/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz टीबी का लक्षण दिखे तो जांच कराएं, जनपद को टीबी मुक्त बनाएं-सीडी Gorakhpur
टीबी का लक्षण दिखे तो जांच कराएं, जनपद को टीबी मुक्त बनाएं-सीडी

गोरखपुर( दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो, बुखार आए या बलगम में खून आने समेत टीबी का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। टीबी का सम्पूर्ण इलाज सरकारी तंत्र में मौजूद है। सभी लोग सहयोग करके ही जनपद को टीबी मुक्त बना सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने जनपदवासियों से यह अपील की है । उन्होंने नौ सितम्बर से शुरू होकर बीस सितम्बर तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोग खोजी (एसीएफ) अभियान को सफल बनाने की अपील की। उधर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव भी अभियान की सफलता में जनसहयोग की अपील कर रहे हैं।

डॉ यादव ने बताया कि जिले में तीन सदस्यों की स्वास्थ्य टीम जनपद की बीस फीसदी आबादी के बीच जाकर टीबी के संभावित रोगियों को ढूंढ रही है। इस टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ दो अन्य सदस्य हैं । यह टीम संभावित मरीजों का मौके पर बलगम इकट्ठा कर रही है और बलगम के खाली पेट वाले दूसरे सैम्पल के लिए संभावित मरीजों को डिब्बा भी देती है। बलगम के दो सैम्पल की जांच करके टीबी मरीजों की खोज की जा रही है। जिन मरीजों में बलगम से टीबी की पुष्टि नहीं होती है उनकी एक्स रे और सीबीनॉट जांच करवा कर बीमारी का पता लगाया जाता है। प्रत्येक पुष्ट टीबी मरीज की भी सीबीनॉट जांच कराई जाती है ताकि पता लगाया जा सके कि वह ड्रग सेंसिटिव (डीएस) टीबी मरीज है या फिर ड्रग रेसिस्टेंट(डीआर) टीबी मरीज। डीएस टीबी मरीजों का इलाज छह माह में पूर्ण हो जाता है, जबकि डीआर टीबी मरीजों के इलाज में डेढ़ से दो साल तक का समय लग जाता है। जांच और इलाज की समस्त सुविधा सरकारी अस्पतालों में मौजूद है।

मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह अभियान में जुटी टीम का सहयोग करें। अगर किसी को लक्षण है तो वह खुद आगे आए और जांच कराए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की भी जिम्मेदारी है कि लक्षण वाले मरीजों के बारे में आशा कार्यकर्ता और टीम को जरूर बताएं। ऐसा करने से उनका समय से जांच और इलाज होगा। इससे वह मरीज तो ठीक होंगे ही, साथ में इस बीमारी का संक्रमण भी रुक सकेगा।

8684 मरीज हैं उपचाराधीन

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ यादव ने बताया कि इस समय 8684 टीबी मरीजों का जिले में उपचार चल रहा है। इनमें से 372 डीआर टीबी मरीज हैं। अगर डीएस टीबी का मरीज भी बीच में दवा बंद कर देते हैं या अनियमित इलाज लेते हैं तो वह डीआर टीबी का मरीज बन सकते हैं। ऐसे मरीजों का इलाज जटिल होता है। डीआर टीबी मरीज से संक्रमित होने वाले नये मरीज भी डीआर टीबी के मरीज बन जाते हैं। अगर समय से नये मरीजों को खोज कर उपचार शुरू कर दिया जाए तो दो से तीन हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों से संक्रमण की आशंका नहीं रह जाती है।

चोरी की घटना में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर। बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बरपार बरगाह गांव के रहने वाले मरहूम अब्दुल रहीम के पुत्र के घर में देर रात 10 बजे के बाद छत के रास्ते भीतर घुसे चोरों ने कीमती गहने और नकद डेढ़ लाख रूपए चुरा लिए। थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित मोनू उर्फ जुलकर नैन ने पुलिस को बताया है कि घटना की रात 10 बजे के समय पूरा परिवार भोजन करके सो रहा था।

