/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz फार्मासिस्ट पर दवा वितरण में गड़बड़ी का आरोप,आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जांच Gonda
फार्मासिस्ट पर दवा वितरण में गड़बड़ी का आरोप,आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जांच

गोण्डा । देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट नरसिंह पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण करेंगे।

बलरामपुर जनपद के वैरिया सुर्जनपुर गांव के निवासी शिव शंकर यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि फार्मासिस्ट पाठक पिछले 9 वर्षों से तैनात हैं उनके द्वारा मरीजों को दवा पर्ची के अनुसार सरकारी दवाओं का वितरण नहीं किया जा हैं, मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं।

शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और वे महंगे दामों पर बाहर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित फार्मासिस्ट का तत्काल स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उक्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, देवीपाटन मंडल द्वारा की जाएगी।

जनपद में 30 से ज्यादा डाकघरों और बैंक शाखाओं में करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट

गोण्डा। जनपद में 30 से अधिक डाकघरों और बैंकों की शाखाओं में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध है। इन केंद्रों पर आधार नवीनीकरण एवं संशोधन का कार्य निरंतर हो रहा है। यह जानकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दी है। डीएम ने कहा है कि एक ही केंद्र पर परेशान होने के बजाय इन स्थानों पर जाकर लोग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डाक विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए प्रत्येक शनिवार को आधार का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

अम्बेडकर चौराहे स्थित केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं, जबकि अन्य केंद्रों पर यह कार्य आसानी से हो रहा है। जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को इस संबंध में सूचना जारी की। डीएम ने अपील की है कि अनावश्यक रूप से एक ही केंद्र पर परेशान होने के बजाय लोग अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित आधार केंद्रों पर संपर्क करें, जिससे उन्हें अधिक सुविधाजनक सेवा प्राप्त हो सके।

आवश्यकता पर स्पेशल कैंप की भी सुविधा

अधीक्षक डाकघर गोंडा किरण सिंह ने बताया कि जनपद वासियों की आवश्यकता को देखते हुए अंबेडकर चौराहा के निकट स्थित प्रधान डाकघर में दो शिफ्ट में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक काम किया जा रहा है। यहां आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों से आवश्यकता प्राप्त हो रही है वहां विशेष कैंप भी संचालित किया जा रहे हैं। इसके लिए प्रधान डाकघर में सिर्फ एक प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता है।

ये केंद्र हैं संचालित

बैंक:

1. एसबीआई की मनकापुर और कर्नलगंज शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध है।

2. इंडियन बैंक की निम्न शाखाओं में आधार अपडेट की सुविधा है:

- हलधरमऊ ब्लॉक के मैजापुर

- कर्नलगंज ब्लॉक के कर्नलगंज

- परसपुर ब्लॉक के पसका

- इटियाथोक ब्लॉक के इटियाथोक

- तरबगंज ब्लॉक के तरबगंज और धौरहराघाट

- मुजेहना ब्लॉक की कुतुबगंज शाखा

डाकघर:

इटियाथोक, खरगूपुर, कर्नलगंज, कौड़िया, कटरा बाजार, बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज, मसकनवा, मनकापुर बाजार, बस स्टेशन, सिविल लाइंस, बड़गांव, बनकटवा, परसपुर, गोण्डा शहर, ददुआ बाजार, तरबगंज, उमरी बेगमगंज, बेलसर, धानेपुर, श्रीनगर, मोतीगंज, खोरहसा।

भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह ने बांटी राहत सामग्री

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे बाढ पीडितों को कैसरगंज भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह ने मंगलवार को बांटी राहत सामग्री ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे बाढ़ग्रस्त इलाको मे रहने वाले परिवारों को भाजपा कैसरगंज सांसद करनभूषण सिंह ने एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने राहत किट का वितरण किया ।

वही महेशपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार ने गांव के लोगों को लेखपाल की मौजूदगी मे बाढ़ग्रस्त लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया इस मौके पर साकीपुर प्रधान जयसिंह रिशू सिंह कलेबाज सिंह घनश्याम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले लेखपाल की होगी जांच, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

गोण्डा । देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी लेखपाल के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण शुकुलपुर, तहसील मनकापुर की निवासी मुन्नी देवी से जुड़ा है, जो एक गरीब महिला हैं। शिकायत में आरोप है कि पूर्व लेखपाल राज कुमार ने पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे 1,63,000 रुपये की अवैध वसूली की थी और बदले में एक फर्जी पट्टा प्रमाण-पत्र दे दिया।

