/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों ने विधायक को घेरा Sonbhadra
सोनभद्र:बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों ने विधायक को घेरा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र बेठिगांव, सिरपालपुर और लसड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध दर्ज कराया, विधायक ने समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच गांव के आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जो हो रही बरसात की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया हैं, अब स्कूल जाने वाले बच्चे व बीमारी से जूझ रहे पीड़ित परिवार सहित प्रवासियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेठीगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने मामले से सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि आधे दर्जन गांवों के जाने के मुख्य मार्ग यही है।

जिसको तत्काल निर्माण कराया जाए, मौके पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधित पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए निर्देशित किया, सदर विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व हो रहा है बरसात की वजह से काफी जगह पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, हालांकि सभी स्थितियों को जांच कर मामले में संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल समुचित उपाय के लिए दिशा निर्देशित किया गया है बठिगाव गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए संबंधित जेई को दिशा निर्देशित कर दिया गया है, जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।

मौके पर ग्राम सभा लसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार मोर्या अनिल तिवारी अनिल पांडे बबलू केशरी ,सन्तोष कुमार,पंकज मिश्रा, विकास कुमार विजय कुमार कनौजिया मुन्ना कनौजिया रविंद्र बिहार प्रभु पासवान राम अवध आशीष तिवारी कुजन तिवारी संजय चौबे कैलाश संतोष कुमार मौर्य उपेंद्र मौर्य शिव मूरत विनोद अमरनाथ सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

थाना ओबरा पुलिस द्वारा 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र । ओबरा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीना के द्वारा मुकदमे में वांछित वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित कर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में कल 13 नफर वारंटी आरोपीयो को जिनके विरुद्ध न्यायालय से एलबीडब्ल्यू वह धारा 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था।

जो लगातार काफी समय से फरार चल रहे थे तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे जिनकी गिरफ्तारी कर लिया गया तथा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को संबंधित माननीय न्यायालय पेश करने हेतु संबंधितों को न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार सभी आरोपियों का विवरण निम्नवत इस प्रकार से है।

(1) गुड्डू कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम से निवासी पूर्व पुलिस लाइन के बगल में सेक्टर 10 थाना ओबरा सोनभद्र(2) इमरान पुत्र मो0 इब्राहिम वार्ड नंबर 10 मिल्लत नगर ओबरा सोनभद्र(3) विष्णु डोम पुत्र नरेश डोम निवासी सेक्टर 04 ओबरा सोनभद्र(4) खोड़ू उर्फ मुकेश स्वीपर पुत्र विनोद स्वीपर निवासी क्वा0 नंबर 04 सेक्टर 3 थाना ओबरा सोनभद्र (5) हीरालाल पुत्र स्व रामकुमार निवासी बैरपुर टोला नदहरी ओबरा सोनभद्र(6) राम लखन पुत्र बेला प्रसाद निवासी बैरपुर टोला नदहरी ओबरा सोनभद्र(7) राजाराम विश्वकर्मा पुत्र स्व गोविंद निवासी टेढ़ी तेन बैरपुर ओबरा सोनभद्र (8)रामविचारे पुत्र स्व रामसुंदर परसोई टोला गाढ़ा पाथर ओबरा सोनभद्र(9) हीरालाल पुत्र रामकरन निवासी परसोई टोला गड़ा पाथर ओबरा सोनभद्र(10) रामलखन पुत्र स्व राममसुंदर निवासी परसोई टोला गाड़ा पत्थर ओबरा सोनभद्र(11) राम गुल्ली पुत्र स्व घर भरन निवासी परसोई ओबरा सोनभद्र (12) देव मूरत खरवार पुत्र रामदुलारे निवासी परसोई ओबरा सोनभद्र(13) शिवबहाल पुत्र लम्बू गुजर निवासी परसोई टोला गड़ा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र को उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, उ0 नि0 संतप्रसाद मिश्रा,उ0नि0 राजेश दुबे, हे0का0 ओमकार यादव,हे0का0हेमन्त बारी,हे0का0 रविंद्र यादव,हे0का0 अरविंद कुमार सोनकर,का0 रोहित कुमार सरोज,का0 सत्येंद्र कुमार व महिला आरक्षी साक्षी त्रिपाठी थाना ओबरा के द्वारा न्यायालय पेश किया गया।

