/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण - आयुक्त Gonda
आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण - आयुक्त



गोण्डा ।गुरुवार को मण्डलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन ने मंडल के सभी जनपदों में चल रहे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अगस्त माह में मंडल में कराए गए विकास कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में गोंडा जनपद को छोड़ अन्य तीनों जिलों के अधिकारी ऑनलाइन वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे। आयुक्त द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पीएम कुसुम योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, शादी अनुदान योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, निराश्रित महिल पेंशन योजना तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों का साथ प्रतिशत नामांकन किया जाये तथा उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मिड डे मील की गुणवत्ता बेहतर रखी जाए तथा समय-समय पर अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर किया जाए अध्यापकों की शत-शत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने सभी डीएम व सीडीओ को गोवंशों के संरक्षण करने तथा उन्हें उचित पर्याप्त भूसा चारा पानी आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत समस्त सीडीओ को निर्देश दिए पूरे जनपद में साफ सफाई अभियान चलाया जाए। पंचायती राज विभाग के द्वारा गांव गांव में साफ सफाई अभियान चलाया जाए। पोषण अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पर्याप्त व बेहतर पोषण उपलब्ध कराया जाए। सभी सैम और मैम बच्चे का रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी जिलों के डीएम व सीडीओ के निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सभी विकास कार्यक्रमों की लगातार समीक्षा की जा रही है एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विकास कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाने में कोई भी लापरवाही ना बरतें। शासन की मंशारूप सभी विकास कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाएं। प्रत्येक वंचित व पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाए जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिल सके।

आईजीआरएस पर हो शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

समीक्षा बैठक में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति गंभीर दिखे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। शिकायत पर बिना जांच के रिपोर्ट न लगाई जाए। कार्याल्याधक्ष समय-समय पर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता चेक करने के लिए शिकायतकर्ता से बात करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि शिकायतों के निस्तारण में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए।

बैठक में अपर आयुक्त देवीपाटन, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडी स्वास्थ सहित गोण्डा जिले के अधिकारी व अन्य जिलों डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारी वीसी में मौजूद रहे।

करंट लगने से युवक की मौत

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला रफीनगर में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।गुरूवार की सुबह रफीनगर निकट चौक बाजार निवासी राम बाबू मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार मोदनवाल 35 वर्ष प्रतिदिन की भांति अपने घर का शटर खोल रहा था। शटर में करेंट उतरा था जिसको खोलते ही युवक को करेंट लग गया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पडा। आनन फानन में पडोसी युवक को सीएचसी ले गये, जहां पहुंचते ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक एक पुत्र व दो पुत्रियां,पत्नी व बुजुर्ग मां को रोता बिलखता छोड गया है। युवक बहुत ही गरीब परिवार से था ।घर में एक छोटी सी गुमटी रखकर जीवन यापन हेतु पान मसाला बेचता था। मनकापुर नगर चैयरमैन व सभासद ने सहायता प्रदान की है ।चैयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू तथा शास्त्री नगर सभासद वैभव सिंह, पूर्व चैयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम नरायन जायसवाल, विजय कृष्ण मोदनवाल, पवन चौधरी, महेश मोदन वाल ,सलार अहमद आदि लोग शोकाकुल परिवार को ढाढस बधाते हुए दाह संस्कार हेतु धनराशि देकर मदद किया है।

सीडीओ ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

गोण्डा । बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त, 2024 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

सीडीओ द्वारा सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अपने सीएचसी पर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल, सीएमएस जिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा)।बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आयोजित फसल अवशेष प्रबंधन विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि किसान भाई जानकारी के अभाव में फसल अवशेष अपने खेत में जला देते हैं ।

इससे खेत में पाए जाने वाले लाभदायक सूक्ष्म जीवाणु मर जाते हैं तथा सल्फर आदि पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं । इससे मृदा एवं पर्यावरण प्रदूषण होता है । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा फसल अवशेष जलाने की निगरानी की जाती है । फसल अवशेष जलाने पर सरकार द्वारा जुर्माना किया गया है । साथ ही सम्बंधित कृषक को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा सकता है । पर्यावरण संरक्षण के लिए फसल अवशेष जलाने के वजाय इसका प्रबंधन किया जाना उपयुक्त होगा । धान फसल कटाई के उपरांत खेत में बचे फसल अवशेष को इकट्ठा कर भूसा बनाया जा सकता है । कम्बाइन हार्वेस्टर के द्वारा फसल कटाई के बाद खेत में खड़े फसल अवशेष को रीपर द्वारा काटकर भूसा बनाया जा सकता है । पैडी स्ट्रा मल्चर का प्रयोग कर धान के अवशेष को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में मिला दिया जाता है जो कुछ दिन बाद सड़कर खाद में बदल जाता है ।

