*पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार,फरार चार अपराधियों की पुलिस कर रही तलाश*
सुल्तानपुर में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती कांड में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामिया अजय यादव को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पैर में गोली लगने से घायल बदमाश अजय यादव को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक इलाके में भरत जी सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाय के यहां दिनदहाड़े दो बाइक पर पहुंचे पांच बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी लगते ही जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की तो घटना के दो दिन बाद ही मास्टरमाइंड विपिन सिंह रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में जमानत उठाकर सरेंडर कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसी मामले में पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी।
एसपी सुल्तानपुर की माने तो आज सुबह एसटीएफ और स्थानीय एसओजी पुलिस को सूचना लगी कि कुछ संदिग्ध जयसिंहपुर क्षेत्र में आ रहे है। जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की। मोइली गांव के पास एसटीएफ,एसओजी,जयसिंहपुर और नगर कोतवाली पुलिस ने इन दोनो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया,तो फायरिंग शुरू कर दी,जवाबी कार्यवाही में अजय यादव नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला ये एक लाख का इनामिया है। और सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती कांड में शामिल था। लूटकांड में 14 लोग सामिल थे जिसमे अभी तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके है जबकि मंगेश यादव इनकाउंटर में मारा गया था,एक ने सरेंडर किया था। जिसके पास से चार किलो चांदी बरामद हुई है। अभी तक कुल 24 किलो चांदी बरामद हो चुकी है। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
Sep 21 2024, 13:46