सोनभद्र:अब नहीं रहे खेल संयोजक, फुटबॉल प्रोत्साहक, खिलाड़ियों के प्रेरक और जनपदीय समारोहक नूर भाई
![]()
विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ पदाधिकारी रहे, जनपद में फुटबॉल का अलख जलाये रखने वाले अनेकानेक होनहार खिलाड़ियों के प्रोत्साहक एवं सोनभद्र में जिला स्तरीय खेल का आयोजन करने वाले मोहम्मद अहमद खान नूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को बीएचयू में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
फुटबॉल खेल, खिलाड़ियों और समारोह को जनपद ही नहीं प्रदेश स्तरीय पहचान देने वाले समारोहक, संयोजक, फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत रहे मोहम्मद अहमद खान नूर की मौत की खबर रविवार दोपहर तक ओबरा ही नहीं जनपद भर में फैल गई। लोग अवाक और बेचैन हो उठे।
जी हां जनपद सोनभद्र में दशकों से फुटबॉल खेल का झंडा बरदारी करने वाले ध्वजावाहक आयोजक और खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत रहे मोहम्मद अहमद खान नूर अब हमारे बीच नहीं रहे। परिजनों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक शनिवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। रात में घरवाले इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे। रविवार सुबह उनकी धड़कन बंद हो गई।
बतौर कांग्रेसी सेवक नूर भाई का जीवन समाज सेवा और खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति समर्पित रहा। कांग्रेस ई नगर अध्यक्ष से लेकर ज़िला सचिव और प्रदेश कांग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रहे नूर भाई का पार्थिव शरीर रात्रि में ओबरा स्थित उनके आवास पर कांग्रेसी झंडा ओढ़ाकर लाया गया। राबर्ट्सगंज से लेकर ओबरा ही नहीं जनपद के कांग्रेसियों का श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर तक भलुआ टोला स्थित कब्रिस्तान में सूपुर्दे खाक किया जाएगा। लम्बे समय जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहक रहे नूर भाई के निधन की खबर जिसने भी सुना, खेल प्रेमियों से लेकर बुद्धिजीवियों, राजनीतिक दलों एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने एवं समझने वालों ने भारी मन से उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की।








विकास कुमार अग्रहरी

Sep 20 2024, 16:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k