सोनभद्र: अतिक्रमण की शिकायत पर नप का चला बुलडोजर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के राम मंदिर कालोनी में सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पंचायत कर्मियों के साथ बत्तमीजी की गई साथ ही हाथा पाई की गई।

जिसमें नगर पंचायत के सुपर वाइजर जितेंद्र शुक्ल घायल हो गए। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी जा चुकी है। घटना के बाद नगर पंचायत ओबरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर कालोनी स्थित सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा।

जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया वैसे ही नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की तब्दील हो गई। जिससे मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया व अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि एफआईआर की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में दी गयी भावभीनी विदाई

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र से जनपद रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानान्तरण होेने पर भाव भीनी विदाई दी गयी, इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जो व्यक्ति सरकारी सेवाओं में आया है, वह समय-समय पर स्थानान्तरित होते हुए एक दिन सरकारी सेवा एक-दूसरे स्थान पर जाता रहता है।

सरकार सेवाओं की अपनी एक सीमा है, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह का कार्यकाल जनपद सोनभद्र में काफी सराहनीय रहा है, इनके द्वारा जनपद में किये गये सराहनीय कार्यो को याद किया जायेगा, जो अधिकारी काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं, उनके स्थानान्तरण के फलस्वरूप बिदाई देते वक्त मन भावुक हो जाता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि ऐसे ही कर्मठ एवं लगनशील अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक ने सोनभद्र जिले में लगभग दो वर्ष से अधिक बेहतरीन सेवा करते हुए स्थानान्तरित होकर रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के पद पर जा रहे हैं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने कहा कि जनपद सोनभद्र के कार्यकाल में काफी कुछ बातों को सीखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से चुनाव, उप चुनाव को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया गया, जनपद सोनभद्र हमारे लिए यादगार रहेगा, जनपद सोनभद्र का कार्यकाल मेरे सर्विस का सबसे बड़ा कार्यकाल रहा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किये और विदाई समारोह में विकास व कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल की सराहना की।

सोनभद्र : रेणुसागर पावर डिवीज़न की ऐश पाइप से फैल रहा प्रदूषण, फसलें हो रही है बर्बाद, बढ़ने लगा है रोष

अजवंत सिंह

अनपरा, सोनभद्र। जिले के रेणुसागर पावर डिवीज़न की ऐश सैलरी पाइप लाइन के आये दिन फटने से स्थानीय नागरिकों को जहां भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वही किसानों की फसल और पर्यवारण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बताते चलें कि रेणुसागर पावर डिवीजन से निकली राख बांध ऐश सैलरी की पांच लाइने गई हैं जो अनुरक्षण के आभाव में भी जर्जर हो गई। जिससे आये दिन ऐश सैलरी पाइप लाइन फटने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

एनजीटी की गाइड लाइन का सीधा उल्लंघन रेणुसागर पावर परियोजना द्वारा किया जा रहा है। जिससे भारी मात्रा में पाइप फटने से निकलने वाली राख जहां किसानों की फसल बर्बाद कर रही है वही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही है। बुधवार की सुबह फटी ऐश सैलरी पाइप लाइन से भारी मात्रा में भाजपा नेता के सी जैन व आसपास के किसानों के खेत में राख समाती रही है जिससे प्रभावितों को काफी नुकसान पहुंचा है।