धान के खड़े ठूॅट में हैप्पी सीडर मशीन के द्वारा रबी फसलों धान, चना मटर, मसूर आदि की बुवाई की जा सकती है, जिससे फसल अवशेष सड़कर खाद में परिवर्तित हो जाता है । खेत में पड़े फसल अवशेष को सड़ाने के लिए वेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग बहुत कारगर है । वेस्ट डिकम्पोजर की 100 मिलीलीटर की एक शीशी द्वारा एक एकड़ खेत की पराली को खाद में बदला जा सकता है । 200 लीटर पानी में एक शीशी वेस्ट डिकम्पोजर तथा एक किलोग्राम गुड़ मिलाकर सुबह शाम डंडे से चलाया जाता है । घोल का रंग क्रीम होने व दुर्गंध आने पर जीवाणु का घोल तैयार हो जाता है । इसका छिड़काव एक एकड़ खेत की पराली सड़ाने में किया जाता है । डॉ. डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने फसल अवशेष से कंपोस्ट खाद बनाने की विधि, डॉ मनोज सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक ने फसल अवशेष का उपयोग मल्चिंग में करने तथा डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि वेस्ट डिकम्पोजर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के द्वारा विकसित किया गया है ।

इस अवसर पर सुनीता, शोभावती, लक्ष्मी, कान्ति आदि कृषक महिलाओं ने फसल अवशेष प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

जिला अस्पताल गोंडा में लापरवाही पर आयुक्त की बड़ी कारवाई

गोण्डा । जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज के दौरान मरीज की मौत और रिश्वतखोरी की शिकायत पर आयुक्त ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि वे प्रकरण की जांच एडीएम से कराएं।

दरअसल शिकायतकर्ता महेश निषाद ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी भाभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए उपस्थित नहीं हुआ। केवल स्टाफ नर्स ही दवा देती थी और हर बार दवा या इंजेक्शन के लिए पैसों की मांग करती रहती थी। दवाएं भी अस्पताल से न देकर बाहर से मंगवानी पड़ती थीं।

सबसे गंभीर बात तब हुई जब 15 सितम्बर 2024 को मरीज की मौत हो गई और मृतक के भाई ने जब अस्पताल से मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगा, तो स्टाफ नर्स ने 700 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर नर्स ने बाहरी लोगों को बुलाकर परिजनों के साथ मारपीट करवाई।

मंडलायुक्त ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर माना है और जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मामले की जांच कराएं। उन्होंने जांच पूरा करने के लिए 30 सितम्बर तक की मोहलत दी है। शिकायतकर्ता के बयान सहित पूरी जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त ने तलब की है।

पूर्व प्रधान मालती सिंह का हार्ट अटैक से निधन

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के बहादुरा गांव की पूर्व प्रधान मालती सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। लोगों ने उनके पैतृक आवास पर जाकर बधाया ढाढस। उनके पुत्र प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ है। उनकी राजधानी मे दवा चल रही थी। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पैतृक आवास पर लिया ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहादुरा गांव के रहने वाले भाजपा नेता हरिनाम सिंह की माता मालती सिंह का 80 साल की उम्र में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वह गांव सभा की पूर्व मे प्रधान भी रह चुकी है। वर्तमान समय मे वह कुछ दिन से बीमार चल रही थी। उनके निधन की सूचना मिलने पर स्थानीय भाजपा नेताओ और ग्राम पंचायत के लोगों ने मोबाइल व अन्य माध्यमों से जाकर परिजनो को ढाढस बधाया। मालती सिंह के चार बेटे है- जिसमे हरनाम सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह व विजय सिह व उनके परिवार है। हरनाम सिंह ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू घाट पर विधि विधान से किया गया है ।

ढाढस बधाने वाले मे भाजपा कैसरगंज सांसद करनभूषण शरन सिंह, मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, बाबूलाल शास्त्री गोंडा, भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह, पंकज सिंह, छोटू वर्मा, इलियास, रज्जन पांडेय, रामबहादुर चौहान, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व  भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने साथियो के साथ पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
नवाबगंज (गोंडा)। पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व तरबगंज में भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने साथियो के साथ तहसील मुख्यालय पर जाकर पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