मुन्नी देवी ने कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार उसकी शिकायत को एकपक्षीय तरीके से खारिज कर दिया गया। आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी गोण्डा को मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा को जांच कराने के आदेश दिए हैं। पीड़िता मुन्नी देवी के इस मामले की जांच मंडलायुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को सौपी है और 10 दिन के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से गरीब और शोषित लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है, और लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका की मां सुमित्रा देवी की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मंगलवार को मंहगूपुर गांव के जगप्रसाद की बहू ने सुबह जब देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा टूटते ही लोगों को एक भयावह मंजर नजर है। कमरे में बहू पूजा की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार रंजन वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह मौके पर पंहुच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका का मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है।

मृतका की मां सुमिता देवी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया ससुरालवाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को मारते-पीटते रहते थे। मेरी बेटी के पति, ससुर, सास और जेठानी ने मेरी बेटी की हत्या कर शव को टांग दिया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति, सास-ससुर को हिरासत में ले लिया गया है।

डीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में संदिग्ध आवेदनों पर बैठाई जांच

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत विकासखंड बेलसर से प्राप्त संदिग्ध आवेदनों की जांच के आदेश सोमवार को जारी किए। बड़ी संख्या में ऑनलाइन संदेहास्पद आवेदन प्राप्त होने की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही, विकासखंड में संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) की भी जांच की जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए विकासखंड बेलसर से संदेहास्पद आवेदनों की संख्या में वृद्धि की शिकायत मिली थी। स्थानीय प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिए गए इन आवेदनों की गहन जांच के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, जिला प्रोबेशन अधिकारी और खंड विकास अधिकारी बेलसर को निर्देश दिया गया है कि सभी सीएससी संचालकों की सूची साइबर सेल और स्थानीय थाने को उपलब्ध कराई जाए।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि जांच में यह साबित होता है कि किसी आवेदक ने योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, जांच में यदि कोई सीएससी संचालक फर्जी दस्तावेजों के जरिए आवेदन करने में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से योजना का गलत लाभ लेने वालों पर शिकंजा कसना है। साथ ही, इस मामले को लेकर आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ।

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से जो कार्यवाही की है उसका सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों एवं संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी लोग अपने-अपने स्कूली वाहनों का परमिट एवं फिटनेस कराकर परिवहन विभाग को अवगत कराये अन्यथा की दशा में ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त करते हुए कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जांच करने के बाद गलत पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही जैसे वाहनों में बैकलाइट, हैडलाईट एवं इण्डीकेटर, दो पाहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यवसायिक वाहनो / ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये।

उन्होंने कहा की हाइवे किनारे स्थित ढाबों पेट्रोल पंप आदि पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि शहर में गुरुनानक चौराहा, अम्बेडकर चौराहा तथा झूलेलाल चौराहे पर जल्द करायी जाय सिग्नल लाइट एवं आटोमेटिक कैमरे से चालान की व्यवस्था।

बैठक में नगर पालिका गोण्डा को जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये हैं कि मनकापुर बस स्टाप और वी-मार्ट के सामने रोड के किनारे अवैध रूप से लगा रहे सब्जी एवं फल के ठेलों को तत्काल एलाउंसमेंट कराकर हटाया जाय अन्यथा होगी कार्रवाई।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ प्रवर्तन, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, एआरएम रोडवेज, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा, बीएसए, एक्सईएएन एनएच अयोध्या, उद्योग एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण तथा गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सहित सभी संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

नवाबगंज (गोंडा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनकापुर विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में 149 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सम्पूर्ण जीवन समाज के पिछड़े,दलित व शोषित वर्ग के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने नारी शक्ति के उत्थान तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी, डॉ मनोज यादव ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में शुगर,बीपी,ब्लड की कमी,तथा बुखार से पीड़ित 149 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा का वितरण किया।इस मौके पर गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, भाजपा नेता कीर्तीवर्धन पांडेय,रवि श्रीवास्तव, रमाकांत शुक्ला, श्रीप्रकाश, नवीन कुमार, जितेन्द्र शुक्ला, शिवांगी सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

करंट की चपेट में आने से पांच बकरियों की हुई मौत

नवाबगंज (गोंडा)। विद्युत पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से 05 बकरियों की हुई मौत। बकरियों को बचाने गई एक महिला भी झुलस कर गंभीर रूप से हुई घायल।

थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अमीरुननिशा सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी बकरियों को चराने गईं थी। नगवा - रेहली मार्ग पर मीरपुर गांव के पास लगे बिजली के खंभे के पास से बकरियां गुजर रहीं थी तभी बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में बकरियां आ गईं और गिर कर तड़पने लगी। बकरियों को तड़पता देख कर उसको चराने आई महिला अमीरुननिशा जैसे ही बकरियों के पास पहुंची वह भी करंट की चपेट में आकर गिर गई।