घर में घुसे चोरों ने 2 हार, 2 पीस मांग टीका, 3 अंगूठी, एक चैन, 4 चार जोड़ी पायल, 2 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी नथिया, एक जोड़ी कमर बंद, 2 जोड़ी झुमका, तीन जोड़ी कान के टप्स, एक जोड़ी कान की झाली तथा एक लाख पचास हजार रूपए कैश चोरी हो गए। खटपट की आवाज सुनकर नींद जागे परिवार के लोगों को रात में 12 बजे के समय कुछ आवाज सुनाई दी। घर के भीतर जाने पर सारा सामान गायब मिला। आसपास खोजबीन करने के साथ ही तत्काल 112 नम्बर पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

खजनी पुलिस ने थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 361/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 305, 331में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव में आज 14 सितंबर "राष्ट्रीय हिंदी दिवस" के अवसर परपरिसर में स्थित बाबू सुरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू बाबू स्मृति सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों और महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के प्राचार्य ने हिंदी भाषा की समृद्धि और प्रगति के लिए छात्रों को दृढ़ संकल्पित किया और हिंदी भाषा के अस्तित्व से उन्हें परिचित कराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेंट एन्स पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह और निर्णायक मंडल में प्राचार्य वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉक्टर पुष्पा पांडेय, रोली सिंह,रंजना पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रमुख पुष्पा मिश्रा, हर्षिता तिवारी, सौम्या, एकता और नसीम बानो की देखरेख में कार्यक्रम संपादित कराया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता के 10 विजेताओं अभिषेक कुमार, अर्चना, पूजा, गौरी कुमारी, खुशी सिंह, रिचा मौर्य, नवनीत कुमार, पलक, गौरी त्रिपाठी और शिप्रा सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बीटीसी प्राचार्य डॉक्टर निलांबुज सिंह,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, युसूफ आजाद, डॉक्टर अरुण कुमार नायक, वीरेंद्र सिंह, अर्चना सिंह, राजन, गणेश श्रीवास्तव, अभिमन्यु, ऋषिकेश आदि मौजूद रहे।

एक्सप्रेस-वे पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर चोर धराए ,सिकरीगंज पुलिस को मिली सफलता, हजारों के सामान बरामद

खजनी गोरखपुर।। तहसील क्षेत्र में सिकरीगंज थाने की पुलिस टीम ने लिंक एक्सप्रेस-वे पुल के समीप 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।मिली सूचना के अनुसार चोर ट्रांसफार्मर से तांबे और एल्युमिनियम के तार लोहे के फ्रेम और ट्रांसफार्मर के अन्य सामानों को चुरा कर बेचने के लिए कुईं बाजार की ओर ले जा रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और उनके पास से चोरी के सामानों को बरामद कर लिया। हिरासत में लिए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 16 किलो तांबे के तार , ट्रांसफार्मर के अंदर लगी 26 किलो की लोहे की पत्ती , एल्यूमीनियम के तार 6 किलो तथा ट्रांसफार्मर की लोहे की फ्रेम 60 किलो आदि सामानों को बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज‌ दिया है।

जानकारी के अनुसार सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के अनुसार बोरी में रखकर चोरी का माल बेचने के लिए पल्सर और स्कूटी बाइक से जा रहे 5 लोगों को पुलिस टीम ने खदान के पास पहुंचकर संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू कर दी जिसमें चंदन पांडेय पुत्र दिलीप पांडे, सचिन मौर्या पुत्र रामसिंह मौर्या, उमेश मौर्या पुत्र वीरेंद्र मौर्य, रोशन कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी गण ग्राम चांदपार थाना गोला सत्येंद्र विश्वकर्मा पुत्र शेषनाथ विश्वकर्मा भैंसा बाजार थाना बांसगांव के पास से बोरियों में भरे एल्युमिनियम के तार और केबल वायर आदि बरामद किए।

