स्वच्छता हम सब के दैनिक जीवन के जीने की पद्धति बने: मंत्री राकेश शुक्ला......
अशोकनगर:- प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अशोकनगर में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के संस्कारों और हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। इसी संकल्प के साथ देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने कृत्तित्य व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी।
अशोकनगर के प्रभारी मंत्री शुक्ला ने कहा कि लवकुश मंदिर से हम सभी यह प्रण लेकर जाएं कि हम अपने घर,परिवार,मोहल्ले के वातारण को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता करेगें। साथ ही एक पेड मॉ के नाम जरूर लगायेगें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता पूरे समाज का कार्य है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर यह कार्यक्रम दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी की भागीदारी इसमें हो यह सुनिश्चित किया जाएं।
मंत्री शुक्ला ने सफाई मित्रों का किया सम्मान
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर चार सफाई मित्रों ग्राम पंचायत रॉवसर के शिशुपाल बाल्मीक,करम बाल्मीक तथा ग्राम पंचायत मोहरी राय के धर्मराज बाल्मीक तथा अभिषेक बाल्मीक को स्वच्छता किट देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने मयूरी स्वसहायता समूह की महिलाओ को 4 लाख 95 हजार रूपये की राशि चेक प्रदान किया।
एक पेड मॉ. के नाम के तहत लगाया पौधा
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा एक पेड मॉ. के नाम अभियान के अंतर्गत तुलसी सरोवर तालाब की मेड पर चंपा का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाने का संदेश दिया।
झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश*
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा लवकुश मंदिर के दर्शन किये तथा लवकुश मंदिर एवं तुलसी सरोवर तालाव परिसर में झाडू लगाकर स्वाच्छता संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता सेल्फी भी ली।
Sep 20 2024, 21:55