राजधानी पटना समेत में मौसम का बदला मिजाज, देर रात हुई बारिश ने उमश भरी गर्मी से दी बड़ी राहत
डेस्क : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिले पिछले कई दिनों से भीषण उमश भरी गर्मी की मार झेल रहे है। इसी बीच बीते मंगलवार की देर रात राजधानी पटना मे मौसम का मिजाज बदला और बारिश हुई। दोपहर की भीषण गर्मी के बाद रात में बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। रात में राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी।
राजधानी पटना में देर रात तक तेज हवा चलती रही। जिस कारण लोग दिन की भीषण गर्मी के बाद रात में सुहावने मौसम का छतों पर आनंद उठाते देखे गए। वहीं मौसम विभाग ने देर रात को भी राजधानी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जबकि मंगलवार की अहले सुबह भी राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। जबकि पटना जिले के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई। राजधानी सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई।
Sep 25 2024, 09:18