पूछताछ के दौरान सभी आरोपित गोलमोल जवाब देने लगे। जिससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया और आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष सहित एस.आई. प्रदीप कुमार सिंह, आसिफ परवेज कांस्टेबल चंदन खरवार, मिथिलेश यादव , अमित कुमार सिंह तथा संदीप को कामयाबी मिली।

*इंटरनेशनल डे ऑफ क्लिन एयर फॉर ब्लू स्काई के प्रति जागरूक किये गये शिक्षण संस्थान*

गोरखपुर- पर्यावरणीय स्वच्छता बीमारियों से बचाव में अहम भूमिका निभाती है। खासतौर से संचारी और गैर संचारी रोगों से बचाव में स्वच्छ वायु का अहम योगदान है। वातावरण में धुंए और प्रदूषण से जहां फेफड़े और ह्रदय संबंधी बीमारियों का खतरा होता है, वहीं पैसिव स्मोकिंग से टीबी जैसे संचारी बीमारियों के मरीजों की जटिलताएं बढ़ सकती हैं। इन सभी संदेशों के साथ जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह व उनकी टीम ने सप्ताह भर में शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षकों को जागरूक किया है। पांचवें इंटरनेशनल डे ऑफ क्लिन एयर फॉर ब्लू स्काई अभियान के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम इस सप्ताह चलाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के दो इंटर और दो डिग्री कॉलेज में चले जनजागरूकता अभियान के साथ साथ ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में भी जागरूकता संबंधी आयोजन हुए। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी संदेश दिया गया कि पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। वातावरण में कम से कम हानीकारक गैस का उत्सर्जन होगा तो प्रदूषण कम होगा और बीमारियों से भी लोगों का बचाव होगा। शहर के सेंट एंड्रयूज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, एमजी पीजी कॉलेज और एडी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

इसी कड़ी में शुक्रवार को सेंट एंड्रयूज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार चौबे और वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रभात रंजन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य, शिक्षक,सहयोगी संस्था पाथ, पीसीआई और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

फाइलेरिया से बचाव की दवा भी खिलाई

इस मौके पर कॉलेज में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को लाइलाज बीमारी फाइलेरिया के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षकों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन भी कराया गया।

*स्वनिर्मित सॉफ्टवेयर से किसी विवि में पहली बार हुआ छात्र संसद का ऑनलाइन चुनाव, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की परिसर संस्कृति के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। खुद के बनाए सॉफ्टवेयर से छात्र संसद का ऑनलाइन चुनाव कराने वाला यह देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। इसके पहले इसी विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर से छात्र संघ का ऑनलाइन चुनाव विश्वविद्यालय की मातृ संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसढ़ में कुछ दिनों पूर्व हुआ था। शनिवार को हुए विश्वविद्यालय के छात्र संसद के चुनाव में शाम छह बजे से रात दस बजे तक ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया पूरी की गई।

छात्र संसद चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विमल कुमार दूबे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार (13 सितंबर) को 24 विषयों के 54 कक्षा प्रतिनिधियों के उनके शैक्षिक योग्यता अनुसार चयन के साथ प्रारम्भ हुई। विश्वविद्यालय छात्र संसद संविधान के अनुसार चुनाव में किसी भी पद पर प्रत्याशिता के लिए कक्षा प्रतिनिधि होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर आकाश चौधरी, अनिकेत मल्ल, अमित यादव, अश्विनी यादव एवं दीनदयाल गुप्ता ने नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर बादल पटेल, आर्यन यादव, सृष्टि यादव एवं आदित्य रंजन और महामंत्री पद पर प्रिंस कुमार चौरसिया, सुंदरी, समीक्षा कुमारी एवं श्रेया पांडेय तथा पुस्तकालय मंत्री पद पर अनामिका पांडेय व अदिति वर्मा ने नामाकन करके अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