कटरा शिवदयालगंज में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सभी को पं दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्ह पर चलने के लिए प्रेरित किया, वही तरबगंज मे भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि ने पं दीनदयाल उपाध्याय के काम और योजनाओं को लोगों को बताया तथा राष्ट्र वाद का पाठ पढाया और इनके काम को भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने जीवन मे आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया ।

इस मौके पर भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे भाजपा तरबगंज विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल शास्त्री रवि श्रीवास्तव प्रधान आर डी तिवारी संजय श्रीवास्तव विनय तिवारी रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय विजय उपाध्याय चंदन श्रीवास्तव अभिषेक पांडेय राहुल तिवारी अनूप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
विकासखण्ड झंझरी जनपद के अन्य विकासखण्डों के लिए होगा नजीर

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सदर तहसील अंतर्गत विकासखंड झंझरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड स्तर पर संचालित सभी योजनाओं के अधिकारियों से योजनाओं के संचालन एवं उनके प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक कैम्पस में संचालित सभी विभागों के कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही स्थापना कक्ष, मनरेगा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में तैयार किए गए ओपेन जिम एवं अमर शहीद लांसनायक सुनील कुमार तिवारी के स्मृति में बैडमिंटन स्टेडियम कोर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही ब्लॉक परिसर से लगी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए दुकानों का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवलोकन किया गया।Ñ

वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि रक्षा विभाग, मनरेगा विभाग, एनआरएलएम विभाग, स्थापना लिपिक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक नियुक्ति के संबंध में, भूमि रजिस्टर, अनुपालन आख्या रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण, विकासखंड के अकाउंट के संबंध में, ग्रान्ड रजिस्टर, ब्लॉक मुख्यालय पर वाहन के संबंध में, क्षेत्र समिति की बैठक के संबंध में, कार्य विभाजन पत्रावली, गार्ड फाइल, मोमेंट रजिस्टर, तथा मनरेगा योजना के सभी रजिस्टर सहित अन्य सभी विभागों एवं पटलों के संबंध में जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक दैनिक डायरी तैयार की जाय जिसमें उनके द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों को अंकित किया जाय। इसके बाद बीडीओ के द्वारा उसका परीक्षण किया जाय। जिससे यह पता चल सके कि सचिव के द्वारा प्रतिदिन क्या कार्य किया गया।

निरीक्षण के दौरान बोरिंग टेक्नीशियन से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि इस विकासखंड में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार किसानों को अनुदान दिया जा चुका है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखंड के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ समय से कराकर जिला मुख्यालय को अवगत करायें। वहीं एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराते हुए समूह को और आगे बढ़ाएं।

जिलाधिकारी ने विकासखंड के सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि विकासखंड पर आने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी करते हुए समय से उसका समाधान करें, साथ ही उनको अवगत भी करायें। निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पौधारोपण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत झंझरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहे।

आईजीआरएस पर झूठी रिपोर्ट लगाने पर सीआरओ करेंगे जांच

गोण्डा । देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने एक बड़ी कार्यवाही के तहत तहसील तरबगंज के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर चरागाह भूमि मामले का निस्तारण करने के गंभीर आरोपों के चलते जांच के आदेश दिए हैं।

मंडलायुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में प्रार्थी देवकांत द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि चारागाह खाते की भूमि के संबंध में उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत तहसीलदार न्यायिक द्वारा 22 नवंबर 2023 को बेदखली का आदेश पारित हो चुका था, बावजूद इसके, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए झूठी रिपोर्ट लगाकर आईजीआरएस पर मामला निस्तारित कर दिया। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि मुख्य राजस्व अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच के आदेश से इस प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

फार्मासिस्ट पर दवा वितरण में गड़बड़ी का आरोप,आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जांच

गोण्डा । देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट नरसिंह पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण करेंगे।

बलरामपुर जनपद के वैरिया सुर्जनपुर गांव के निवासी शिव शंकर यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि फार्मासिस्ट पाठक पिछले 9 वर्षों से तैनात हैं उनके द्वारा मरीजों को दवा पर्ची के अनुसार सरकारी दवाओं का वितरण नहीं किया जा हैं, मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं।

शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और वे महंगे दामों पर बाहर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित फार्मासिस्ट का तत्काल स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उक्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, देवीपाटन मंडल द्वारा की जाएगी।