बिहार कैडर के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने मुख्यालय में दिया योगदान, डीजीपी ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दिए यह सुझाव*
डेस्क : बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2021-22 बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने एनपीए, हैदराबाद में दूसरे चरण की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया है। उन्हें छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पटना हाईकोर्ट के साथ संबद्ध किया गया है।
वहीं पुलिस मुख्यालय में योगदान देने के बाद इन प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज से शिष्टाचार मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान डीजीपी ने इन अफसरों को सुझाव दिया की स्पीडी ट्रायल से अपराधियों को त्वरित सजा दिलाएं। सोमवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र सिंह गंगवार एवं पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) विनय कुमार भी मौजूद थे।
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में मोहिबुल्लाह अंसारी, कोटा किरण कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अतुलेश झा, अभिनव, सुश्री दिव्यांजली जायसवाल एवं शिवम धाकड़ शामिल थे। डीजीपी आलोक राज ने इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बिहार कैडर के प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों में शैलेन्द्र सिंह एवं अतुलेश झा मूल रूप से उत्तर प्रदेश, कोटा किरण कुमार तेलंगाना, सुश्री दिव्यांजली जायसवाल छत्तीसगढ़, शिवम धाकड़ मप्र, सुश्री भावरे दीक्षा अरुण महाराष्ट्र की एवं मोहिबुल्लाह अंसारी तथा अभिनव बिहार के हैं।
Sep 10 2024, 17:57