पश्चिमी परासी निवासी मनमोहन सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार, रमेश गुप्ता आदि ने आरोप लगाया है कि कम्पनी ना तो राख से हुए फसल का नुकसान देती है और ना ही राख को साफ कराती है। राख फैलने पर ग्रामीणों का उत्पीड़न अलग से करती है। उन्होंने रेणुसागर प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि किसानों को रेणुपावर प्रबंधन से फसल का नुकसान दिलाया जाये। इस सम्बन्ध में रेणुसागर परियोजना के पीआरओ मृदुल भारद्वाज का कहना है कि हम नए है हमें मालूम नहीं है।

सोनभद्र: बेलवदाह राख बांध के समीप पहाड़ी पर अवैध खनन, सैकड़ों पेड़ों को पहुंचाया नुकसान

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। जिले के रेणुकूट वन प्रभाग के अनपरा रेंज स्थित बेलवादाह ग्राम पंचायत की पहाड़ी को काटकर जहां सैकड़ों पेड़ों को साईं सूर्या कम्पनी द्वारा जमींदोज कर दिया गया है, वहीं नियमों को ताक पर रखकर हज़ारों ट्रक मोरम का खनन कर राख ट्रांसपोर्टिंग के लिए सड़क बनाने से नागरिकों मे भारी रोष व्याप्त है। बता दें कि 1200 मेगावाट की एमईआईएल कम्पनी द्वारा अनपरा तापीय परियोजना के ऐश बांध से राख ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर साईं सूर्या कम्पनी को दिया गया है।

साईं सूर्या कम्पनी वन विभाग व अनपरा तापीय परियोजना की मिलीभगत से पहाड़नुमा पहाड़ी जिसमें सैकड़ो पेड़ लगे थे उसे पोकलेन मशीन लगाकर जहां जमींदोज कर दिया वहीं पहाड़ के सीने को छलनी कर हज़ारों ट्रक मोरम निकाल कर सड़क बना दिया गया है। यह सिलसिला लगभग एक महीने से लगातार जारी है वन विभाग से ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो वन विभाग कार्रवाई करने की जगह ठेकेदार पर मेहरबान हो गई है तथा पेड़ो को काटने और खनन की खुली छुट्ट दे दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग घर गांव मे एक पेड़ काटने पर ग्रामीणों का जबरदस्त उत्पीड़न व कार्रवाई करता है पर साईं सूर्या कम्पनी सैकड़ो पेड़ो को बिना परमिशन काटकर जमींदोज कर खनन कर रही पर कम्पनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वन विभाग के दोहरे मापदंड से यह साबित हो रहा है कि वन विभाग ने कम्पनी से मोटी रकम लेकर छुट दे रखा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध मे रेणुकूट वन प्रभाग के प्रभारी डीएफओ का कहना है कि वन विभाग द्वारा अनपरा तापीय परियोजना को लीज पर उक्त भूमि को दिया गया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र में खड़ी ट्रैक्टर में बाइक सवार ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के खेखडा गांव के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया टोला निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल किसी काम से पन्नूगंज आया था। देर रात कार्य समाप्त कर वह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के खेखडा गांव के पास पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान प्रदीप कुमार जायसवाल के रूप में की और परिजनों को सूचित किया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

सोनभद्र:दो अलग अलग स्थानों पर दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत ,एक 5 वर्षीय तो दूसरी 11 वर्षीय

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में दो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई ।जिससे दो घरों के परिजनों में कोहराम मच गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार झारोकला गांव में बंधी में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। डॉ कुमार वरुणा निधि ने बताया कि 11 वर्षीय गुंजा पुत्री विजय निवासी झारोकला बंधी में नहाने गई थी की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाबत मृतका की माँ ने विलाप करते हुए बताया कि मेरे पति बाहर काम करने गए हुए है मैं प्रतिदिन की भांति बाजार में सब्जी बेचने गई हुई थी ,उधर पुत्री गांव के अन्य बच्चों के साथ बंधी में नहाने चली गई। और नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई और डूब गई। आनन फानन में बच्ची को बंधी से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद पुत्री को मृत घोषित कर दिया ।

