राष्ट्रवादी विचारधारा प्रखर के निधन पर साहित्यकारों ने दी शोक श्रद्धांजलि
फरूर्खाबाद । हिंदी साहित्य भारती की तरफ से राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, साहित्यकार डा0 ब्रह्मदत्त अवस्थी के निधन पर नगलादीना स्थित डा0 प्रभात अवस्थी के आवास पर साहित्यकारों ने मृत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि सभा कर व्यक्तित्व एवम् कृतत्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने डा0 अवस्थी के कार्यों और समाज के लिए उनके योगदान को सराहा।डा0 अवस्थी एक अच्छे शिक्षक, प्रखर हिंदूवादी नेता एवम् एक अच्छे साहित्यकार थे। उनके साहित्य और विचारों ने समाज को प्रेरणा दी।
डा0 रामबाबू रत्नेश ने कहा अवस्थी जी कुशल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। अमृतपुर से आए डा0 पी0 डी0 शुक्ला ने कहा अमृतपुर तहसील के नगलाहूशा मे जन्मे ब्रह्मदत्त अवस्थी ने विभिन्न प्रकार से समाज को दिशा दी। उनके निधन से फरुर्खाबाद के साथ साथ अमृतपुर (गंगापार) क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर आचार्य रामबाबू रत्नेश, प्रभात अवस्थी, भारती मिश्रा, डा0 पी0 डी0 शुक्ला, श्रीनिवास मिश्रा, सरस्वती वर्मा, आलोक बिहारी शुक्ला, भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमसागर चौहान, अर्चना चौहान , राममुरारी शुक्ला, आदेश गंगवार,आदि लोग मौजूद रहे।






Sep 16 2024, 19:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.1k