पटना के सुल्तान पैलेस को हेरिटेज होटल के रुप मे किया जायेगा विकसित, राजधानी में बनेगे तीन नये फाइव स्टार होटल
डेस्क : राजधानी पटना स्थित सुल्तान पैलेस हेरिटेज होटल के रूप में विकसित होगा। सुल्तान पैलेस की वर्तमान संरचना को ही विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी में तीन नए पांच सितारा होटल का निर्माण का होगा। बीते मंगलवार को हुई राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है।
पटना के बांकीपुर बस स्टैंड, होटल पाटलिपुत्र अशोक एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा। जन-निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत होटल बनेंगे।तीनों जगह पर होटल विकसित करने के लिए अब निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तीनों जगह पर पहले भी होटल निर्माण का निर्णय लिया जा चुका है।
पाटलिपुत्र अशोक होटल और बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर स्थित वर्तमान संरचना को तोड़ा जाएगा। लीज अवधि पहली बार तय की गई है। यह अवधि 60 वर्ष की होगी। इसका विस्तार 30 वर्षों के लिए होगा। होटल के साथ रिटेल बाजार के लिए जगह होगी। यानी इन होटलों के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूखंडों का मिश्रित उपयोग होगा। इसका हॉस्पिटैलिटी एवं रिटेल बाजार (मॉल) के लिए उपयोग होगा।
Sep 11 2024, 09:24