हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन
गोरखपुर। कैंसर के चयनित विषय "देखभाल अंतर को बंद करें" के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी- संत कबीर नगर, के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेंहदावल के प्रांगण में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमें 127 लोगों ने आकर अपनी परेशानी बताकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी से कैंसर संबंधित लक्षण की परामर्श एवं जांच कराई तथा उचित नि:शुल्क दवाई पाकर बहुत खुस हुए। इस कैंसर शिविर में हिस्सा लेने आए लोगों एवं उनके परिजनों को समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय के बारे में तथा उनसे बचाव और होने पर तुरंत इलाज कराने के बारे में जानकारी दी गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित जी. एन. एम., ए. एन. एम. संगिनी एवं आशा कार्यकतार्ओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे और लोगों को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। भारत में स्तन कैंसर 23% है जबकि महिलाओं में कैंसर के 17% मरीज सर्वाइकल कैंसर के कारण होते हैं और दुनिया में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों में से एक चौथाई का कारण सर्वाइकल कैंसर है, हालांकि इसे ज्यादातर रोका जा सकता है। इन्हें समझाया गया कि भारत में हर साल लगभग 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 75 हजार से अधिक की इससे मौत हो जाती है।
भारत में 83% आक्रामक सर्वाइकल कैंसर एचपीवी 16 या 18 से जुड़े होते हैं, जबकि दुनिया भर में यह 70% है। महिलाओं को शक होने पर गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक युवी अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आई. डी. गौरव, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, सुनील मिश्र, रामसूरत सिंह नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।
Sep 20 2024, 17:51