*कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर रास्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
सुल्तानपुर कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर रास्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। कांग्रेस पिछड़ा विभाग उत्तर प्रदेश के महासचिव राम कुमार यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।जिसमें अल्पसंख्यक कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे।महासचिव ने बताया कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के खिलाफ भडकाऊ और उकसाने वाले बयान देना और बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा तरविन्दर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के साथ साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही ना करना, दोनों एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जी जबसे संविधान, संवैधानिक मूल्य बचाने, पिछडे दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे और संस्थागत सर्वे मुद्दे द्वारा देशव्यापी मुहिम पर हैं तब से निराश हताश मुद्दा विहीन आरएसएस, बीजेपी और उनके सहयोगी दल इस भागीदारी मुहिम, कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पर लगातार हमलावर हैं। 'नफरत छोडो, भारत जोडो' का पैगाम देने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा राहुल गाँधी जी के साथ देश का पिछडा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज एकजुटता के साथ खडा है, ऐसे में नफरती और सामंती तत्वों द्वारा भडकाऊ और उकसाने वाले बयान द्वारा राहुल गाँधी जी के खिलाफ किसी भी साजिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए वंचित समाज की तरफ से हम आपसे राहुल गाँधी जी के सम्मान के प्रति गंभीरता, एसपीजी कवर की सुरक्षा और नफरती तत्वों पर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। मोहसिन सलीम प्रदेश महासचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग प्रभारी अमेठी, रायबरेली पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहम्मद ऐश , जिला ओबीसी प्रवक्ता हरिपाल वर्मा, हामिद रायनी असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महबूब माली नगर अध्यक्ष ओबीसी, मनोज शुक्ला आरटीआई प्रदेश महासचिव कांग्रेस , शिवबहादुर मौर्या जिला उपाध्यक्ष ,इमरान अहमद जिला सचिव, तारिक सुल्तानपुरी, तौहीद खान, अकरम हवारी आदि लोग उपस्थित रहें
Sep 24 2024, 11:55