*नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्न*दुर्गा पूजा,दशहरा व विसर्जन के मुद्दो पर हुई चर्चा*
*वेंडिंग जोन पार्किंग स्थल का होगा जल्द शुभारंभ*
पालिका के वाहनों को खड़ा करने के लिए वर्कशाप कार्यालय का होगा निर्माण। सुल्तानपुर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के बोर्ड की बैठक पालिका सभाकक्ष में आहूत की गयी। जिसमें सभी सदस्यगण एवं प्रत्येक विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सदन में एजेण्डे पर चर्चा करते हुए आगामी दशहरा / दुर्गापूजा, विसर्जन एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत नगर पालिका द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की गयी, *पालिकाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इसके अन्तर्गत साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, गड्ढों की पैचिंग, छुट्टा जानवरों को पकड़ने, स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करने एवं घाट पर समुचित व्यवस्था का प्रस्ताव पास किया गया*।
इसी के साथ ही अमहट स्थित गोराबारिक में नगर पालिका की भूमि पर सफाई एवं जल-कल के वाहनों को नियन्त्रित एवं सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने व रख-रखाव हेतु 02 अदद् वर्कशाप एवं कार्यालय जल-कल परिसर में पेयजल से सम्बन्धित सामानों को रखने के लिए 01 अदद् स्टोर रूम बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
केशकुमारी के पीछे स्थित नवनिर्मित पार्किंग जोन, जी०आई०सी० के पीछे निर्मित वेन्डिंग जोन सिविल लाइन में 01 अदद् पार्किंग स्थल तथा पर्यावरण पार्क के पीछे 01 अदद् पार्किंग स्थल चिन्हित कर उसका टेण्डर इत्यादि कराये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है।
ट्रांजिट हास्टल एवं गेस्ट हाउस निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा मागी गयी जमीन हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी*।नगर क्षेत्र में स्थित पर्यावरण पार्क का नामकरण पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की पहल से एम०एल० सी०,विधायक,सभासदगण एवं भा०ज० पा० जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर भारत रत्न पं० अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में "अटल पर्यावरण पार्क" प्रस्तावित किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया तथा उचित स्थान चिन्हित कर अटल जी की आदमकद प्रतिमा लगाये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
अन्त में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज द्वारा उपस्थित अध्यक्ष एवं सभासदगण को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया।
Sep 24 2024, 09:36