बगांल में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट मामले में बिहार के एतराज के बाद ममता सरकार की बड़ी कार्रवाई, आरोपी को किया गिरफ्तार
डेस्क : बिहार से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए युवकों को धमकाने के मामले को लेकर बिहार सरकार के हस्तक्षेप के बाद बंगाल सरकार की ओर से बड़ी कारर्वाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने उनसे बंगाल में अपने समकक्ष से बात करने और घटना की पूरी जानकारी लेने का भी निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने पश्चिम बंगाल के अपने-अपने समकक्षों से बात की। जिसके बाद बिहार से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए युवकों को धमकाने वाले बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के सदस्य रजत भट्टाचार्य को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपित से सिलीगुड़ी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बताया कि बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह ने मामले की सूचना मिलते ही पश्चिम बंगाल के अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था जावेद शमीम एवं सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा था।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार बिहार के छात्र एसएसबी की भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। वहां उनके कमरे में जाकर बांग्ला पक्खो संगठन के लोगों ने धमकाया। कहा, बिहार का होकर बंगाल में क्यों नौकरी करने आ रहे हैं। फिर नहीं आयेंगे, यह स्वीकार कराते हुए दो छात्रों से उठक-बैठक भी कराया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Sep 27 2024, 13:48