शनिवार को सुबह दस बजे तक नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी योग्य प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि समस्त प्रत्याशियों के पांच मिनट का चुनावी घोषणा पत्र (योग्यता भाषण) के वीडियो क्लिप विश्वविद्यालय द्वारा ही रिकार्डिंग कर उसे समस्त संचारी माध्यमों से विद्यार्थियों के मध्य साझा किया गया। छात्र संसद के प्रत्याशियों ने अपने योग्यता भाषण में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ पठन-पाठन हेतु उत्तम व्यवस्था के लिए संसाधनों की उपयोगिता पर बल देते हुए अपना एजेंडा पेश किया। इसके बाद शाम छह बजे से ऑनलाइन मतदान शुरू हुआ जो रात दस बजे तक चला। मतदान में भाग लेने के लिए पंजीकृत मतदाताओं को उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी के जरिये लिंक मिला जिसके जरिये लॉगिन कर उन्होंने अलग अलग पदों पर अपनी पसंद के प्रत्याशियों को वोट दिया। चुनाव परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त सृजनात्मक क्षमताओं के विकास के साथ शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन एवं परिसर संस्कृति में छात्रों की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए पारंपरिक छात्रसंघ की बजाय छात्र संसद की अवधारणा विकसित की गई है। यह छात्र संसद चुनाव विशुद्ध योग्यतम छात्र को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति चैतन्य करने का है।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. वाजपेयी ने छात्र संसद के चुनाव और इस निमित्त स्वनिर्मित सॉफ्टवेयर के प्रयोग के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।

*सत्य और जीवन के रहस्यों को समझाती है श्रीमद्भागवत कथा: सीएम योगी आदित्यनाथ*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सत्य और जीवन के रहस्यों को समझाने वाली कथा है। यह सफलता के चरम उत्कर्ष और जीवन के परम सत्य तक पहुंचने की कथा है। हमारे जीवन की दैनिक, पारिवारिक, समाजिक और व्यावहारिक घटनाएं श्रीमद्भागवत कथा के इर्दगिर्द घूमती दिखाई देती हैं।

सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार अपराह्न श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में व्यासपीठ का पूजन करने के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण मोक्ष ग्रंथ है। मोक्ष का अर्थ केवल जीवन से मुक्ति तक सीमित नहीं है। मोक्षदायी भागवत कथा का अर्थ व्यक्ति जिस क्षेत्र में हो, उसमें पारंगत होने, उसके रहस्यों को जानने और सफलता के चरम पहुंचने की कथा से है।

सीएम योगी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा और भगवान श्रीराम की लीला से जुड़ी कथाएं सनातन जनमानस में अत्यंत लोकप्रिय हैं। सनातन धर्म के इन दो देवों (श्रीराम और श्रीकृष्ण) ने जनमानस को जितना प्रभावित किया है, उतना व्यापक दृष्टांत पूरी दुनिया में कहीं और नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में जब हर व्यक्ति व्यस्त है, उन स्थितियों में भी श्रद्धालुओं का सप्ताहभर घंटों कथा श्रवण से जुड़ने की परंपरा है। श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा अपने अतीत व विरासत को झांकने अवसर भी प्रदान करती है।

श्रीमद्भागवत कथा सनातन धर्मावलंबियों के लिए प्रेरणास्रोत-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाभारत के भीषण संघर्ष में हर प्रकार की व्यापक हानि उन्हीं वेद व्यास जी के सामने हुई जिनके आशीर्वाद से वंश परंपरा आगे बढ़ी। सोचा जा सकता है कि वेद व्यास जी के लिए महाभारत का समय कैसा रहा होगा। वेद व्यास जी ने मनःशांति के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण की रचना की। वेद व्यास जी द्वारा 5200 वर्ष पूर्व रचित श्रीमद्भागवत महापुराण निरंतर सनातन धर्मावलंबियों के जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हुए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विचारणीय है कि कितने मत, मजहब और सम्प्रदाय का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना होगा? पर, श्रीमद्भागवत कथा पांच हजार वर्ष पूर्व से मानवीय सभ्यता, आध्यात्मिक उन्नयन और भौतिक विकास के उत्कर्ष का रहस्योद्घाटन करती है।

