाद से समयानुकूल पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अगले सत्र से फोरेंसिक साइंस, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और ड्रोन टेक्नोलॉजी की भी पढ़ाई होगी। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। इससे जुड़े प्रस्ताव पर भी कार्य परिषद की बैठक में मुहर लगा दी गई है।

एमबीबीएस और बीएएमएस का नया सत्र 14 अक्टूबर से

विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में इस सत्र से एमबीबीएस कोर्स को मान्यता मिलने और सभी सीटों पर प्रवेश होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बैठक में बताया गया कि स्टेट कोटा नीट काउंसिलिंग में छात्रों ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को पहली प्राथमिकता दी है। बैठक में एमबीबीएस और बीएएमएस के नए सत्र का संचालन 14 अक्टूबर से शुरू किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया।

कार्य परिषद की बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की आचार्य डॉ. शोभा गौड़, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य प्रमथ नाथ मिश्र, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह, प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा प्रेम कुमार पांडेय, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएम सिन्हा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार सिंह, आयुर्वेद कॉलेज के सह आचार्य डॉ. सुमित कुमार एम., सहायक आचार्य डॉ. प्रिया एसआर नैयर, सीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य अभियंता नीरज कुमार गौतम, सहायक अभियंता आशीष सिंह व्यक्तिगत रूप से तथा देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ, चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. हरिओम शरण, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के प्रमथनाथ मिश्र ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

जिला उपाध्यक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रूद्रपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 114 वें एपीसोड को सामूहिक रूप से सुना।

प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने के जिक्र करने तथा श्रोताओं को असली सूत्रधार बताए जाने पर तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा बुंदेलखंड, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छतरपुर में चलाए गए जल संरक्षण के कार्यों की सराहना करने, अमेरिका से लौटाई गई 300 दुर्लभ कलाकृतियों और मूर्तियों को देश में वापस ले आने, संथाली भाषा के संरक्षण, जड़ी-बूटियों के बगीचे, मेक इन इंडिया और स्वच्छता मिशन के 10 वर्ष पूरे होने का जिक्र किए जाने पर हर्ष जताते हुए तालियां बजाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, खजनी मंडल मंत्री आदर्श राम त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, विजय त्रिपाठी बूथ अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगम त्रिपाठी उर्फ राहुल,अतुल त्रिपाठी बृजेश त्रिपाठी, उत्तम मिश्रा, गंगेश्वर त्रिपाठी, अश्वनी मिश्रा उर्फ अमर, सोमनाथ पांडेय, अनूप मिश्रा, दीनदयाल, शुभम राम त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आचार्य पवन त्रिपाठी को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गाजर वंशमन गांव के मूल निवासी दयाशंकर त्रिपाठी के पुत्र भारतीय जनता पार्टी मुंबई के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी को मुंबई के प्रभादेवी में स्थित प्रसिद्ध सिद्धविनायक गणेश मंदिर का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

मुंबई उत्तर भारतीय मंच के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार आचार्य पवन त्रिपाठी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं, उनकी एस्ट्रोलॉजी टुडे पत्रिका तथा राष्ट्रीय सहारा,यशोभूमि, नवराष्ट्र, तरूण भारत, महानगर, नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर जैसे समाचार पत्रों में निरंतर प्रकाशित होने वाले सामयिक लेखों से आर्थिक राजधानी मुंबई समेत देश भर में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

प्रसिद्ध मंदिर के कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके बड़े सहोदर भाई गोरखपुर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी का मुंह मीठा कराते हुए एडवोकेट विनोद पांडेय, जगदंबा शुक्ला, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी, धरणीधर राम त्रिपाठी, आदर्श राम त्रिपाठी, प्रभात दूबे, राहुल त्रिपाठी, अनिल कुमार पांडेय, रिंकू दुबे, विजय शुक्ला, राम अशीष, परमात्मा दूबे,अवध बिहारी मिश्रा समेत सभी स्थानीय शुभचिंतकों, क्षेत्रवासियों ग्रामवासियों भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हर्ष जताया और बधाई दी है।