बिहार के इस जिले में डीआआई की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया 1.30 करोड़ की विदेशी सिगरेट
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ो रुपये का विदेश सिगरेट जब्त किया है। मौके से डीआरआई की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की कंटेनर में विदेशी सिगरेट तस्करी करके मुजफ्फरपुर के रास्ते ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने मैठी टोल प्लाजा से लेकर मोतीपुर तक नाकाबंदी की। इस दौरान टीम ने मोतीपुर में कंटेनर को पकड़ लिया। कंटेनर का गेट खुलवाया गया तो पहले वह पूरा खाली दिखा। अंदर जाकर देखा गया तो पाया कि नट-वोल्ट से एक बॉक्स को कसा गया है। उसको खोला तो अंदर में दक्षिण कोरिया निर्मित 10 लाख 30 हजार सिगरेट के स्टिक बरामद हुए। छानबीन के दौरान पता चला है कि बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 1.30 करोड़ रुपये है।
मौके से गिरफ्तार दो तस्करो ने पूछताछ में बताया कि इसे म्यांमार के रास्ते गुवाहाटी से लाया गया था। वहां से दरभंगा व मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली भेजा जा रहा था। दोनों यूपी के बरैली के रहने वाले हैं। डीआरआई ने पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली के सुट्टा बार में इस सिगरेट की काफी मांग है। इस माह डीआरआई ने दूसरी खेप पकड़ी है। इसका स्थानीय कनेक्शन भी है। मुजफ्फरपुर के कुछ तस्करों का नाम डीआरआई को पता चला है। जांच कर सुराग ढूंढ़ा जा रहा है
Sep 27 2024, 11:24