अचानक नहीं प्राप्त हो सकता मोक्ष-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोक्ष अचानक नहीं प्राप्त हो सकता। इसके लिए धर्म का आचरण करते हुए नैतिक माध्यम से अर्थोपार्जन करना होगा। इस मार्ग पर चलकर कामनाओं की सिद्धि होने पर मोक्ष प्राप्ति में भी सफलता मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मोक्ष प्राप्ति के इसी रहस्य को समझाती है। श्रीमद्भागवत महापुराण में लीला भगवान श्रीकृष्ण की है लेकिन शब्दावली वेद व्यास जी की है जो जीवन के रहस्यों का उद्घाटन, सनातन मूल्यों और उत्कर्ष से जुड़ी है।

धर्म केवल उपासना विधि नहीं-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सनातन में यह अक्षुण्ण मान्यता है कि धर्म केवल उपासना विधि नहीं है। पूजा पद्धति, धर्म का एक हिस्सा हो सकता है लेकिन सम्पूर्ण धर्म नहीं हो सकती। इसीलिए सच्चा हिंदू किसी एक पूजा पद्धति पर लकीर का फकीर नहीं रहा है। सीएम ने कहा कि जिस धर्म (सनातन) में इतनी व्यापकता हो, जीवन के उतार-चढ़ाव को समभाव से वही देख सकता है। किसी भी उतार-चढ़ाव में सनातन की व्यापकता बनी रही है।

मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान व्यासपीठ पर विराजमान कथा व्यास, श्रीराम मंदिर गुरुधाम काशी से पधारे जगद्गुरु अनंतानंद द्वाराचार्य काशीपीठाधीश्वर स्वामी डॉ. रामकमल दास वेदांती जी ने कराया। कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक सुनाई जाएगी। इसका विराम 20 सितंबर को होगा।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निकली श्रीमद्भागवत महापुराण की पोथी शोभायात्रा

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ से पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मुख्य मंदिर से कथा स्थल तक बैंडबाजे, शंख ध्वनि की गूंज तथा वेदपाठी विद्यार्थियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महापुराण की पोथी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अखंड ज्योति स्थापित की। पोथी प्रतिष्ठा और कथा व्यास के विराजमान होने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य यजमान ने व्यासपीठ की पूजा की।

इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महंत सुरेश दास, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, बड़े भक्तमाल अयोध्या के महंत अवधेश दास, सुदामा कुटी वृंदावन के महंत सुतीक्ष्ण दास, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, पंचानन पुरी, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल समेत यजमानगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

*अवैध संबंध के शक में पत्नी की निर्मम हत्या, हथौड़े से सिर कूंचा, फिर खुद फोन कर दी पुलिस को दी सूचना*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के कोटियां कोलाहल गांव के निवासी नकुल गुप्ता ने अपनी पत्नी सोनी का सिर हथौड़े से कूंच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। क्रोध में आकर इस घटना को अंजाम देने की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नकुल अपनी पत्नी सोनी पर किसी अन्य के साथ अवैध शारीरिक संबंध होने का शक किया करता था। जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच प्रायः रोज ही विवाद होता रहता था‌‌।

हमेशा की तरह शुक्रवार को देर रात इसी शक को लेकर दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। क्रोध में आग बबूला हुए नकुल गुप्ता ने हथौड़ा उठा कर पत्नी का सिर कूंच कर लहुलुहान कर दिया। हथौड़े का प्रहार इतना घातक था कि मौके पर ही उसकी पत्नी सोनी की मौत हो गई। नकुल गुप्ता ने खुद ही 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया, साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है।