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीसेमर के करवाटोला में लगभग शाम 4 बजे नदी तट किनारे बने छठ घाट पर अपनी चचेरी बहन के साथ 5 वर्षीय निशा पुत्री राम प्रताप पासवान निवासी मुड़ीसेमर गई थी ,कि इसी दौरान छठ घाट पर पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगी जिससे उसकी चचेरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे और किसी तरीके से निशा को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे बिना देखे ही, सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया ।

शाम 5 बजे जब एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे तो मौजूद चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने बच्ची को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया ।निशा की मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजन अस्पताल में दहाड़े मारके रोने बिलखने लगे ।मृतिका के पिता ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी निशा थी अभी 10 दिन पहले मेरी पत्नी को डिलीवरी हुआ है ।निशा मेरे घर की बेटी नहीं बेटा थी और यह कहकर पिता फूट-फूट कर रोने लगे।दो अलग अलग गांवों की घटनाओं को अस्पताल के मेमो जरिए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई हैं।*

धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान सदस्य मध्यप्रदेश की श्रुति उपमन्यु ने दिलाया रजत पदक -अजय कुमार पाठक

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान संभावित 6 नवम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रुति उपमन्यु ,भूमिका होंगी मंत्री से सम्मानित ।राजस्थान के जोधपुर में सम्पन्न अस्मिता खेलो इंडिया वोमेन्स योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हूया । इसमें प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम उपविजेता रही । मध्यप्रदेश ने कुल प्रतियोगिता में 23 मेडल हासिल कर पूरी प्रतियोगिता में दबदबा बनाया रक्खा ।

इस योगासन चैंपियनशिप में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मध्यप्रदेश इंदौर जिले की योगाचार्य श्रुति उपमन्यु ने अपने सहयोगी भूमिका पटीदार के साथ रिदमिक पेयर योगाभ्यास में रजत पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश के साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया । अस्मिता खेलो इंडिया की तरफ से दोनों प्रतिभागियों को मेडल , सर्टिफिकेट एवं 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार मिला । इस प्रतियोगिता में कई राज्यो के प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया था , इस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय मुकाबला 1 अक्टुबर को दिल्ली में आयोजित किया जायेगा । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक फ़िजी आयरलैंड की निवासी अनामिका अग्निहोत्री एवं मुंबई के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा दिनेश तिवारी ने कहा कि श्रुति उपमन्यु ने मध्यप्रदेश ही न पूरे देश की महिलाओं को नाम रोशन किया है ।

सोनभद्र: वॉलीबाल में मिजार्पुर, भदोही, सोनभद्र -माध्यमिक मंडलीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन में पूर्ण

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा विंध्याचल मंडल की माध्यमिक 26 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंडर 19 में मिजार्पुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय, भदोही तृतीय, अंडर 17 में भदोही प्रथम, मिजार्पुर द्वितीय, सोनभद्र तृतीय, अंडर 14 में मिजार्पुर प्रथम, सोनभद्र द्वितीय, भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका के सभी संवर्ग में मिजार्पुर विजेता रही। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ईश्वरी नारायण सिंह ने ट्राफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया। 

विंध्याचल मंडल की माध्यमिक 26 वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि ओबरा शिक्षा समिति के अध्यक्ष ईश्वरी नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष चांदनी देवी, अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

सरस्वती वंदना सोनल, शैना, रागिनी, स्वागत गीत अर्पिता, शिखा, शिवानी, महज, शांति ने किया। स्वागत और आभार प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने किया। संचालन सयुक्त रूप से आचार्य प्रमोद चौबे, अनिल सिंह ने किया। ओबरा शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष कृणानंद वर्मा,उत्तम मिश्र, मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह, चंदबली सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील राव, संतोष तिवारी, सोनी, बलवीर सिंह, राहुल, श्वेता, अनुराग, मौजूद रहे।