Bhopal News : छात्राओं ने किया स्वर बुलंद, किसी से कम नहीं हम... प्लेसमेंट ड्राइव में दिखाई एक्टिवनेस
![]()
भोपाल। समाज के हर क्षेत्र में लड़कियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए ऐलान करती नजर आ रही हैं कि वह किसी से न तो कमतर हैं और न उनके जोश, उत्साह या इच्छा शक्ति में कोई कमी है। इस उमंग भरी उड़ान के साथ एमएलबी कॉलेज की छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन्होंने अपनी स्टडी पूरी होने के बाद अच्छे अवसरों की तलाश की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया है, जिसे प्लेसमेंट के लिए आईं एजेंसियों ने भी सराहा।
राजधानी के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वसासी महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें अन्नपूर्णा फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, आरएमजे मोटर्स जैसी कई कंपनियां मौजूद थीं। विभिन्न पदों के लिए किए गए टेस्ट में छात्राओं का बड़ा हुजूम पहुंचा था।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती जैन ने कहा कि यह एक प्रयोग है, जो हमारी छात्राओं को भावी जीवन की प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूत करने वाला है। शिक्षा की सफलता महज किसी जॉब की प्राप्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि बेहतर प्रेजेंटेशन और किसी भी मंच पर खुद को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना भी बड़ी उपलब्धि होती है।
इस मौके पर पहुंची कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्राओं के उत्साह और उमंग को सराहते हुए उनके बेहतर और सफल भविष्य की उम्मीद जताई। इस प्लेसमेंट ड्राइव शामिल स्टूडेंट्स ने इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महज पढ़ाई और डिग्री तक सीमित न रहकर कॉलेज ने उनके भविष्य के लिए भी फिक्र रखी हैं। उन्हें कल की चुनौतियां सहज भाव से स्वीकार करने लायक बनाना अतिरिक्त उपलब्धि कही जा सकती है।


Sep 20 2024, 21:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k