उप जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामाग्री
![]()
खजनी गोरखपुर। उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने आज बेलघाट ब्लॉक के नरगड़ा जग्गा गांव के निवासी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री और राशन किट वितरित किया। प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
आज तहसील क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के नरगड़ा जग्गा गांव में राजस्व टीम के साथ पहुंचे एसडीएम ने बाढ़ से प्रभावित लक्ष्मी नारायण, गनेश, संवरू, रामशरण, राजमती, आशा, मंजू, संदीप, अनिल, गुड्डू, रामअजोर सहित गांव के कुल 300 लोगों को राहत सामाग्री का वितरण किया गया। इस दौरान राजस्व टीम के साथ तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि 600 राहत पैकेट वितरित किए जाएंगे 300 पैकेट आ गए हैं शेष 300 आते ही उसे भी वितरित कर दिया जाएगा, बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने तथा आपदा पीड़ित ग्रामीणों की मदद के लिए बाढ़ चौकियों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
घाघरा नदी के बाढ़ के पानी से घिरे गांवों में राजस्व टीमें लगातार भ्रमण कर रही हैं। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों को भी लगाया गया है। ग्रामीणों को गांव से बाहर निकालने और आवागमन की परेशानी दूर करने के लिए नावों की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी में डूबी फसलों का सर्वे बाढ़ हटने के बाद कराया जाएगा, जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिलाया जा सके।
Sep 20 2024, 17:49