बता दें कि मृतका सोनी और नकुल का एक 6 वर्ष का पुत्र है। इस ओपन एण्ड शट केस की इलाके में हर जुबान पर चर्चा है। बेलघाट क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच शक के इतने बड़े मसले को बड़े बुजुर्गो के साथ बैठ कर आसानी से सुलझाया जा सकता था, लोगों ने 6 वर्षीय मासूम बेटे की परवरिश को लेकर चिंता जताई।

घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी देते हुए एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित युवक को आला कत्ल के साथ हिरासत में ले लिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*एल.पी. एम पब्लिक स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया हिन्दी दिवस*

गोरखपुर- उपनगर गोला तहसील चौराहा समीप स्थित लक्ष्मी प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मातृभाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अमरनाथ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर व कार्यक्रम संचालन दुर्गेश धर दुबे ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रस्तुति कविता, संभाषण, लघु नाटिका तथा कवि सम्मेलन के द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

विद्यालय के छात्र अनुज पाण्डेय हिन्दी भाषा के महत्व पर उत्कृष्ट कविता सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। जूनियर वर्ग के बालिकाओं द्वारा लघु नाटिका सबके आकर्षण का केन्द्र रही। हिन्दी भाषा शिक्षक दुर्गेश धर दुबे छात्र छात्राओं को सम्बंधित करते हुए कहा कि हिन्दी भारत माँ के माथे की बिन्दी, जिससे उनकी शोभा बढ़ती है।

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अमरनाथ वर्मा अपने सम्बोधन में कहा हिन्दी हमारी मातृभाषा है हमे सम्मान करना चाहिए अन्य विषयों के साथ हिन्दी भाषा का भी अध्ययन करे. विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता वर्मा व रेवरेण्ट डीके सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा के प्रयोग में झिझके नहीं हिन्दी आत्म गौरव की भाव भाषा है। इस अवसर पर हिंदी शिक्षक वी के राय विवेक दुबे कमलेश सिंह सत्येन्द्र मौर्य बविता शर्मा के साथ विद्यालय समन्वयक मनीष यादव सहसमन्वयक अनूप सिंह तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

*अनाथ बच्चों को निजी विद्यालय ने मिलेगी मुफ्त की शिक्षा*

गोरखपुर- गोला भडसडा स्थित के आर मेमोरियल स्कूल ने अनाथ बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद विद्यालय प्रबंधक बागेश्वरी राय ने अपने निजी स्कूल में बच्चों की दाखिला कर मुफ्त शिक्षा की जिम्मेदारी उठाया. इसके बाद उन्हें विद्यालय की सुविधा प्रदान की गई.

बता दे, गोला थाना क्षेत्र ग्राम सभा बाढा बुजुर्ग गांव निवासी 35 बर्षीय विनय पांडेय उर्फ दीपक पांडेय की गोला पुलिस हिरासत में बीते 6 माह पूर्व मार्च में मौत हो गयी थी. जिसके बाद अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी के आर मेमोरियल विद्यालय परिवार ने ली थी. गुरुवार को उन बच्चों की विद्यालय में दाखिल कर अनाथ बच्चों की मुक्त शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल आगे हाथ बढ़ाया है.इस दौरान प्रबंधक ने बताया कि बच्चों की पूरी शिक्षा मुक्त प्रदान की जाएगी. विद्यार्थी अगर होनहार होगा तो उसे आगे भी यह संस्था मदद को तत्पर रहेगी.

मौत के बाद ग्राम प्रधान धौरहरा ने की थी आर्थिक मदद

गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधान धौरहरा व समाजसेवी रामेश्वर दुबे ने पुलिस हिरासत में विनय पांडे की मौत के चार दिन बाद घर पहुंच कर उनके परिवार परवरिश के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी। पिछले 6 माह पूर्व बच्चों के पिता का सिर से साया उठने के बाद ग्राम प्रधान की इस पहल की समाज बंधुओ ने सराहना की थी.

ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे ने कहा कि उन बच्चों की मदद के लिए यह हाथ आज भी आगे हैं. पिता तो नहीं लौटा सकते, लेकिन एक पिता की साया बनकर खड़े रहेंगे.