घटना देख कर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरफ बिजली की सप्लाई बंद कराया लेकिन तब तक पांच बकरियों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप झुलसी महिला को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही से घटना होने की बात कही है।

सीताराम येचुरी के निधन पर माकपा जिला कमेटी ने दी श्रद्धाजंलि

गोण्डा। गोंडा व बलरामपुर के तत्वाधान में संपूणार्नंद टाउन हॉल गांधी पार्क में संपन्न हुए श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड अब्दुल गनी, सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, सीपीआई एमएल के कामरेड रवींद्र श्रीवास्तव ने किया। संचालन कामरेड अमित शुक्ला ने किया। श्रद्धांजलि सभा में वामपंथी दलों सहित अन्य राजनैतिक दलों, जन संगठनों, ट्रेड यूनियन, अधिवक्ता, प्रबुद्ध वर्ग, छात्र, नौजवान शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति लोगों ने कामरेड सीताराम येचुरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, कामरेड सीताराम येचुरी के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, कामरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम आदि क्रांतिकारी नारों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला कमेटी सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि कामरेड सीताराम येचुरी ने अपना पूरा जीवन वामपंथ के लिए समर्पित किया। उनके अंदर एक विलक्षण प्रतिभा थी। वो एक अच्छे छात्र नेता, क्रांतिकारी नेता, संगठनकर्ता व एक अच्छे सांसद थे। वर्ष 2017 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड मिला था। कामरेड सीताराम येचुरी ने पूरा जीवन दक्षिणपंथी अलगाववादी ताकतों का विरोध किया। उन्हे अपने पूरे जीवन में लोकतंत्र की रक्षा करते छात्रों, नौजवानों, किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया।

सीपीआई के जिला सचिव ईश्वर शरण शुक्ला ने कहा की कामरेड सीताराम येचुरी सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए जन मानस को एकजुट करने के कार्य में सदैव लगे रहे। कामरेड दीनानाथ त्रिपाठी ने कहा की कामरेड ने वामपंथी छात्र आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वो तमाम भाषाओं के जानकार और एक कुशल रणनैतिक राजनीतिज्ञ थे। वामपंथी जनवादी एकता कायम करके जनता को संगठित करके आंदोलन को मजबूत करना ही कामरेड सीताराम येचुरी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपना दल बलिहारी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रताप पटेल ने कहा की कामरेड सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति के एक बड़े हस्ताक्षर थे। उन्होंने पूरा जीवन शोषितों वंचितों के लिए संघर्ष किया। आपातकाल के दौरान जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष होने के बाद उन्होंने जिस तरीके से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध में छात्रों का एक बड़ा मार्च निकाला था, वह अपने आपमें तानाशाही सरकार के विरोध करने का सबसे बड़ा प्रतीक बन गया था।

सपा नेता राजेश दीक्षित ने कहा की कामरेड सीताराम येचुरी मुकम्मल संघर्ष के प्रतीक थे। आज जिस तरह देश की राजनैतिक स्थिति परिस्थिति है ऐसे में कामरेड सीताराम येचुरी का जाना जनवादी ताकतों के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैं। सीपीआई के पूर्व जिला सचिव कामरेड रघुनाथ ने कहा की सीताराम येचुरी का आकस्मिक निधन दुखद है। वह एक अच्छे नेता, संगठनकर्ता और पत्रकार थे। कामरेड रोबी गांगुली ने कहा की सीताराम येचुरी एक बड़े कम्युनिस्ट नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता के लिए संघर्ष किया। सपा प्रवक्ता जावेद अहमद ने कहा की कामरेड सीताराम येचुरी के सपनों को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेंद्र जनवादी ने कहा की कामरेड सीताराम येचुरी के अरमानों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में सीपीएम के कामरेड मोहर्रम अली,कामरेड राजीव कुमार सिंह, जी पी पाल , स्वामीनाथ, आशीष सिंह, सदानंद गिरी, सादिक जफर, विनीत त्रिपाठी, संतोष शुक्ला,मीनाक्षी खरे, कृष्णकांत , रानीदेवी पाल, सत्य प्रकाश पांडे, मन भाई, खुर्शीद आलम, कनिकराम पटेल, राज नारायण वर्मा, गिरजेश वर्मा, सरिता सिंह, गिरिजावती, सादिक अली सहित तमाम वामपंथी लोकतांत्रिक एवं सेक्युलर साथी मौजूद रहे।